सत्येंद्र जैन-मनीष सिसोदिया का इस्तीफा, केजरीवाल ने किया मंजूर
मनीष सिसोदिया के पास 18 विभाग थे, वही सत्येंद्र जैन के सभी 7 विभाग भी सिसोदिया के पास थे.
kejriwal-accepted satyendra-jain manish-sisodia-resignation
नयी दिल्ली (समयधारा) : सत्येंद्र जैन-मनीष सिसोदिया का इस्तीफा, केजरीवाल ने किया मंजूर l
मनीष सिसोदिया इस समय सीबीआई की हिरासत में है वही सत्येंद्र जैन भी पिछले कई महीनो से जेल में है l
सत्येंद्र जैन के पास 7 विभाग थे जो उनके जेल जाने के बाद उनके सारे विभाग मनीष सिसोदिया को दे दिए गए थेl
वही कल गिरफ्तारी से पहले मनीष सिसोदिया के पास 18 विभाग थे l अब इनके इस्तीफे के बाद जल्द ही मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल होगा l
मनीष सिसोदिया के विभाग दो मंत्रियों में यानी कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को सौंपे गए l
सूत्रों के अनुसार फिलहाल कोई नए मंत्री नहीं बनायें जायेंगे l
मनीष सिसोदिया तो दिल्ली के उपमुख्यमंत्री अभी है पर उनके इस्तीफे के बाद अब संपूर्ण मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा l
मनीष सिसोदिया को लगा डबल झटका, सुप्रीमकोर्ट ने दखल देने से किया इंकार
इससे पहले,
सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था l
जहाँ कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की पुलिस रिमांड दी l जिसके खिलाफ मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी थी l
सुप्रीम कोर्ट से मनीष सिसोदिया को डबल झटका लगा है l kejriwal-accepted satyendra-jain manish-sisodia-resignation
सुप्रीमकोर्ट ने जमानत देने से इंकार कर दिया, ट्रायल कोर्ट ने भी जल्द सुनवाई की अपील को ख़ारिज किया l
दिल्ली आबकारी घोटाला केस (Delhi Excise Scam Case) में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है l
सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी घोटाला केस में दखल देने से इनकार कर दिया है. इस केस में सिसोदिया 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर हैं l
उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका लगाई थी l
इससे पहले,
नई दिल्ली:दिल्ली के शिक्षामंत्री(Delhi-education-minister-Manish-Sisodia) और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कथित शराब नीति घोटाले में सीबीआई(CBI) ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
kejriwal-accepted satyendra-jain manish-sisodia-resignation
जिसके चलते उन्हें पूरी रात सीबीआई हेडक्वार्टर मेंं बीतानी पड़ेगी।अब आज,सोमवार,27 फरवरी को मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Manish Sisodia arrested after he gave evasive replies, did not cooperate investigation: CBI
Read @ANI Story | https://t.co/7NVWBMpx3f#ManishSisodia #CBI #ManishSisodiaArrested pic.twitter.com/2CQfNZyU0h
— ANI Digital (@ani_digital) February 26, 2023
मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia)की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी और विपक्ष ने मोदी सरकार(Modi Govt)पर सरकारी तंत्रों के दुरुपयोग और झूठे केस लगाकर विपक्ष की आवाज को दबाने के आरोप लगाएं है।
दरअसल,दिल्ली में नई शराब नीति(New Liquor Policy) को लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के केस में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई(CBI)मुख्यालय पूछताछ के लिए रविवार को बुलाया गया और पूछताछ के बाद सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर(CBI arrested Manish Sisodia)लिया।
CBI ने मनीष सिसोदिया को यह कहते हुए जवाब दिया कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे और संतोषजनक जवाब नहीं दे सकें।
kejriwal-accepted satyendra-jain manish-sisodia-resignation