नवजोत सिंह सिद्धू : जानियें क्रिकेट की पीच से पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनने तक का सफ़र
आखिरकार सिद्धू ने राजनीति के टेस्ट मैच में अमरिंदर सिंह को पटखनी दे ही दी.
Navjot Singh Sidhu political career cricketer se punjab adhayksh banane tak ka safar
पंजाब (समयधारा) : आखिरकार सिद्धू ने राजनीति के टेस्ट मैच में अमरिंदर सिंह को पटखनी दे ही दी l
पंजाब कांग्रेस में करीब-करीब पिछले दो महीने से मचे जबरदस्त उठापठक के बाद रविवार को नवजोत सिंह सिद्धू प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बनने में कामयाब हो गए हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नवजोत सिंह सिद्धू को तत्काल प्रभाव से पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने करीब 30 मौजूदा विधायकों और मंत्रियों से मुलाकात की थी।
सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने के साथ-साथ चार कार्यकारी अध्यक्ष की भी नियुक्ति की गई है।
Highlights 1st ODI : श्रीलंका को 7 विकेट से हरा भारत की विजयी शुरुआत
एक तरह से यह पंजाब कांग्रेस में अमरिंदर सिंह के युग की समाप्ति की और इशारा है l
जहाँ तक सिद्धू की बात है तो उन्होंने एक बार तो अमरिंदर सिंह को क्लीन बोल्ड कर दिया l
नवजोत सिंह सिद्धू : जानियें क्रिकेट की पीच से पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनने तक का सफ़र l
सिद्धू ने अपनी राजनीति की शुरुआत 2004 में भारतीय जनता पार्टी के साथ की l
पर 2016 से उनके और बीजेपी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था l
Navjot Singh Sidhu political career cricketer se punjab adhayksh banane tak ka safar
उन्होंने Aawaaz-e-Punjab अपनी एक पार्टी भी बनायीं l पर 2017 में उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया l
कहा जाता है की पंजाब कांग्रेस में उन्हें सत्ता में काबिज होने के बाद उपमुख्यमंत्री देने की बात जोरों-शोरों से जारी थी l
पर कप्तान अमरिंदर सिंह ने उनकी हर चाल को नाकाम कर दिया l
और अंत में उन्होंने अंतिम गेंद पर सिक्स मारते हुए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष का पड़ अपने नाम कर लिया l
सिद्धू, जिन्होंने भाजपा का दामन 2017 के चुनाव से ठीक पहले छोड़ दिया था और कांग्रेस में शामिल हुए थे,
सत्ता में एक बड़े हिस्से (उप मुख्यमंत्री पद समेत) की भागीदारी के लिए लड़ रहे हैं,
लेकिन अमरिंदर सिंह ने उनकी हर चाल को अभी तक नाकाम किया था l
पिछले दिनों
राज्य की राजनीति में इस समय काफी उठापठक जारी है l
पंजाब कांग्रेस में जारी खीचतान व अमरिंदर-सिद्धू दोनों के कलह के बीच सिद्धू बने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष l
इसके अलावा संगत सिंह गिलजियां, सुखविंद्र सिंह डैनी, पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का वर्किंग अध्यक्ष बनाया गया है l
कुलजीत सिंह नागरा अभी सिक्कम, नागालैंड और त्रिपुरा के पार्टी प्रभारी थे, अब उन्हें इस जिम्मेदारी से भी मुक्त कर दिया गया है l
Navjot Singh Sidhu political career cricketer se punjab adhayksh banane tak ka safar
इससे पहले, सत्ताधारी कांग्रेस में हो रही कलह ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही l
एक समय लगता है की मामला अब सुलझ ही गया l पर दूसरें ही पल मामला और पेचीदा नजर आता है l
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कभी आलाकमान को चिठ्ठी लिखते है,
तो कभी उनकी सभी बात मानने की बात कह मामले को रफा दफा करने की कोशिश करते है l
खबर मिली है कि CM अमरिंदर सिंह कांग्रेस की उस योजना पर सहमत हो गए हैं,
जिसके तहत नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जा रहा है l
केजरीवाल का एलान-पंजाब में हर परिवार को 300 यूनिट तक बिजली फ्री,बकाया माफ
पर उसके बाद कांग्रेस के 10 विधायकों ने आलाकमान को अमरिंदर सिंह के समर्थन में चिट्ठी लिखी l
इस तरह से पंजाब कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है l
एक तरफ दिल्ली में पंजाब के सांसदों ने मीटिंग की l यह सांसद सिद्धू को अध्यक्ष बनाने के खिलाफ है l
वही दूसरी तरफ सिद्धू अपने समर्थकों के साथ पंजाब में डेरा डाले हुए है l
पंजाब विधानसभा चुनाव : सिद्धू के तीखे ट्वीट से कांग्रेस में मची खलबली
पंजाब विधानसभा चुनाव : सिद्धू के तीखे ट्वीट से कांग्रेस में मची खलबली
हालांकि, उन्होंने इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं l बता दें, कांग्रेस से पंजाब प्रभारी हरीश रावत शनिवार को कैप्टन अमरिंद्र सिंह से मिलने चंडीगढ़ गए थे,
Navjot Singh Sidhu political career cricketer se punjab adhayksh banane tak ka safar
इसके बाद ही मुख्यंत्री पार्टी के इस प्रस्ताव पर राजी हुई हैं l
पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी द्वारा लिए गए किसी भी फैसले को स्वीकार करने के लिए कैप्टन तैयार हो गए l