breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीतिराज्यों की खबरें
Trending

दिल्ली चुनाव : आप की बंपर जीत,अच्छे बीतेंगे 5 साल-लगे रहेंगे केजरीवाल

सिसोदिया,आतिशी,केजरीवाल,सत्येंद जैन,सोरभ भारद्वाज आदि लोगों की बड़ी जीत

live delhi result : aap leading with 62 seats delhi me fir kejriwal
नईं दिल्ली, (समयधारा) : दिल्ली में एक बार फिर केजरीवाल सरकार बनने वाली है l 
दिल्लीवासियों ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत दिया है l
आम आदमी पार्टी ने 62 जगहों पर निर्णायक बढ़त ले ली है l वही बीजेपी 8 सीटों पर सिमट गयी l
कांग्रेस का एक बार फिर खाता  नहीं खुला l वही निर्दलियों का भी नामोनिशान नहीं रहा l 
इससे पहले, दिल्ली में आप की जीत थोड़ी फीकी हो गई थी क्योंकि मनीष सिसोदिया तब पीछे चल रहे थे l हालांकि मतगणना की शुरुआत से ही आप ने जीत हासिल कर ली थी।
दिन में थोड़ी देर के लिए लगा था कि आप और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है लेकिन दोपहर 1 बजे के बाद स्पष्ट हो गया कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार बंपर वोटों के साथ वापसी कर गई है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व आप के दिग्गज नेता मनीष सिसोदिया अपनी सीट पटपड़गंज से जीत गए है। 
पहले वे बीजेपी के रविंदर सिंह नेगी से करीब 1288 वोटों से पीछे चल रहे थे , लेकिन 13वें राउड की मतगणना के बाद मनीष सिसोदिया ने 59,589 वोटों के साथ पटपड़गंज विधानसभा जीत ली।
उनके प्रतिद्वंदी भाजपा के रविंद्र सिंह नेगी को 57516 वोट मिले हैं और कांग्रेस के उम्मीदवार को 2332 वोट मिले और वे तीसरे स्थान पर है।
वहीं शिक्षा मॉडल को लाने वाली आतिशी भी कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से जीत गई। पहले वे भी पीछे चल रही थी।
भाजपा उम्मीदवार रविंद्र सिंह नेगी ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कड़ी टक्कर दी लेकिन अंतत: दिल्ली में शिक्षा का उत्तम मॉडल लाने के काम पर मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज सीट पर जीत दर्ज कर ही ली।
लोकसभा चुनाव 2019 में आतिशी ने दिल्ली से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, और वह क्रिकेटर गौतम गंभीर से हार गयी थी l लेकिन इस बार कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से उन्होंने बड़ी जीत हासिल कर ली।
इससे पहले, 12 बजे के आस-पास दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने रुझानों में महत्वपूर्ण व बड़ी बढ़त बना ली है l
आप 58 सीटों पर आगे चल रही है वही बीजेपी 12 सीटों पर आगे चल रही है l
इस चुनाव में कांग्रेस की सबसे बुरी गत हुई है l इस समय कांग्रेस को गंभीर आत्ममंथन की जरुरत है l
इस समय कम से कम 20 से 25 सीटों पर काटें की टक्कर चल रही है l उनपर स्पष्ट रुझान या नतीजे अंत तक होगीl 
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस पर झाड़ू लगा दिया है। न कमल न पंजा सभी हो गए पस्त l
केजरीवाल ने एक बार फिर बता दिया कि अगर आप विकास करेंगे तो जनता आपको दोबारा सत्ता में ले आएगी l 
live delhi result : aap leading with 62 seats delhi me fir kejriwal
कुल पड़े मतों का 50 परसेंट से ज्यादा हिस्सा हासिल कर केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली का ताज पहनेंगे।
ताजा रुझानों के मुताबिक आम आदमी पार्टी (आप) 50 से 58 सीटें जीतने की ओर बढ़ रही है। दिल्ली के दंगल ने कई राजनैतिक संदेश दिए हैं।
राजस्थान, मध्य प्रदेश , पंजाब के बाद दिल्ली ने साबित किया है कि विधानसभा चुनाव में जनता स्थानीय मुद्दों को तरजीह देती है।
शाहीनबाग का मुद्दा भले ही गले नहीं उतरा हो लेकिन बीजेपी ने अपनी स्थिति मजबूत ज़रूर की है।
अभी तक आयें रुझानों में आप ने बहुमत का आकड़ा पार कर लिया है l
वह लगभग 45 सीटों पर आगे चल रही है, वही बीजेपी जिसने जीत का दावा किया था,
वह सिर्फ 15 सीटों पर आगे चल रही है, वही कांग्रेस कही भी नजर नहीं आ रही है l    
इससे पहले,  सबसे पहले  शुरूआती रुझानों में आम आदमी पार्टी ने बढ़त बना ली है l वह लगभग 20 सीटों पर आगे चल रही है l
