breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

सरकार के बुलावे से पहले IT पोर्टल हुआ Live-इनफोसिस का ट्वीट

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नया पोर्टल पिछले दो दिन से काम नहीं कर रहा था, इस बीच इमरजेंसी मेंटेनेंस (emergency maintenance) के बाद यह पूरी तरह से काम कर रहा है.

the emergency maintenance of income tax portal india live now says infosys 

नई दिल्ली (समयधारा) : आईटी डिपार्टमेंट पोर्टल में गड़बड़ियों व इनफोसिस के MD/CEO के बुलावे के बीच,

अब इनकम टैक्स पोर्टल पूरी तरह से काम करने लगा हैl यह बात खुद इनफोसिस ने ट्वीट कर जानकारी दी l

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नया पोर्टल पिछले दो दिन से काम नहीं कर रहा था। इस बीच इमरजेंसी मेंटेनेंस (emergency maintenance) के बाद यह पूरी तरह से काम कर रहा है।

बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नया पोर्टल लॉन्च होने के ढाई महीने बाद भी टैक्स पेयर्स को कई तरह की गड़बड़ियों का सामना करना पड़ रहा है।

इन्फोसिस ने रविवार को रात करीब 9 बजे ट्वीट कर कहा है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पोर्टल का emergency maintenance पूरा कर लिया गया है.

SBI,Axis Bank ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका, आज से देना होगा ज्यादा चार्ज

और अब यह पोर्टल फिर से काम कर रहा है। टैक्सपेयर्स को इस असुविधा के लिए हमें खेद है।

इससे पहले फाइनेंस मिनिस्ट्री (Ministry of Finance) ने देश की बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) के MD और CEO  सलिल पारेख (Salil Parekh) को समन जारी किया था।

जिसमें उन्हें 23 अगस्त 2021 यानी आज यह बताने के लिए बुलाया गया है कि,

नए ई-फाइलिंग पोर्टल के लॉन्च होने के 2.5 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक उससे जुड़ी समस्याएं ठीक क्यों नहीं हुई हैं?

the emergency maintenance of income tax portal india live now says infosys 

21 अगस्त से यह पोर्टल टैक्सपेयर्स के लिए उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, क्योंकि इसमें कुछ तकनीकी खामी बताई जा रही है।

Corona Relief : जाने सरकार ने किन-किन Schemes की लास्ट डेट बढ़ाई

यह दूसरी बार है जब कंपनी इनकम टैक्स पोर्टल में गड़बड़ियों को लेकर फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से मुलाकात करेगी।

टैक्सपेयर्स को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

21 अगस्त से यह पोर्टल टैक्सपेयर्स के लिए उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, क्योंकि इसमें कुछ तकनीकी खामी बताई जा रही है।

सरकार ने इंफोसिस को 2019 में next-generation इनकम टैक्स फाइलिंग सिस्टम को बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट (contract) दिया था।

इसमें ऐसा सिस्टम बनाना था कि रिटर्न की समयसीमा को 63 दिन से घटाकर एक दिन कर दिया जा सके और रिफंड में तेजी लाई जा सके।

30 जून तक फाइल कर लें ITR, नहीं तो कटेगा डबल TDS

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button