breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Highlights 1st ODI : श्रीलंका को 7 विकेट से हरा भारत की विजयी शुरुआत

शिखरधवन ने जीता अपनी कप्तानी में पहला वन डे इंटरनेशनल मैच, मैन ऑफ़ द मैच - पृथ्वी शॉ

highlights 1st odi slvsind : bharat ne srilanka ko 7 wicket se haraya

कोलोंबो/श्रीलंका (समयधारा) : भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा श्रीलंका दौरे की जीत के साथ शुरुआत की l 

भारत ने जीत के लिए जरुरी 263 रन मात्र 36.4 ओवर में ही बना लिए l मैन ऑफ़ द मैच रहे पृथ्वी शॉ l

यह दिन शिखर धवन के लिए भी ख़ास रहेगा l  शिखरधवन ने अपनी कप्तानी में पहला वन डे इंटरनेशनल मैच जीता है l 

श्रीलंका ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनायें l

श्रीलंका की और से दासुन शनाका (कप्तान) ने 39 तो चमिका करुणारत्ने ने 43 रन बनायें l 

चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर को 2-2 सफलता हाथ लगी l वही पंड्या ब्रदर्स को 1-1 सफलता हाथ लगी l 

जवाब में भारत ने 3 विकेट खोकर मात्र 36.4 ओवर में लक्ष्य को पा लिया l 

Live Score INDvsSL 1st ODI : श्रीलंका ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला

भारत की और से कप्तान शिखर धवन ने नाबाद 84 रन तो वही बर्थडे बॉय ईशान किशन ने 59 रन बनायें l

मैच के हीरो पृथ्वी शॉ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 43 रन का योगदान दिया l 

धनंजया डिसिल्वा ने 2 तो लक्षण संदाकन ने 1 विकेट लिया l 

इससे पहले,

Live Score INDvsSL 1st ODI : श्रीलंका ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का लिया फैसलाl

शिखर धवन की अगुवाई में भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की ODI सीरीज का आज पहला मैच कोलोंबो में खेला जा रहा है l

ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को वनडे इंटरनैशनल में डेब्यू कर रहे हैं। आज युवा विकेटकीपर ईशान किशन का जन्मदिन भी है। उन्हें इसका तोहफा मिला है।

वही श्रीलंका के दासुन शनाका पिछले चार वर्षों में टीम में 10वें कप्तान होंगे।

T20 World Cup 2021 : भारत-पाकिस्तान-न्यूजीलैंड आदि एक ग्रुप में

T20 World Cup 2021 : भारत-पाकिस्तान-न्यूजीलैंड आदि एक ग्रुप में

धनंजय डिसिल्वा और तेज गेंदबाज दुशमंत चमीरा को छोड़कर कोई भी ऐसा खिलाड़ी नजर नहीं आता है,

जो शिखर धवन की अगुआई वाली भारतीय टीम को कड़ी चुनौती दे सके।

highlights 1st odi slvsind : bharat ne srilanka ko 7 wicket se haraya

Breaking News : भारतीय टीम पर कोरोना का साया, एक खिलाड़ी संक्रमित, क्या अन्य खिलाडियों..?

इससे पहले,

भारत की टीम आज से श्रीलंका में वन डे सीरीज की शुरुआत करेगी l

भारतीय टीम में आधे से भी ज्यादा युवा खिलाड़ी है जिन्होंने अभी तक भारतीय टीम की और से कोई मैच नहीं खेला है l

वही टीम के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ के लिए भी यह एक चैलेंज होगा l

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड भले ही 91-56 का हो पर श्रीलंका की टीम को कम आंकना एक बड़ी गलती साबित हो सकती हैl

भारतीय टीम श्रीलंका की उस टीम के खिलाफ पसंदीदा शुरूआत करेगी जो अपने कुछ शीर्ष खिलाड़ियों के बिना खेलने जा रही है।

उनके तीन प्रमुख खिलाड़ियों – विकेटकीपर निरोशन डिकवेला, बल्लेबाज कुसल मेंडिस और दनुष्का गुणथिलाका को इंग्लैंड दौरे के दौरान जैव-सुरक्षित वातावरण का उल्लंघन करने के लिए अनुशासनात्मक आधार पर निलंबित कर दिया गया है।

highlights 1st odi slvsind : bharat ne srilanka ko 7 wicket se haraya

ऐसे में भारत के लिए जीत में कोई रोड़ा नहीं होना चाहिए पर कहते है न क्रिकेट में कुछ भी संभव है l

मोईनअली अगर क्रिकेटर नहीं होतें तो ISIS का हिस्सा होतें, तसलीमा नसरीन के बयान से छिड़ा विवाद

टीमें इस प्रकार हैं :

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा (उपकप्तान), अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोड भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रमा, असिथा फर्नांडो, कासुन रजिता, लाहिरु कुमारा, इसुरु उदाना।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस की मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से मौत

भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button