
Highlights 28th Match KKRvsLSG Kolkata Knight Riders won by 8 Wickets
कोलकाता: आईपीएल 2024 (IPL17) के 28वें मुकाबलें में कोलकाता नाइटराइडर्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 8 विकेट से हराया l
ईडन गार्डंस स्टेडियम में सुपर संडे के पहले मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए लखनऊ को सिर्फ 161 रन पर रोक दिया l
फिर 26 गेंद पहले आठ विकेट रहते आसानी से मैच अपने नाम किया। यह सीजन के पांच मैच में केकेआर की चौथी जीत है।
दूसरी ओर लखनऊ को छह मैच में तीसरी जीत झेलनी पड़ी। केकेआर के लिए मैच में पहले मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट झटके तो बाद में ओपनर फिल साल्ट ने 47 गेंद में 89 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली।
Highlights 27th Match RRvsPBKS – पंजाब ने मैच हारा पर दिल जीता
फिल साल्ट को कप्तान श्रेयस अय्यर का बखूबी साथ मिला, जिन्होंने 38 गेंद में 38 रन बनाते हुए एंकर का रोल बखूबी प्ले किया।
इस सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स के ओपनर्स अलग ही रंग में नजर आ रहे हैं। सुनील नरेन और फिल सॉल्ट मिलकर लगभग हर मैच में रंग जमा रहे हैं।
आज सुनील नरेन छह गेंद में सिर्फ छह रन बनाकर आउट हो गए तो फिल सॉल्ट ने मोर्चा संभाला, उन्होंने लगभग हर गेंदबाज की बराबर पिटाई की।
Highlights 28th Match KKRvsLSG Kolkata Knight Riders won by 8 Wickets
47 गेंद में 89 रन की पारी खेलते हुए विनिंग बाउंड्री लगाकर टीम को जीत दिलाई। 189.36 स्ट्राइक रेट की इनिंग में उनके बल्ले से 14 चौके तीन छक्के निकले।