आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे में 13 लोगों की मौत घायलों की संख्या 50 के पार
Andhra Pradesh Train Accident - 18 ट्रेनें रद्द और 22 ट्रेनों का मार्ग बदला

Andhra Pradesh Train Accident Updates 13 People Died 50 Injured
आंध्र प्रदेश/ नयी दिल्ली (समयधारा) : आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसा (Andhra Pradesh Train Accident )
विजयनगरम जिले में हुए रेल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है, जबकि 50 लोग घायल हुए हैं।
यह हादसा हावड़ा-चेन्नई लाइन पर रविवार को हुआ।
पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीआर) के अधिकारियों का कहना है कि रविवार शाम सात बजे के आसपास विशाखापत्तनम से लगभग 40 किलोमीटर दूर कांतकपल्ले में पलासा पैसेंजर ट्रेन ने रायगढ़ा पैसेंजर ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी।
नवंबर महीने में होगी छुट्टियों की बरसात, करवाचौथ-दिवाली सहित 15 दिन रहेंगे बैंक बंद
इससे पलासा पैसेंजर ट्रेन के पीछे के दो डिब्बे और रायगढ़ा पैसेंजर ट्रेन का लोको डिब्बा पटरी से उतर गया।
घटनास्थल पर बचाव कार्य तेज हो गया है। हालांकि, इस ट्रेन दुर्घटना के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
#WATCH | Andhra Pradesh train accident: Rescue operations continue in Vizianagaram district.
As per the data, 9 casualties are there and 29 people have been injured: Biswajit Sahu, CPRO, East Coast Railway. pic.twitter.com/vTT5808GhE
— ANI (@ANI) October 30, 2023
रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि कुल 18 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और 22 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है।
इसके अलावा विशाखापत्तनम से विजयनगरम और श्रीकाकुलम रोड के रास्ते भुवनेश्वर और हावड़ा जाने वाली ट्रेनों को अलग-अलग स्थानों पर रोक दिया गया।
Stock Market Live-बैंक के शेयरों में दबाव के चलते शेयर बाजार नीचे
रेलवे अधिकारियों ने घोषणा की कि विशाखापत्तनम के रास्ते हावड़ा और भुवनेश्वर से चलने वाली
- कोणार्क एक्सप्रेस (11020),
- फलकनुमा एक्सप्रेस (12703),
- टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (18189)
- हावड़ा-बैंगलोर दुरंतो एक्सप्रेस (12245) को डायवर्ट किया जाएगा। वही रायपुर-विशाखापत्तनम (08527) पैसेंजर रद्द कर दी गई है।
Andhra Pradesh Train Accident Updates 13 People Died 50 Injured
Highlights ICC WC INDvsENG – भारत ने ढोल-बाजें के साथ सेमीफाइनल में रखा कदम
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) बिस्वजीत साहू ने रविवार रात कहा था कि हादसे में कम से कम 9 लोग मारे गए हैं।
हालांकि, पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई।
विजयनगरम की कलेक्टर एस नागलक्ष्मी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, हादसे में कम से कम 50 लोग घायल हुए हैं।
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घायलों को विशाखापत्तनम और विजयनगरम के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बचाव और राहत कार्य जारी है।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने हादसे पर दुख जताते हुए अधिकारियों को राज्य के मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया।
Monday Motivation – त्याग के बिना कुछ भी पाना संभव नहीं
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, रेड्डी ने अन्य राज्यों के मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।
ईसीआर ने हादसे से जुड़ी जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन स्थापित की हैं।
Andhra Pradesh Train Accident Updates 13 People Died 50 Injured
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘सभी घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया गया है।
मुआवजा राशि का भुगतान शुरू हो गया है। दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये,
गंभीर रूप से घायल हुए लोगों के लिए दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों के लिए 50,000 रुपये की घोषणा की गई है।’
Kerla Blast – 1 व्यक्ति का सरेंडर, 50 घायल 1 की मौत, दिल्ली-मुंबई हाई अलर्ट पर