Video:भारतीय रेलवे की 169वीं वर्षगांठ से एक दिन पहले मुंबई में रेल दुर्घटना,दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस के तीन डिब्बे बेपटरी,कोई घायल नहीं
यह घटना भारत में रेलवे की 169वीं वर्षगांठ से एक दिन पहले हुई है। भारत (और एशिया) में पहली यात्री ट्रेन 16 अप्रैल, 1853 को मुंबई और ठाणे के बीच चली थी।

Video-Mumbai-train-accident-Three-coaches-of-Dadar-Puducherry-Express-derail-at Matunga-station
मुंबई:भारतीय रेलवे की 169वीं वर्षगांठ(Indian Railway 169th Anniversary)से एक दिन पहले मुंबई में बड़ी रेल दुर्घटना(Mumbai-train-accident)हुई है।
15अप्रैल, शुक्रवार रात को दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 11005) के तीन कोच पटरी से उतर गए।अभी तक फिलहाल किसी के इस हादसे में घायल होने की कोई जानकारी नहीं(Video-Three-coaches-of-Dadar-Puducherry-Express-derail-at Matunga-station)है।
यह दुर्घटना माटुंगा रेलवे स्टेशन के पास हुई है। सेंट्रल रेलवे के अधिकारी के मुताबिक,रात तकरीबन 9:45 बजे दादर-पुडुचेरी(ट्रेन नंबर 11005)एक्सप्रेस को सीएसएमटी-गडग एक्सप्रेस के इंजन ने पीछे से टक्कर मार दी।
नतीजतन पुडुचेरी एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर(Three-coaches-of-Dadar-Puducherry-Express-derail)गए।
इस हादसे में किसी के अभी तक घायल होने की कोई खबर नहीं है।
We received info at around 9:45pm (April 15) of the derailment of 3 coaches of 11005 Dadar-Puducherry Express near Matunga Station; no casualty reported. We immediately suspended the adjacent line traffic due to safety reasons: Shivaji M Sutar, CPRO-Central Railways, Mumbai (1/4) pic.twitter.com/PBriMx6IHT
— ANI (@ANI) April 15, 2022
जीआरपी ने ट्वीट कर बताया है कि रेलवे प्रशासन युद्धस्तर पर फंसे हुए यात्रियों को निकालने का काम कर रहे हैं। जीआरपी मुंबई के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।
जीआरपी ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि किसी भी इमरजेंसी की हालत में 1512 नंबर डायल कर सूचित करें।
Mumbai Local Trains:1फरवरी से मुंबईकरों के लिए सरपट दौड़ेगी लोकल,जानें टाइम स्लॉट
हादसे के बाद से मध्य रेलवे का परिचालन प्रभावित हो गया है।रेलवे सीपी के मुताबिक माटुंगा के पास चालुक्य एक्सप्रेस और मुंबई सीएसएमटी गडग एक्सप्रेस के बीच मामूली टक्कर हुई(Video-Mumbai-train-accident-Three-coaches-of-Dadar-Puducherry-Express-derail-at Matunga-station)है।
इस घटना में किसी के घायल होने की फिलहाल सूचना नहीं है। जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक उपनगरीय ट्रेनों की आवाजाही पर कोई फर्क नहीं पड़ा है और वो नियमित तौर पर चल रही है।
दादर-पुडुचेरी एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरने(Three-coaches-of-Dadar-Puducherry-Express-derail) के बाद मध्य रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
रेलवे सीपी कैसर खालिद के मुताबिक गड़ग एक्सप्रेस ट्रेन को दादर स्टेशन ले जाया जा रहा है। ट्रेन में आरपीएफ की कड़ी तैनाती है और सभी यात्रियों का सामान सुरक्षित है।
viral video india:चंद सेकेंड्स में मुंबई की पार्किंग में खड़ी ये कार डूब गई,viral वीडियो
चालुक्य/पुडुचेरी एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रियों को बाहर निकालने का काम जारी है और स्थिति सामान्य होने तक सभी आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे। हादसे के दौरान क्षतिग्रस्त हुए विद्युत लाइन को ठीक किया जा रहा है।
यह घटना भारत में एक यात्री ट्रेन के पहली बार चलने की 169वीं वर्षगांठ से एक दिन पहले हुई है।
Video-Mumbai-train-accident-Three-coaches-of-Dadar-Puducherry-Express-derail-at Matunga-station
#Mumbai: Three coaches of 11005 #PuducherryExpress derail at #Matunga stationhttps://t.co/tv0xkfeeJG pic.twitter.com/fHpRw0TKaD
— Free Press Journal (@fpjindia) April 15, 2022
Video-Mumbai-train-accident-Three-coaches-of-Dadar-Puducherry-Express-derail-at Matunga-station
No passengers injured; many deboarded the train & left, all who are at station will be taken care of & given snacks & tea. Probe underway; derailment of passenger trains is taken very seriously. 7-8hrs will be needed to solve the derailment: B K Dadabhoy, Addl GM, Central Railway https://t.co/QCSMfro9Fe pic.twitter.com/Cse0EQ385M
— ANI (@ANI) April 15, 2022
इस महीने मध्य रेल खंड पर यह दूसरी दुर्घटना है। इससे पहले, लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस (पवन एक्सप्रेस) 3 अप्रैल, 2022 को महाराष्ट्र के नासिक के पास पटरी से उतर गई थी।
यह घटना भारत में रेलवे की 169वीं वर्षगांठ से एक दिन पहले हुई है। भारत (और एशिया) में पहली यात्री ट्रेन 16 अप्रैल, 1853 को मुंबई और ठाणे के बीच चली थी।
इस तरह भारतीय रेलवे शनिवार से अपनी सेवा के 170वें वर्ष में प्रवेश कर रही है।
Video-Mumbai-train-accident-Three-coaches-of-Dadar-Puducherry-Express-derail-at Matunga-station