
Rocket-propelled-grenade-attack-on-Punjab-Police-Intelligence-Office-in-Mohali-A-big conspiracy
नई दिल्ली:सोमवार रात को पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर रॉकेट चालित ग्रेनेड से हमला(explosion-outside-intelligence-headquarters-of-punjab-police-in-mohali)कियागया है,जिससे इस बिल्डिंग के एक फ्लोर की खिड़की के शीशे चकनाचूर हो गए।
अब खुफिया विभाग के सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के मुख्यालय पर हमला एक बड़ी आतंकी साजिश का नतीजा(Rocket-propelled-grenade-attack-on-Punjab-Police-Intelligence-Office-in-Mohali-A-big conspiracy)है।
इसमें खालिस्तानी समर्थक आतंकी संगठन के हाथ होने का शक जताया जा रहा(Khalistani-organization-suspected-Sources)है।
हालांकि पंजाब पुलिस(Punjab Police)इसे आतंकी हमला मानने से इंकार कर रही है। दरअसल,शुरूआती जांच में कुछ ऐसे तथ्य सामने दिखे है,जिससे संकेत मिल रहा है कि यह हमला छोटा नहीं था।
शुरूआती जांच में हमले से पहले संदिग्ध कार नजर आई है। कुछ संदिग्धों का नजर आना, हमले से चंद दिन पहले बड़े खालिस्तानी हमले को नाकामयाब करना किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा हैं।
वहीं एनआईए(NIA)ने भी पंजाब पुलिस से संपर्क किया है, कहा जा रहा है कि घटना की जांच एनआईए अपने हाथ में ले सकती है।
आईबी के इनपुट को पंजाब पुलिस (Punjab Police)ने हरियाणा पुलिस के साथ शेयर किया था, जिसके बाद करनाल से 4 खालिस्तानी आतंकियों(Khalistani terrorists)को गिरफ्तार किया गया था।
Rocket-propelled-grenade-attack-on-Punjab-Police-Intelligence-Office-in-Mohali-A-big conspiracy
उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए थे। खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, इन सब घटनाओं में कोई न कोई तालमेल जरूर है।
हिमाचल असेम्बली के बाहर खालिस्तानी झंडे(Himachal Pradesh assembly Khalistani flags)का मिलना भी इसी साजिश की हिस्सा हो सकता है। NIA ने जांच शुरू की है। जल्द ही इस मामले में FIR दर्ज हो सकती है।
मोहाली पुलिस ने एक बयान में कहा, ”शाम 7.45 बजे सेक्टर 77, एसएएस नगर में पंजाब पुलिस खुफिया मुख्यालय परिसर में एक मामूली विस्फोट की सूचना मिली। किसी नुकसान की सूचना नहीं है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर हैं और मामले की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है।”
मुख्यमंत्री भगवंत मान(CM Bhagwant Mann)ने डीजीपी से मामले की पूरी जानकारी ली है।
मुख्यमंत्री लगातार अफसरों के संपर्क में हैं. गौरतलब है कि 24 अप्रैल को चंडीगढ़ स्थित बुड़ैल जेल के पास विस्फोटक सामग्री बरामद होने के कुछ दिन बाद धमाके की यह घटना हुई है।
Rocket-propelled-grenade-attack-on-Punjab-Police-Intelligence-Office-in-Mohali-A-big conspiracy
(इनपुट एजेंसी से भी)