
mumbai barish ki khabre delhi ki barish mumbai barish ki bhavishyvani
नई दिल्ली/मुंबई (समयधारा) : देश भर में बारिश ने कहर बरपा रखा है l
राजधानी दिल्ली हो या देश की आर्थिक राजधानी मुंबई सभी और सिर्फ पानी-पानी नजर आ रहा है l
एक तरफ मुंबई में बारिश ने 31 लोगों की जान ले ली l वही राजधानी दिल्ली में भी बारिश से जल जमाव की स्थिति बन गयी है l
Mumbai Rain Updates : अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, 24 की मौत
Mumbai Rain Updates : अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, 24 की मौत
मुंबई बारिश (Mumbai Rain Update)
मुंबई में आज सुबह से ही बारिश जारी है l कई निचले इलाकों में अभी भी पानी जमा हुआ है l
दूसरी तरफ मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक मध्यम से भारी बारिश का अनुमान बताया गया है l
बारिश ने मुंबई में कहर बरपा दिया है l दो अलग-अलग हादसों में करीब 31 लोगों की जान ले ली है l
BREKAING-Mumbai Rain : भारी बारिश से चेंबूर-विक्रोली में कई मकान ढहे, 15 की मौत
mumbai barish ki khabre delhi ki barish mumbai barish ki bhavishyvani
वही कुर्ला, चेंबूर, हिंदमाता, सायन, मलाड, खार, सांताक्रूज सहित कई निचले इलाकों में अभी भी पानी जमा है l
उल्लेखनीय है कि शनिवार देर रात से जारी भारी बारिश से मुंबई बेहाल है।
देश की आर्थिक राजधानी की सड़कें पानी से लबालब बर गईं है।
जिससे भीषण जलभराव से यातायात और लोकल ट्रेन की सर्विस पर असर पड़ा है।
इस बीच सीएम ने कहा है कि सोमवार को पानी की आपूर्ति कम हो सकती है।
नवजोत सिंह सिद्धू : जानियें क्रिकेट की पीच से पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनने तक का सफ़र
मुंबई के भांडुप इलाके में वाटर प्यूरिफिकेशन कॉम्पलेक्स (water purification complex) में बाढ़ आ गई थी।
BMC ने मुंबईकरों को उबालकर पानी पीने के लिए कहा है।
mumbai barish ki khabre delhi ki barish mumbai barish ki bhavishyvani
मुंबई में भारी बारिश होने पर पानी को बाहर निकालने के लिए पंपिंग मशीन लगाई गई है।
Highlights 1st ODI : श्रीलंका को 7 विकेट से हरा भारत की विजयी शुरुआत
इस बीच रात बर हुई मूसलाधार बारिश से विहार लेक (झील) भी उफान पर आ गई है।
BMC ने बयान जारी कर कहा है कि इस झील की पानी भंडारण की क्षमता 27,698 मिलियन लीटर है।
जल की आपूर्ति करने वाली झीलों में यह सबसे छोटी झील है।
1859 में बनी इस झईल से हर दिन 90 मिलियन लीटर पानी की आपूर्ति होती है।
दिल्ली बारिश (Delhi Rain Update)
दिल्ली में आज सुबह भारी बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया है जिस वजह से लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है।
उत्तराखंड में मॉनसून पूरे शबाब पर है। लगातार हो रही बारिश के बाद जगह-जगह कल-कल करते हुए झरने गिर रहे हैं।
#Mumbai Rain : पहली बारिश में 100 करोड़ हुए गोल, कई इलाकों में पानी भरा
हरियाणा गुरुग्राम में आज सुबह भारी बारिश होने के बाद के कुछ हिस्सों में जलभराव का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग ने गुरुग्राम में आज दिन के समय गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है।
जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में आज सुबह-सुबह बारिश हुई। मौसम विभाग ने श्रीनगर के लिए आज मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है।