Jammu-Kashmir:फिर से कश्मीरी पंडितों की आस्था पर चोट,भार्गशिका मंदिर में तोड़फोड़,पवित्र चिन्ह को लगाई आग
भार्गशिका भवानी(Bhargshika temple)का मंदिर कश्मीर घाटी के अनंतनाग जिले में मट्टन पहाड़ पर है। यह कश्मीरी पंडितों की आस्था का केंद्र है।
Jammu-Kashmir-Devi-Bhargshika-Temple-vandalised-in-Anantnag
श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर(Jammu Kashmir)में कश्मीरी पंडितों की आस्था पर फिर से चोट पहुंचाई गई है।
शनिवार को कश्मीर के अनंतनाग क्षेत्र में देवी भार्गशिका(Devi Bhargshika)मंदिर में तोड़फोड़ की(Devi-Bhargshika-Temple-vandalised-in-Anantnag)गई है।
आतंकियों ने न केवल मंदिर की मूर्तियों को नष्ट किया है बल्कि देवी भार्गशिका (Devi Bhargshika) के पवित्र प्रतीक चिह्न को भी जला दिया है।
पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि आतंकियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच के लिए SIT(SIT probe) का गठन किया गया है।
भार्गशिका भवानी(Bhargshika temple)का मंदिर कश्मीर घाटी के अनंतनाग जिले में मट्टन पहाड़ पर है। यह कश्मीरी पंडितों की आस्था का केंद्र है।
देवी भार्गशिका (Devi Bhargshika)मंदिर पर ऐसे समय में हमला किया गया है, जब सरकार घाटी में पंडितों की वापसी की कोशिश में जुटी है और संघ प्रमुख मोहन भागवत(Mohan Bhagwat) जम्मू-कश्मीर के दौरे पर है।
आतंकियों ने न केवल भार्गशिखा भगवती माता मंदिर में तोड़फोड़ और आगजनी की है बल्कि आग लगाकर मंदिर की सजावट को भी नुकसान पहुंचाया(Jammu-Kashmir-Devi-Bhargshika-Temple-vandalised-in-Anantnag)गया है।
Jammu & Kashmir: 92 वर्षीय हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी का निधन,हैदरपुरा में सुपुर्द-ए-खाक
घटना की सूचना के बाद वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर के बाहर पुलिस की तैनाती कर दी गई है।
मंदिर की सजावट कुछ दिन पहले ही की गई थी। देवी भार्गशिखा का प्रतीक चिह्न भी बनाया गया था।
बीती रात आतंकियों ने इस मंदिर में कुल देवी की प्रतिमा को तोड़ दी और उसे जलाने की कोशिश की।
मंदिर की सजावट को भी नष्ट कर दिया(Jammu-Kashmir-Devi-Bhargshika-Temple-vandalised-in-Anantnag) गया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, ”विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि मट्टन पहाड़ पर भार्गशिखा भवानी मंदिर को कुछ उपद्रवियों ने अपवित्र किया है।
केस दर्ज किया गया है और जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है।”
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
अनंतनाग के डीसीपी पीयूष सिंगला ने कहा कि दोषियों को सजा दी जाएगी और किसी को सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
उन्होंने कहा, ”इस तरह के कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को कानून के संबंधित धाराओं के तहत सजा दी जाएगी।”
Jammu-Kashmir-Devi-Bhargshika-Temple-vandalised-in-Anantnag
JK: उरी में LoC पर बड़ी आतंकी घुसपैठ की कोशिश,सेना का ऑपरेशन 30 घंटे से जारी
महबूबा मुफ्ती ने घटना पर अफसोस जताया
कश्मीर (Kashmir) में श्री माता भार्गशिका मंदिर (Shri Mata Bhargshika Temple) में तोड़फोड़ की घटना पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने अफसोस व्यक्त किया है।
महबूबा ने ट्वीट कर कहा, ‘मट्टन के माता मंदिर में तोड़फोड़ की घटना से दुखी और परेशान हूं। यह समय है कि हम अपने कश्मीरी पंडित भाईयों को फिर से सुरक्षा का अहसास दिलाएं।
अनंतनाग के एसएसपी और डीसी से आग्रह है कि इस मामले में अविलंब कार्रवाई करें।’
उमर अब्दुल्ला ने मंदिर पर हमले की कड़ी निंदा की
Jammu-Kashmir-Devi-Bhargshika-Temple-vandalised-in-Anantnag