Highlights 39th Match LSGvsCSK-इस सीजन में लखनऊ ने फिर दी चेन्नई को मात
आईपीएल 2024 (IPL17) के 39वें मुकाबलें में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया
Highlights 39th Match LSGvsCSK Lucknow Super Giants Won By 6 Wickets
चेन्नई: आईपीएल 2024 (IPL17) के 39वें मुकाबलें में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया l
बात करें मैच की तो चेन्नई की इस सीजन चेपॉक पर पहली हार है।
लखनऊ ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट पर 210 रन बनाए।
लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे। मार्कस स्टोइनिस ने 3 गेंद पर ही टीम को जीत दिला दी।
Highlights 38th Match RRvsMI – रॉयल्स ने मुंबई को धोया
लखनऊ सुपर जायंट्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे।
स्टोइनिस ने मुस्तफिजुर रहमान के खिलाफ तीन गेंद रहते ही अपनी टीम को जीत दिला दी।
Highlights 39th Match LSGvsCSK Lucknow Super Giants Won By 6 Wickets
पहली गेंद को उन्होंने सामने की तरफ छक्के के लिए भेजा। इसके बाद गेंदबाज के सिर के ऊपर से चौका मारा।
तीसरी गेंद पीछे की तरफ चौके के लिए गई और यह नो बॉल भी थी।
फ्री हिट पर चौका मारकर स्टोइनिस ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
Highlights 37th Match GTvsPBKS – पंजाब को उसी के घर में गुजरात ने धोया
मैन ऑफ द मैच स्टोइनिस ने 63 गेंद की नाबाद पारी में 13 चौके और छह छक्के लगाकर लक्ष्य का पीछा करते हुए आईपीएल का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया।
इसके साथ ही चेन्नई के मैदान में सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए एलएसजी ने सबसे बडा स्कोर बनाया।
स्टोइनिस को आखिरी ओवरों में निकोलस पूरन और दीपक हुड्डा का अच्छा साथ मिला जिससे एलएसजी ने अपनी पारी के आखिरी 5.3 ओवर में 87 रन जुटाये।
पूरन ने 15 गेंदों पर 35 जबकि हुड्डा ने 6 गेंदों पर नाबाद 17 रन बनाए।
Highlights 36th Match KKRvsRCB-जीत या हार सांस रोकने वाले मैच में अंतिम गेंद पर जीता कोलकाता
Highlights 33rd Match MIvsPBKS – पंजाब एक बार फिर जीतते-जीतते हारा
Highlights 38th Match RRvsMI – रॉयल्स ने मुंबई को धोया
(इनपुट एजेंसी से भी)
Highlights 35th Match SRHvsDC- 250+ के बादशाह बनें हैदराबाद ने दिल्ली को हराया