
Highlights 22nd Match CSKvsKKR Chennai Super Kings Beat Kolkata Knight Riders by 7 wickets
चेन्नई: आईपीएल 2024 (IPL17) के 22वें मुकाबलें में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को सात विकेट से हराया l
आईपीएल 2024 में आखिरकार कोलकाता नाइटराइडर्स का विजयरथ थम ही गया।
लगातार तीन मैच जीतने वाली केकेआर को चेन्नई सुपरकिंग्स ने सोमवार रात सीजन की पहली हार दे दी।
अपने घर यानी एमए. चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए केकेआर को सिर्फ 137 रन पर रोक दिया
और फिर 14 गेंद पहले सात विकेट से एकतरफा अंदाज में मैच अपने नाम किया।
कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने नाबाद अर्धशतक 67 रन की पारी खेली तो उससे पहले रविंद्र जडेजा (चार ओवर में 18 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों ने धारदार खेल दिखाया।
Highlights 21st Match LSGvsGT : ठाकुर के पंजे से गुजरात चारों खाने चित्त
डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को लगातार दो शिकस्त के बाद इस मैच में जीत नसीब हुई।
अब चार मैच में दो जीत दो हार के साथ चेन्नई पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गए तो इस हार के साथ केकेआर चार मैच में तीन जीत के साथ दूसरी पोजिशन पर बरकरार है।
कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के अलावा शिवम दुबे ने 18 गेंद में तेज 28 रन तो डेरिल मिचेल ने 19 गेंद में 25 रन बनाए।
ओपनर रचिन रविंद्र आठ बॉल में 15 रन बनाकर आउट हुए। एमएस धोनी तीन गेंद में 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
पेसर तुषार देशपांडे ने चार ओवर में 33 रन पर तीन विकेट लिए तो तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने चार ओवर में 22 रन पर दो विकेट और महीश तीक्षणा ने चार ओवर में एक विकेट पर 28 रन देकर अच्छा साथ निभाया।
मगर मैच की पहली ही गेंद पर इन फॉर्म इंग्लिश ओपनर फिल सॉल्ट बिना खाता खोले आउट हो गए।
https://samaydhara.com/ipl/highlights-14th-match-rrvmi-rajasthan-royals-beat-mumbai-indians-by-6-wickets/
श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह भी तेजी से रन बनाने में संघर्ष करते दिखे, जिससे टीम ने 16वें ओवर में रनों का सैंकड़ा पूरा किया।
स्ट्रेजिक टाइम आउट के बाद 17वें ओवर में देशपांडे की गेंद को रिंकू (नौ रन) विकेटों पर खेल गए।