breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएलआईपीएल 2022क्रिकेटखेल

Highlights 29th Match CSKvsMI : धोनी-पथिराना के जलवे से चेन्नई की मुंबई पर धमाकेदार जीत

आईपीएल 2024 (IPL17) के 29वें मुकाबलें में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से मात दी

Highlights 29th Match CSKvsMI Chennai Super Kings won by 20 runs

मुंबई: आईपीएल 2024 (IPL17) के 29वें मुकाबलें में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से मात दी l 

 पांच-पांच बार की चैंपियन टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की टक्कर को आईपीएल का एल-क्लासिको कहते हैं।

ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में रविवार रात दोनों टीमों के बीच ऐसा ही घमासान देखने को मिला, जिसमें येलो आर्मी यानी चेन्नई सुपरकिंग्स ने मैदान मारा।

खचाखच भरे स्टेडियम में टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई ने स्कोरबोर्ड पर 206 रन टांगे। जवाब में मेजबान मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने 63 गेंद में नाबाद 105 रन जरूर बनाए,

लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। मुंबई छह विकेट खोकर 186 रन ही बना पाई और जीत से 20 रन दूर रह गई।

Highlights 28th Match KKRvsLSG – कोलकाता की लखनऊ पर नवाबी जीत

चेन्नई के लिए इम्पैक्ट खिलाड़ी श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथिशा पथिराना ने चार ओवर में 28 रन देकर चार बेशकीमती विकेट चटकाते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।

Highlights 29th Match CSKvsMI Chennai Super Kings won by 20 runs

आखिरी ओवर में धोनी के 3 छक्के टर्निंग पॉइंट!

मुंबई 20 रन के अंतर से मैच हारी और मैच में धोनी ने भी 20 ही रन बनाए। आखिरी ओवर में चार गेंदों में खेली गई 20 रन की पारी को ही मैच का टर्निंग पॉइंट कहा जा सकता है।

Highlights 27th Match RRvsPBKS – पंजाब ने मैच हारा पर दिल जीता

दरअसल, चेन्नई की पारी के आखिरी ओवर में डेरिल मिचेल (17) ने पंड्या की गेंद पर नबी को कैच थमाया,

जिसके बाद क्रीज पर उतरे धोनी ने लगातार तीन छक्के के साथ टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।

उन्होंने लॉन्ग ऑफ, मिड विकेट और स्कावयर लेग पर छक्के मारे। Highlights 29th Match CSKvsMI Chennai Super Kings won by 20 runs

अपनी चौथी और पारी की आखिरी गेंद पर दो रन भागते हुए चार गेंद में 20 रन की नाबाद पारी खेली और स्कोर 207 तक पहुंचा दिया।

आखिरी ओवर में 26 रन बने। मुंबई की ओर से कप्तान हार्दिक पंड्या दो विकेट चटकाकर सबसे सफल गेंदबाज रहे लेकिन उन्होंने तीन ओवर में 43 रन लुटाए।

Highlights 26th Match DCvsLSG-कुलदीप की फिरकी में उलझे नवाब

207 रन के लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस ने सात ओवर में बिना किसी नुकसान के 70 रन बना लिए थे।

आठवें ओवर की पहली गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे ईशान किशन 15 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद क्रीज पर उतरे पिछले मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव। फैंस को लगा कि वह रनगति को आगे बढ़ाएंगे,

लेकिन अपनी दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। Highlights 29th Match CSKvsMI Chennai Super Kings won by 20 runs

यही मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। मथीशा पथिराना ने ऑफ स्टम्प लाइन के बाहर गेंद डाली,

जिसे सूर्या ने थर्ड मैन की ओर स्लाइस किया, गेंद छक्के के लिए सीमारेखा के बाहर जा रही थी

तभी मुस्ताफिजुर रहमान ने बाउंड्री रोप्स के आगे जबरदस्त संतुलन दिखाते हुए शानदार कैच लपका।

Highlights 25th Match MIvsRCB- किशन-सूर्या के तेज के आगे बेंगलुरु पस्त

इस दौरान उन्होंने गेंद को अंदर की ओर उछाला और दोबारा में मैदान के अंदर आते हुए उसे लपक लिया।

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (40 गेंद में पांच छक्के और पांच चौकों से 69 रन) और शिवम दुबे (38 गेंद में नाबाद 66 रन, दो छक्के, 10 चौके) के बीच तीसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी के बूते चेन्नई सुपरकिंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 206 रन बनाए।

Highlights 29th Match CSKvsMI Chennai Super Kings won by 20 runs

गायकवाड़ ने छक्के के साथ 33 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। दुबे ने इस बीच पंड्या की गेंद पर एक रन के साथ 28 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

Highlights 24th Match GTvsRR – गुजरात ने पडोसी राजस्थान को हराया

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button