breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

दिल्ली-जल का नहीं निकला कोई हल, पल-पल बदलती तस्वीरें, जानें दिल्लीवासियों का डर

Delhi News In Hindi - दिल्ली के हाल ने दिल्लीवासियों का जीना दुर्भर कर रखा है, पहले जल की कमी...प्यास अभी बुझी भी नहीं थी की इंद्र देवता के कहर ने दिल्ली को डुबो दिया.

Water-Crisis Delhi-NCR-Highest-Rainfall-After-88-Years

नईं दिल्ली (New Delhi) : कहते है हर देश की तस्वीर का आईना होती है उस देश की राजधानी l

भारत में देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाली मुंबई हो या फिर देश की राजधानी दिल्ली l

देश-विदेश में इस समय दिल्ली की जो तस्वीर निकल कर आ रही है वह भारत का एक अलग ही चेहरा विश्व के सामने रख रही है l   

इस समय  दिल्ली के हाल ने दिल्लीवासियों का जीना दुर्भर कर रखा है l

पहले जल की कमी…प्यास अभी बुझी भी नहीं थी की इंद्र देवता के कहर ने दिल्ली को डुबो दिया l 

Hina Khan ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित,थर्ड स्टेज पर फैंस को लिखी ये भावुक पोस्ट

क्या दिल्ली राजनीति का बुरी तरह से शिकार हो रही है l एक तरफ सत्ताधारी आप तो दूसरी तरफ लोकसभा में केंद्र शासित राज्य में बीजेपी का शासन या बात करें विपक्षी कांग्रेस की सब के सब राजनीति में लगे हुए है l

एक दूसरें पर आरोप-प्रत्यारोप के बीच पीस रही है तो बस दिल्ली की जनता..? इनकी सुनवाई कोई नहीं कर रहा l 

आइये अब जान लेते है दिल्ली में क्या-क्या हुआ l यानी बारिश से बदहाल दिल्ली का हाल l 

Big News-झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन जमानत पर रिहा,बाहर आते ही मोदी सरकार पर हल्लाबोल

अब तक 24 घंटे में कब हुई सबसे ज्यादा बारिश
24 जून 1936: 235.5 एमएम
28 जून 2024: 228.1 एमएम
30 जून 1981: 191.6 एमएम
24 जून 1933: 139.7 एमएम

Water-Crisis Delhi-NCR-Highest-Rainfall-After-88-Years

पूरे महीने में तीसरी बार इतनी बारिश हुई
1936: 415.8 एमएम
1933: 399 एमएम
2024(अब तक): 234.5 एमएम

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को भारी बारिश ने 88 साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया। साल 1901 के बाद ये दूसरा मौका है, जब दिल्ली में 24 में इतनी ज्यादा बारिश हुआ है।

थमते ही चुनाव का शोर, हाय ये महंगाई मारने लगी जोर.!! JIO-AIRTEL ने टैरिफ में की जोरदार बढ़ोतरी

सुबह से राजधानी के अलग-अलग इलाकों में बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। सड़कों से लेकर घरों तक पानी भर गया।

कई रास्तों पर ट्रैफिक प्रभावित रहा। शाम तक दिल्ली में ट्रैफिक की समस्या जारी है। बारिश के चलते कई जगहों पर बिजली कटौती हुई, कई पेड़ टूट गए और फ्लाइट्स को भी रद्द करना पड़ा।

दिल्ली सरकार एक्शन मोड में काम कर रही है।दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार देर रात से हो रही बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव हो गया है जिसके कारण लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है।

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार सुबह 8.30 बजे से शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक दिल्ली में 228 मिमी बारिश हुई है।

Highlights T20 WC INDvsENG – इंग्लैंड को रौंदकर भारत फाइनल में

Water-Crisis Delhi-NCR-Highest-Rainfall-After-88-Years

यह 1936 के बाद जून महीने में 24 घंटे में हुई सबसे ज्यादा बारिश है। उस साल 28 जून को 235.5 मिमी बारिश हुई थी।

दिल्ली में जून के पूरे महीने में औसतन 80.6 मिमी बारिश होती है। पिछले 24 घंटे में ही उससे लगभग तीन गुना बारिश होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

सुबह ऑफिस और काम पर जाने वालों को जाम और जलजमाव से जूझना पड़ा थी।हालांकि लोगों को दो महीने से जारी भीषण गर्मी से जरूर राहत मिली है।

शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3.2 डिग्री कम है।

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 15 साल में कभी पूरे जून महीने में भी कुल 200 मिमी बारिश नहीं हुई है।

मॉनसून की पहली बारिश ने ही दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय के दावों की पोल खोल दी है।

Saturday Thoughts: तुम करते हो भला किसी का, वो बदले में बुरे भाव…

उन्होंने कहा था कि इस बार दिल्ली वाले मॉनसून को पूरी तरीके से एंजॉय करेंगे। ड्रेनेज की सफाई का काम पूरा हो चुका है,

लेकिन मॉनसून की पहली बारिश में ही जगह-जगह हुए जलभराव से उनके दावों की पोल खुल गई है।

Water-Crisis Delhi-NCR-Highest-Rainfall-After-88-Years

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button