breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

दिल्ली-मुंबई-इंदौर सहित कई राज्यों में कोरोना बेलगाम, कुल मरीज हुए 14378

कोरोना से यमलोक जानेवालों का आंकडा 480, मुंबई में नेवी के 20 जवान कोरोना से संक्रमित

Today Covid19-updates 13835 -corona-case-in-india 452-death
नई दिल्ली, (समयधारा) : दिल्ली-मुंबई-इंदौर सहित कई राज्यों में कोरोना बेलगाम, कुल मरीज हुए 14378 l 
कोरोना से यमलोक जानेवालों का आंकडा 480 तक जा पहुंचा l वही ठीक होने वाले मरीज 1992 हो गए है l 
पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 991 नए मामले सामने आए हैं l और 28 लोगों की मौत हुई है l 
इससे पहले यही आकड़ा, दिल्ली-मुंबई-इंदौर सहित कई राज्यों में कोरोना बेलगाम, कुल मरीज हुए 13835 l 
कोरोना से यमलोक जानेवालों का आंकडा 452 तक जा पहुंचा l
पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1076 नए मामले सामने आए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है l 
इस बीच कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या भी 2021 केआसपास हैl  
मुंबई में नेवी के 20 जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए है l इंडियन नेवी के जो जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं
उनको मुंबई में स्थित नेवी के अस्पताल आईएनएचएस में क्वारंटीन में रखा गया है।
हालांकि इन सबके बीच इस बात की पुष्टि होना अभी बाकी है कि नेवी शिप पर तैनात किसी जवान या ऑफिसर में तो कोरोना का संक्रमण नहीं है।
वही देश भर में कोरोना के कई नए मरीज सामने आये है l
Today Covid19-updates 13835 -corona-case-in-india 452-death
मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना के नए मरीज बढ़ते ही जा रहे है l यह इस समय कोरोना का नया किला बनता जा रहा है l 
केंद्र सरकार ने अलग-अलग राज्यों को 4 लाख से ज्यादा पीपीई किट्स और 4.29 करोड़ हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट्स की आपूर्ति की है।
यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन और रिश्तेदारों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन के नियमों को तोड़कर वे एक मंदिर में शादी के लिए इकट्ठा हुए थे। इसमें करीब 14 लोग शामिल थे।
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को जहां कोरोना के 44 नए मरीज मिले, वहीं सूबे में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 849 तक पहुंच गया है। इनमें से 500 से अधिक मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हुए या उनके संपर्क में आए हुए हैं। वहीं अब तक सूबे के 49 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 82 लोग इस वायरस की चपेट से बाहर आ चुके हैं, 
जानियें राज्यों के अनुसार कोरोना मरीजों की संख्या और उन राज्यों में हुए मौते l 

coronaindia record-8356-cases-273-people-dead maharashtra-delhi-cross-1000-mark, Corona ने तोड़ा 8000 का आकड़ा, 273 लोगों की मौत, दिल्ली में भी आकड़ा 1000 के पार
 दिल्ली-मुंबई-इंदौर सहित कई राज्यों में कोरोना बेलगाम, कुल मरीज हुए 13835 
  1. महाराष्ट्र – 3205, मौतें – 194
  2. तमिलनाडू – 1267, मौतें – 15
  3. दिल्ली – 1707, मौतें – 38
  4. तेलंगाना – 766, मौतें – 18
  5. राजस्थान – 1131, मौतें – 11
  6. उत्तर प्रदेश – 846, मौतें – 14
  7. आंध्रप्रदेश – 572, मौतें – 14
  8. केरल – 395, मौतें – 3
  9. मध्य प्रदेश – 1308, मौतें – 57
  10. कर्नाटक – 353, मौतें – 13
  11. गुजरात – 1021, मौतें – 38
  12. जम्मू कश्मीर – 314, मौतें – 4 
  13. हरियाणा – 205, मौतें – 3
  14. वेस्ट बंगाल – 255, मौतें – 10
  15. पंजाब – 186, मौतें – 13
  16. ओडिशा – 60, मौतें – 1
  17. बिहार – 83, मौतें – 1  (Today Covid19-updates 13835 -corona-case-in-india 452-death )
    coronaindia record-8356-cases-273-people-dead maharashtra-delhi-cross-1000-mark, Corona ने तोड़ा 8000 का आकड़ा, 273 लोगों की मौत, दिल्ली में भी आकड़ा 1000 के पार
    coronaindia record-8356-cases-273-people-dead maharashtra-delhi-cross-1000-mark, Corona ने तोड़ा 8000 का आकड़ा, 273 लोगों की मौत, दिल्ली में भी आकड़ा 1000 के पार
  18. उत्तराखंड – 37, मौतें – 0
  19. नार्थ ईस्ट – 32, मौतें – 0
  20. चंडीगढ़ – 21, मौतें – 0
  21. हिमाचल प्रदेश – 35, मौतें – 1
  22. लद्दाख – 17, मौतें – 0
  23. अंडमान निकोबार – 11, मौतें – 0 
  24. छतीसगढ़ – 36, मौतें – 0
  25. गोवा – 7, मौतें – 0
  26. पांडेचेरी – 7, मौतें – 0
  27. झारखंड – 29, मौतें – 2
  28. असम – 35, मौतें – 1 

Today Covid19-updates 13835 -corona-case-in-india 452-death

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button