breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएलक्रिकेटखेल

Highlights LSGvsGT : लखनऊ ने गुजरात को चखाया हार का स्वाद

आईपीएल 2025 का 26वें मुकाबले में  लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटन्स  को 6 विकेट से मात दे दी l 

Highlights-26th-Match LSGvsGT Lucknow-Super-Giants-Beat-Gujarat-Titans-by-6-Wickets Aiden-Markram 

आईपीएल 2025 का 26वें मुकाबले में  लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटन्स  को 6 विकेट से मात दे दी l 

गुजरात को लगातार 4 जीत के बाद हार का सामना करना पड़ा है, तो वहीं लखनऊ ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की है।

मैच का संक्षिप्त स्कोरकार्ड,  (#LSGvsGT, #Highlights)

लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स  कामैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में गुजरात की टीम ने लखनऊ के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा। इस टारगेट को लखनऊ की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया और इस मैच को 6 विकेटों से अपने नाम किया। लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन ने तूफानी पारी खेली वहीं एडेन मारक्रनम ने भी 58 रनों का पारी खेली।

Highlights CSKvsMI : धोनी के धुरंधरों ने मुंबई को धोया

इस मुकाबले में लखनऊ की टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और ये फैसला उनके हक में गया, क्योंकि गुजरात को इस मैच में अच्छी शुरुआत मिली। गुजरात की अच्छी शुरुआत के बावजूद वो 200 के स्कोर तक नहीं पहुंच सके। 

Highlights-26th-Match LSGvsGT Lucknow-Super-Giants-Beat-Gujarat-Titans-by-6-Wickets Aiden-Markram 

बता दें कि टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद अच्छी रही। गुजरात की टीम ने 6 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 54 रन बनाए। गुजरात के दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक जड़ा। वहीं ओपनिंग जोड़ी के टूटते ही गुजरात की पारी बिखर गई। 13वें ओवर में आवेश खान ने शुभमन गिल को एडेन मार्करम के हाथों कैच करवा कर पवेलियन भेजा। गिल ने 38 गेंदों का सामना कर 60 रन बनाए। वहीं इसके अगले ही ओवर में रवि बिश्नोई ने पहले साई सुदर्शन फिर उसके बाद वॉशिंगटन सुंदर को आउट किया।रवि बिश्नोई ने वॉशिंगटन सुंदर को बोल्ड कर दिया। वॉशिंगटन दो रन बनाकर आउट हुए।

Highlights 6th-Match KKRvsRR : कोलकाता की पहली जीत, राजस्थान की दूसरी हार

शुरुआती विकेट गिरने के बाद गुजरात की टीम के रनों पर ब्रेक लग गया और वो बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। वहीं पहली पारी के आखिरी ओवर में शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट लिए। ओवर की तीसरी गेंद पर रदरफोर्ड को आउट किया और फिर चौथी गेंद पर तेवतिया को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। इस तरह गुजरात ने 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 180 रनबनाए।

Highlights-26th-Match LSGvsGT Lucknow-Super-Giants-Beat-Gujarat-Titans-by-6-Wickets Aiden-Markram 

181 रनों का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने पावरप्ले में अपनी ताकत दिखाई। उन्होंने पहले 6 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 61 रन बनाए। ऋषभ पंत मिचेल मार्श की जगह ओपन करने आए और एडेन मारक्रम का अच्छा साथ दिया। वहीं गुजरात को प्रसिद्ध कृष्णा न पहली सफलता दिलाई। उन्होंने ऋषभ पंत को 21 रन के स्कोर पर चलता किया। पंत के आउट होने के बाद एडेन मारक्रम और निकोलस पूरन ने लखनऊ का मोर्चा संभाला। एडेन मारक्रम ने 26 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं निकोलस पूरन ने भी ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 23 गेंदों में एक चौके और 6 छक्कों की मदद से पचासा जड़ा। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 217 से ज्यादा का रहा।

RCBvsDC 24th Match Highlights : दिल्ली की दमदार जीत के फिर रहे राहुल हीरो

Highlights 1st Match RCBvsKKR : पहले ही मैच में कोहली का विराट प्रदर्शन, कोलकाता को धुल चटाई

Highlights 2nd Match SRHvsRR : ईशान किशन के शानदार शतक से हैदराबाद की आसान जीत

Highlights 3rd Match CSKvsMI : धोनी के धुरंधरों ने मुंबई को धोया

Highlights 4th Match DCvsLSG रोमांचक मैच में शर्मा ने नवाबों को चटाई धुल

Highlights 5th Match PBKSvsGT : पंजाब के शेरो ने गुजरात को 11 रनों से हराया

Highlights RRvsPBKS : राजस्थान के धुरंधरों ने पंजाब को धोया

Highlights 6th-Match KKRvsRR : कोलकाता की पहली जीत, राजस्थान की दूसरी हार

Highlights 7th-Match SRHvsLSG : नवाबों ने हैदराबादी बिरयानी का चखा स्वाद, घर में घुस कर लखनऊ ने हैदराबाद को दी मात 

Highlights 8th Match RCBvsCSK : 17 साल बाद मिली बेंगलुरु को जीत, धोनी मायूस

Highlights 9th Match GTvsMI : मुंबई की दूसरी हार, कौन जिम्मेदार..? गुजरात ने 36 रनों से पीटा

Highlights 10th Match DCvSRH : दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेट से मात दी

Highlights 12th Match MIvsKKR : मुंबई ने धमाकेदार जीत के साथ खोला खाता, कोलकाता को 8 विकेट से दी मात

Highlights 11th Match RRvsCSK : रोमांचक मुकाबलें में राजस्थान ने चेन्नई को 6 रनों से हराया

Highlights 12th Match MIvsKKR : मुंबई ने धमाकेदार जीत के साथ खोला खाता, कोलकाता को 8 विकेट से दी मात

Highlights 13th Match PBKSvsLSG : पंत का नहीं चला बल्ला, पंजाब की दूसरी जीत

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button