women-reservation-bill narishakti-vandan-bill passed in Rajyasabha
नयी दिल्ली (समयधारा) : लोकसभा के बाद 21 सितंबर यानी गुरुवार को राज्यसभा में भी महिला आरक्षण बिल पास हो गया l
पास होने से पहले महिला आरक्षण बिल यानी नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर एक लंबी चर्चा हुई।
खास बात यह रही कि राज्यसभा में इस बिल के विरोध में एक भी वोट नहीं पड़ा।
यानी यह बिल सर्वसम्मति से पास हो गया। वहीं इस बिल के समर्थन में राज्यसभा के सभी 215 वोट डाले गए।
महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा में पास, राज्यसभा में आज चर्चा, बिल के पक्ष में 454 विपक्ष में 2 वोट
महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा में पास, राज्यसभा में आज चर्चा, बिल के पक्ष में 454 विपक्ष में 2 वोट
अब इस बिल को मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा।
राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही यह बिल कानून बन जाएगा। इस कानून के बाद महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में 33 फीसदी का आरक्षण मिलने लगेगा।
इससे पहले बुधवार को लोकसभा में भी यह बिल भारी बहुमत के साथ पास हुआ था।
बुधवार यानी 20 सितंबर को लोकसभा में महिला रिजर्वेशन बिल के पक्ष में कुल 454 वोट पड़े थे। वहीं इसके विरोध में कुल 2 वोट पड़े थे।
20 सितंबर बुधवार को नई संसद की लोकसभा में महिला आरक्षण बिल के लिए पर्ची के जरिए मतदान कराया गया।
इस विधेयक को विपक्षी पार्टियों का भी भरपूर समर्थन मिला। इसे कांग्रेस, सपा, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस समेत लगभग सभी विपक्षी दलों का समर्थन मिला।
women-reservation-bill narishakti-vandan-bill passed in Rajyasabha
राज्यसभा में बिल पर वोटिंग से पहले पीएम मोदी ने सभी सांसदों को संबोधित भी किया।
राज्यसभा में बिल पर वोटिंग से पहले अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि दोनों सदनों में कुल 132 सांसदों ने बहस में हिस्सा लिया है।
मैं इस विधेयक के समर्थन के लिए सभी सांसदों का आभारी हूं और यह भावना लोगों का विश्वास बढ़ाएगी मैं सभी से अनुरोध कर रहा हूं कि
मतदान के दौरान निष्पक्ष चर्चा में शामिल हों और यह सुनिश्चित करें कि विधेयक आम सहमति से पारित हो जाए।
महिला आरक्षण बिल को ध्वनि मत से पारित कराने के लिए पूरी राज्यसभा ने एकमत होकर समर्थन जताया।
(इनपुट एजेंसी से भी)
Alert..! Post Office की सेविंग स्कीम में लगा है पैसा तो सिर्फ 9 दिन है आपके पास, नहीं तो…