![Maharashtra Passengers Jumped Off Pushpak Express After Rumor Of Fire Karnataka Express Crushed These Passengers](/wp-content/uploads/2025/01/Maharashtra-Passengers-Jumped-Off-Pushpak-Express-After-Rumor-Of-Fire-Karnataka-Express-Crushed-These-Passengers.jpg)
Maharashtra Passengers Jumped Off Pushpak Express After Rumor Of Fire Karnataka Express Crushed These Passengers
महाराष्ट्र (समयधारा) : ब्रेकिंग न्यूज़ (#BreakingNews)- पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह, कई यात्री कूदें-12 लोग मरे, 7 से 8 लोग घायलl
महाराष्ट्र में एक भीषण ट्रेन हादसा हो गया l इस बार न ट्रेन में कोई आग लगी न कुछ और हुआ l सिर्फ आग की अफवाह उडी और एक नहीं दो नहीं कई मौत हो गयी l
महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई l
अफवाह के बाद ट्रेन में सवार यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे l इसी बीच सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई लोगों को रौंद दिया l हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 8-10 लोग घायल हो गए l
हादसे के बाद गांव के लोगों ने घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया है. साथ स्थानीय थाने के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं l
स्थानीय जनप्रतिनिधि राहत-बचाव कार्य में लगे हुए हैं l यहां के लोगों ने निजी वाहन से घायलों को अस्पताल पहुंचाया है l
Maharashtra Passengers Jumped Off Pushpak Express After Rumor Of Fire Karnataka Express Crushed These Passengers
बताया जा रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस परांडा रेलवे स्टेशन के पास आ रही थी l
तभी ट्रेन के मोटरमैन ने ब्रेक लगाया तो पहियों से चिंगारियां निकलने लगी l
इसी दौरान यात्रियों में अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है और डरे सहमे लोगों ने कोच से कूदना शुरू कर दिया l
कुछ लोगों के मारे जाने की आशंका
रेलवे अधिकारी के अनुसार महाराष्ट्र के जलगांव जिले में ट्रेन की चपेट में आने के बाद कुछ लोगों के मारे जाने की आशंका है l
जलगांव जिले में चेन खींचकर पटरियों पर उतरे एक ट्रेन के यात्रियों को दूसरी ट्रेन ने रौंदा है l
जिला प्रशासन और रेलवे की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है l
Maharashtra Passengers Jumped Off Pushpak Express After Rumor Of Fire Karnataka Express Crushed These Passengers
डीएम आयुष ने कहा का कि आपदा बचाव टीम को भेज दिया गया है l स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं l एंबुलेंस को भेजा गया हैl
साथ ही 3 अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया है, अंधेरा होने के कारण राहत बचाव कार्य में समस्या आ रही है l
(इनपुट एजेंसी और सोशल मीडिया से भी )