breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

मुंबई में अचानक कुदरत का कहर..! धुल भरी आंधी-बारिश, होर्डिंग गिरने से 15-25 लोग घायल

Breaking News - देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के तापमान में अचानक बदलाव देखा गया l धुल भरी आंधी ने मुंबई को अपनी चपेट में ले लिया

Mumbai Dust Storm-Rains-Huge Hoarding Falls 10-15 Injured Watch Video

मुंबई (mumbai) : Breaking News – देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के तापमान में अचानक बदलाव देखा गया l

धुल भरी आंधी ने मुंबई को अपनी चपेट में ले लिया l मुंबई के घाटकोपर इलाके में BPCL पेट्रोल पंप पर एक विशाल होर्डिंग गिर गया l

जिसके चलते कम से कम 10 से 15 लोगों को नजदीक के राजावाडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है l

सूत्रों के अनुसार लगभग 50 लोगों के होर्डिंग के नीचे दबे होने की आशंका है l 

वही खबर मिली है की पूरे मुंबई में धुल भरी आंधी सहित बारिश ने तांडव मचा रखा है l देखें उनके वीडियो (#Video) l 

Mumbai Dust Storm-Rains-Huge Hoarding Falls 10-15 Injured Watch Video

तेज हवा और आंधी से दिन में ही रात सा नजारा दिखने लगा l  हर तरफ अंधेरा छा गया l  तेज हवा के कारण चारों तरफ धूल का गुबार उड़ता दिखा l

तेज आंधी और बारिश के कारण मुंबई हवाईअड्डे पर विमानों के परिचालन पर भी असर पड़ा है l 

मुंबई हवाई अड्डे के अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि अगली सूचना तक विमानों का परिचालन पूरी तरह से निलंबित कर दिया गया है l

मौसम ने भी चेतावनी जारी की है कि अगले 3-4 घंटों के दौरान पालघर और ठाणे जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज़ हवाओं के साथ बिजली चमकने और मध्यम से तीव्र बारिश होने की संभावना है. बाहर निकलते समय सावधानी बरतें l 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button