![Highlights 16th Match KKRvsDC - Kolkata Knight Riders won by 106 runs](/wp-content/uploads/2024/04/Highlights-16th-Match-KKRvsDC-Kolkata-Knight-Riders-won-by-106-runs.webp)
Highlights 16th Match KKRvsDC – Kolkata Knight Riders won by 106 runs
विशाखापत्तनम: आईपीएल 2024 (#IPL17) के 16वें मुकाबलें में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को बड़े अंतर यानी 106 रनों से मात दी l
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 16वां मैच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया l
केकेआर ने आईपीएल इतिहास का दूसरे स्कोर बड़ा स्कोर (272/7) बनाया और फिर दिल्ली कैपिटल्स को सिर्फ 166 रन पर समेटते हुए 106 रन से रौंद डाला।
कोलकाता ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया जो सुनील नरेन की वजह से काफी असरदार भी साबित हुआ।
Highlights 15th Match LSGvsRCB – मयंक की रफ़्तार का खौफ, नवाबों की नवाबी जीत
विंडीज के नरेन वैसे तो अपनी जादुई गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन उन्हें आईपीएल में अक्सर ओपन करते हुए देखा जाता है।
इंडियन प्रीमियर लीग में 3 अप्रैल की रात विशाखापट्टनम में रनों की सूनामी आई। कोलकाता नाइटराइडर्स के छ्क्के-चौके के जलजले में दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम तहस-नहस हो गई।
Highlights 16th Match KKRvsDC – Kolkata Knight Riders won by 106 runs
ये रन के लिहाज से सीजन की सबसे जीत हार है। इस जीत के साथ केकेआर ने सीजन में लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए मजबूती से पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजिशन हासिल कर ली है।
दिल्ली के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 25 गेंद में 55 रन बनाए।
Highlights 3rd Match SRHvsKKR-रस्गुल्लें की मिठास के आगे फीका पड़ा बिरयानी का स्वाद
डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला चुनते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स ने छक्के-चौके की बारिश कर दी।
सुनील नरेन ने ओपनिंग करते हुए अपने टी-20 करियर का बेस्ट स्कोर 39 गेंद 85 रन बनाए।
पहली बार आईपीएल में बैटिंग करते हुए 18 वर्षीय अंगकृष रघुवंशी ने भी फिफ्टी ठोकी।
गेंदबाजी में पेसर वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट लिए।
Highlights 16th Match KKRvsDC – Kolkata Knight Riders won by 106 runs
सुनील नरेन ने सात चौके और इतने ही छक्के भी उड़ाए। अपना आक्रामक फॉर्म जारी रखते हुए नरेन ने दिल्ली के सभी गेंदबाजों की धुनाई की।
दिल्ली ने उन्हें 53 के स्कोर पर जीवनदान दिया जो महंगा साबित हुआ और नरेन ने कमाल कर दिया।
Highlights 2nd Match PBKSvsDC-ऋषभ पंत की वापसी, पर पंजाब ने दिल्ली को दी मात
अंगकृष रघुवंशी को मत भूलो
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ अपने पहले आईपीएल मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलने के बाद रघुवंशी ने 27 गेंद में 54 रन बनाए।
नरेन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए उन्होंने 48 गेंद में 104 रन की साझेदारी की।
18 वर्ष के अंगकृष मैदान पर उतरे और पहली ही गेंद पर चौका लगाया।
दूसरी गेंद को भी उन्होंने सीमारेखा पर पहुंचाया। दिल्ली के गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा सके।
आंद्रे रसेल ने 19 गेंद में 41 और रिंकू सिंह ने आठ गेंद में 26 रन बनाए। दिल्ली के गेंदबाजों ने टीम के इतिहास में किसी मैच में सबसे ज्यादा रन गंवाए।
Highlights 9th Match RRvsDC-दिल्ली की लगातार दूसरीं हार, इस बार रजवाड़ों ने धोया
(इनपुट एजेंसी से)
Highlights 16th Match KKRvsDC – Kolkata Knight Riders won by 106 runs