breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीतिराज्यों की खबरें
Trending

Punjab Election : आप ने भगवंत मान को मनाया CM उम्मीदवार

भगवंत मान ने कहा डबल जोश से करूँगा काम, पंजाब के लोगों को नौकरियां देना और शांति कायम रखना ये मेरा सपना है

punjab-assembly-election-2022  bhagwant-mann-is-aap-chief-ministerial-face

पंजाब (समयधारा) : जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है, वैसे-वैसे सभी पार्टियाँ पुरे जोश के साथ मैदान में ताल ठोक रही हैl

अब पंजाब में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और आप के बीच है l और आप शायद पंजाब में चुनाव जीत भी जाएँ l

इस कड़ी में आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब विधानसभा चुनावों (Punjab Assembly Election 2022) के लिए अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भगवंत मान (Bhagwant Maan) के नाम की घोषणा की है।

Tuesday Thoughts-मुर्ख लोगों से कभी बहस नहीं करनी चाहिए 

मान संगरूर निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के लोकसभा सांसद हैं।

पार्टी का दावा है कि केजरीवाल ने भगवंत के नाम की घोषणा जनता की तरफ से मिली प्रतिक्रियाओं के आधार पर की है।

मोहाली में AAP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा, “पंजाब के लोगों को नौकरियां देना और शांति कायम रखना ये मेरा सपना है।

आज पार्टी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है और जनता ने मुझ पर विश्वास किया है तो ये मेरे लिए डबल जिम्मेदारी है और मैं डबल हौसले से काम करूंगा।”

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, ‘AAP’ के एक नेता ने बताया कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए

मुख्यमंत्री पद का चेहरा चुनने से जुड़े पार्टी के अभियान के तहत 22 लाख से ज्यादा प्रतिक्रियाएं मिली हैं।

केजरीवाल ने 13 जनवरी को पंजाब की जनता से मुख्यमंत्री पद के लिए अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के नाम बताने की अपील की थी।

शेयर मार्केट में तेजी का रुख, SunPharma, Bajaj, AxisBank आदि शेयर फोकस में

इस बाबत उन्होंने एक मोबाइल नंबर भी जारी किया था।

केजरीवाल ने तब कहा था कि वह ‘आप’ सांसद भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करना चाहते थे,

लेकिन मान ने यह फैसला पंजाब की जनता पर छोड़ने पर जोर दिया। ‘आप’ संयोजक ने इसी के साथ खुद को मुख्यमंत्री पद की दौड़ से बाहर बताया था।

केजरीवाल ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा,

“पंजाब में ‘आप’ के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम मंगलवार दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा।”

Budget 2022-23 – चुनावी बजट में आयकर में मिल सकती है छूट…! महिलाओं का होगा बोलबाला

बाद में आप नेता और पंजाब विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा,

“17 जनवरी अपराह्न पांच बजे तक करीब 22 लाख लोगों ने पार्टी के नंबर पर अपनी राय प्रकट की और मुख्यमंत्री पद के लिए पसंदीदा उम्मीदवार बताया था।”

(इनपुट एजेंसी से भी)

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button