वही बीजेपी भी 10 सीटों पर आगे चल रही है l यह रुझान शुरूआती 10 मिनट के है l
खबर लिखे जाने तक सिर्फ 30 जगहों के रुझान मिले है l 
हालांकि यह सिर्फ शुरूआती रुझान है l पर इन रुझानों से दिल्ली कीजनता का रुख पता चलता है l
पहले 10 मिनट  के रुझानों में आम आदमी पार्टी ने बढ़त बना ली है l 
live delhi result : aap leading with 62 seats delhi me fir kejriwal
गौरतलब है की इलेक्शन कमीशन ने दिल्ली में चुनाव के मत प्रतिशत लगभग 24 घंटों के बाद बाताएं थे l
उन्होंने इसकी वजह मतदान में देरी की बतायी थी l जिसे लेकर आम आदमी पार्टी ने बहुत हो हल्ला मचाया था l
उन्होंने EVM को लेकर भी कई सारे सवाल उठायें थे l
अगर बात करें EXIT POLL की तो आप को एक बार फिर प्रचंड बहुमत मिलते हुए दिखाया गया है l
पर बीजेपी ने दावा किया है की दिल्ली में उसे 48 सीटें मिलने जा रही है l अब बीजेपी के इन दावों से सभी राजनीतिक विश्लेषक हैरान है l
क्योंकि किसी भी एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत मिलते हुए नहीं दिखाया गया है l
live delhi result : aap leading with 62 seats delhi me fir kejriwal
इससे पहले,
नई दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है l
लगभग सभी एग्जिट पोल में 50 सीटों के साथ आम आदमी पार्टी की फिर सत्ता में वापसी दिखाई जा रही है l
वही  बीजेपी को 3 सीटों से 17 सीटों कुल 14 सीटों का फायदा मिल रहा है पर वह सत्ता से काफी दूर है l
कांग्रेस का खाता इस बार खुल सकता है, वह 3 सीटों पर चुनाव जीत सकती है l 
चलियें अब बताते है, लगभग सभी एग्जिट पोल ने किस पार्टी को कितनी सीट दी है l
वही अंत में पोल ऑफ़ पोल में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेगी वह भी हम बताएँगे l 
AajTak
आप : 59-68
बीजेपी : 02-11
कांग्रेस : 00
live delhi result : aap leading with 62 seats delhi me fir kejriwal
Sudarshan News  
आप : 41-45
बीजेपी : 24-28
कांग्रेस : 1-2
Times Now-Ipsos
आप : 47
बीजेपी : 23
कांग्रेस : 00
ABP News-C Voter
आप : 49-63
बीजेपी : 5-19
कांग्रेस : 0-4
TV9 Bharatvarsh – Cicero
आप : 54
बीजेपी : 15
कांग्रेस : 01
Republic TV- Jan Ki Baat
आप : 48-61 
बीजेपी : 9-21
कांग्रेस : 0-1
live delhi result : aap leading with 62 seats delhi me fir kejriwal
India News-Neta
आप : 53-57
बीजेपी : 11-17
कांग्रेस : 0-2
पोल ऑफ एक्ज़िट पोल्स में आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत हासिल होते हुए दिख रहा है l 
आप : 52
बीजेपी : 17
कांग्रेस : 01
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के लिए मतदान अब खत्म हो चुके हैं l
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को हुए मतदान में शाम छह बजे तक 54.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया हैl
दिल्ली में मुकाबला मुख्य रूप से सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच माना जा रहा है l 
live delhi result : aap leading with 62 seats delhi me fir kejriwal
साल 2015 में जबरदस्त जीत हासिल करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री बने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एक और कार्यकाल हासिल करने की कोशिश में हैंl
आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी ने 2015 के विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में कुल 70 में 67 सीटों पर जीत हासिल की थी,
और शेष तीन सीटें BJP के खाते में गई थीं. उस समय दिल्ली इलेक्शन में कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई थी,
जबकि वर्ष 1998 से 2013 तक कांग्रेस लगातार 15 साल दिल्ली की सत्ता में रह चुकी थी l
साल 2015 के विधानसभा चुनाव (Delhi Polls) में आम आदमी पार्टी (AAP) को 54.3 प्रतिशत वोट मिले थे l
BJP 32.3 प्रतिशत वोट पाकर दूसरे स्थान पर रही थी l 
live delhi result : aap leading with 62 seats delhi me fir kejriwal

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button