breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरें
Trending

मुंबई में फिर लग सकता है लॉकडाउन! दोबारा टूटा कोरोना का कहर

राज्य के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कोरोनावायरस(Coronavirus) का खतरा फिर से बढ़ने पर सख्त कदम उठाने के संकेत दिए है...

Mumbai may imposed lockdown again amid increasing corona cases

नई दिल्ली:देश की आर्थिक राजधानी मुंबई(Mumbai) में फिर से कोरोना (Corona) का कहर टूटने के संकेत मिल रहे है।

नतीजतन मुंबई में फिर से लॉकडाउन की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

सोमवार को मुंबई में कोरोना संक्रमण के 493 नए मरीज पाएं गए है और 3 लोगों की मृत्यु हो गई है।

राज्य के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कोरोनावायरस(Coronavirus)का खतरा फिर से बढ़ने पर सख्त कदम उठाने के संकेत दिए है।

कोविड-19 के केसों के मद्देनजर स्वास्थ्य प्रशासन भी सकते में आ गया है। मुंबई में कोरोना मरीज पाये जाने का प्रमाण 5 फीसदी तक बढ़ गया है।

नतीजनत राज्य में फिर से लॉकडाउन लगने के कयास लगाएं जा रहे (Mumbai may imposed lockdown again amid increasing corona cases) है।

गौरतलब है कि कोरोना के मरीज सबसे ज्यादा चेंबुर इलाके में पाएं गए है।

यहां के एम-पश्चिम वार्ड की तरफ से सोसायटी और फेरीवालों का कोविड-19 टेस्ट किया गया है।इतना ही नहीं BMC अधिकारियों ने कोरोना मरीजों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन(Lockdown)लगाये जाने की संभावना व्यक्त की (Mumbai may imposed lockdown again amid increasing corona cases) है।

एक सप्ताह पहले इस वार्ड में एक दिन में 15 से कम रोगी पाये जा रहे थे। अब ये संख्या 25 तक पहुंच गई है।

दिन भर में रोगी बढ़ने की दर 0.28 प्रतिशत पर पहुंच गई है। बीएमसी अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए नागरिकों की तरफ से नियमों का खुला उल्लंघन होना एक बहुत बड़ा कारण है।

इस स्थिति पर संज्ञान लेते हुए बीएमसी अधिकारियों ने सोसाइटियों को नोटिस भेजी है और उनसे कोरोना से संबंधित नियमों का सख्ता से पालन करने की हिदायत दी है।

इस बीच मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने कहा है कि मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ना चिंताजनक है।

मुंबई की लोकल ट्रेनों(Mumbai local train) में ज्यादातर लोग बिना मास्क के सफर कर रहे हैं। लोगों को अवश्य सावधानी बरतनी होगी अन्यथा हमें फिर से लॉकडाउन लगाने पर विवश होना पड़ेगा।

लॉकडाउन फिर से लगाया जायेगा या नहीं ये पूरी तरह से मुंबईकरों को हाथ में है।

Mumbai may imposed lockdown again amid increasing corona cases

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button