पुष्कर सिंह धामी ने थामी उत्तराखंड की कमान, कुछ ही देर में होगा शपथ समारोह
राज्य BJP विधायक दल ने पुष्कर सिंह धामी को अपना अगला नेता चुना है, धामी को राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी, जहां अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

Pushkar Singh Dhami uttarakhand new cm uttarakhand live updates in hindi
उत्तराखंड : आखिरकार तमाम दिन के नाटकीय घटनाक्रम के बाद उत्तराखंड (Uttarakhand) को उसका अगला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रूप में मिल ही गया l
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) के देर रात इस्तीफे दे दिया था l
फिर राज्य BJP विधायक दल ने पुष्कर सिंह धामी को अपना अगला नेता चुना है।
धामी को राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी, जहां अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
पौड़ी सांसद रावत ने इस साल 10 मार्च को पहाड़ी राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला था
और उनके लिए विधायक के रूप में चुने जाने की छह महीने की समय सीमा सितंबर में समाप्त होनी थी।
Pushkar Singh Dhami uttarakhand new cm uttarakhand live updates in hindi
हालांकि, CM ने विधायक के रूप में चुने जाने की समय सीमा खत्म होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया।
सुबोध उनियाल और गणेश जोशी सहित अपने मंत्री सहयोगियों के साथ, रावत ने दिल्ली से लौटने के घंटों बाद 11 बजे राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना त्याग पत्र सौंपा।
खटीमा, उधम सिंह नगर से माननीय विधायक,
श्री @pushkardhami जी को उत्तराखंड के विधानमंडल का नेता निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/ycyOX1F8Bm— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) July 3, 2021
इससे पहले,
उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर पुष्कर सिंह धामी के नाम की घोषणा होने के बाद खटीमा में उनके घर में खुशी का माहौल है।
पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता ने कहा, (Pushkar Singh Dhami uttarakhand new cm uttarakhand live updates in hindi )
“मैं पार्टी आलाकमान, PM मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, और जेपी नड्डा और खटीमा निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं।
वह एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं और लोगों की समस्याओं से अवगत हैं।”
भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलने राजभवन पहुंचे।
पुष्कर सिंह धामी आज देर शाम उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे।
पुष्कर सिंह धामी को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर BJP सांसद अजय भट्ट ने कहा कि उनका विनम्र और ईमानदार व्यक्तित्व है,
हमें इसी की अपेक्षा थी। 2022 में हम पहले से भी ज़्यादा बहुमत से जीतने वाले हैं। विधानमंडल दल ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है, हमें एक युवा व्यक्ति दिया है।
मेरी पार्टी ने एक सामान्य से कार्यकर्ता को सेवा का अवसर दिया है। जनता के मुद्दों पर हम सबका सहयोग लेकर काम करेंगे: उत्तराखंड भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी।
Pushkar Singh Dhami uttarakhand new cm uttarakhand live updates in hindi
पुष्कर सिंह धामी बने उत्तराखंड BJP विधायक दल के नेता।
तीरथ सिंह रावत के कल पद से इस्तीफा देने के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और अन्य भाजपा नेता उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का चुनाव करने के लिए विधायक दल की बैठक के लिए देहरादून में राज्य मुख्यालय पहुंचे।
3 बजे विधानमंडल दल की बैठक होगी। हमारे केंद्रीय नेता यहां आए हैं। वे अब आगे का रास्ता तय करेंगे।
यह निश्चित है कि भाजपा 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज़ करेगी: भाजपा नेता तीरथ सिंह रावत, देहरादून में
कांग्रेस वरिष्ठ नेता और पूर्व CM हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा, “इससे बड़ा झूठ क्या हो सकता है कि कोरोना संक्रमण की वजह से उत्तराखंड में उपचुनाव नहीं हो सकते और संवैधानिक संकट के कारण मुख्यमंत्री इस्तीफा दे रहे हैं।
वास्तविकता ये है कि उसी कोरोना काल में पहले भी उपचुनाव हुए हैं, सल्ट का उपचुनाव हुआ है और मुख्यमंत्री जी वहां से भी चुनाव लड़ सकते थे,
कहीं और से भी इस्तीफा करवा करके वहां से चुनाव लड़ सकते थे,
लेकिन कानून की पूरी जानकारी न होने और मुगालते में रहने के कारण राज्य के ऊपर एक और मुख्यमंत्री थोप दिया है।
मतलब 5 साल में भाजपा तीन मुख्यमंत्री उत्तराखंड को दे रही है।”(Pushkar Singh Dhami uttarakhand new cm uttarakhand live updates in hindi )
उत्तराखंड: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर देहरादून में बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचे।
उत्तराखंड BJP के अध्यक्ष मदन कौशिक ने पुष्टि की-
1. 3 बजे विधायक दल की बैठक में होगा नए नेता का चुनाव।
2. सबसे ज्यादा संभावना है कि नया CM चेहरा विधायक दल का होगा।
3. नेतृत्व परिवर्तन की जरूरत थी, क्योंकि चुनाव आयोग ने कहा है कि एक साल तक नए चुनाव नहीं होंगे..इसलिए बदलाव अनिवार्य था।
-उत्तराखंड: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर देहरादून पहुंचे। उन्होंने कहा, “आज पार्टी (BJP) ने 3 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है
बैठक में हम सब विधायकों से बातचीत करेंगे, उनके मशवरे के बाद हम आगे का निर्णय लेंगे।”
उत्तराखंड के पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, “मख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि संवैधानिक संकट खड़ा हो गया था,
इसलिए मुझे CM पद से इस्तीफा देना पड़ा। यह सच्चाई है। आज शाम 3 बजे विधायकों की मीटिंग है।
उसके बाद पता चलेगा कि कौन उत्तराखंड BJP विधानमंडल और सरकार का नेतृत्व करेगा।”
Pushkar Singh Dhami uttarakhand new cm uttarakhand live updates in hindi
पर्यवेक्षक व प्रभारी सुबह करीब साढ़े दस बजे देहरादून पहुंचेंगे।
उसके बाद हम दोपहर 3 बजे विधानसभा की बैठक में नेता (सीएम) का चुनाव करेंगे।
फिर हम सरकार गठन के लिए राज्यपाल से मिलेंगे। संभावना यही है कि सीएम विधायकों में से एक हो: मदन कौशिक, BJP
(इनपुट एजेंसी से)