breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएलआईपीएल 2022आईपीएल-13क्रिकेटखेल
Trending

Highlights 40th Match DCvsGT-रोमांचक मुकाबलें में दिल्ली ने जीता दिल

आईपीएल 2024 (IPL17) के 40वें मुकाबलें में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया

Highlights 40th Match DCvsGT Delhi Capitals Won By 4 Runs

नई दिल्ली: आईपीएल 2024 (IPL17) के 39वें मुकाबलें में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया l

गुजरात को आखिरी गेंद में जीतने के लिए पांच तो सुपर ओवर के लिए चार रन की जरूरत थी,

लेकिन तूफानी 21 रन बनाकर खेल रहे राशिद खान यह करिश्मा नहीं कर पाए।

इस हाई स्कोरिंग मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान ऋषभ पंत और अक्षर पटेल के तूफानी अर्धशतक के बूते चार विकेट पर 224 रन बनाए।

जवाब में गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 220 रन ही बना पाई और चार रन से पीछे रह गई।

इस जीत से दिल्ली के नौ मैच में चार जीत से आठ अंक हो गए हैं।

टाइटंस के भी इतने ही मैचों में इतने ही अंक हैं लेकिन दिल्ली की टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण उससे एक स्थान आगे छठे पायदान पर है।

Highlights 39th Match LSGvsCSK-इस सीजन में लखनऊ ने फिर दी चेन्नई को मात


आखिरी ओवर में क्या हुआ? Highlights 40th Match DCvsGT Delhi Capitals Won By 4 Runs

दिल्ली के 225 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस की टीम साई सुदर्शन (39 गेंद में 65 रन, सात चौके, दो छक्के) और डेविड मिलर (23 गेंद में 55 रन, तीन छक्के, छह चौके) के अर्धशतक के बावजूद आठ विकेट पर 220 रन ही बना सकी।

टाइटंस को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 78 रन तो आखिरी दो ओवर में 37 रन की दरकार थी।

राशिद खान (11 गेंद में नाबाद 21) ने रसिक सलाम पर चौका और साई किशोर (13) ने लगातार दो छक्के जड़कर 18 रन बटोरे, लेकिन साई किशोर अंतिम गेंद पर बोल्ड हो गए।

मुकेश कुमार के अंतिम ओवर में राशिद ने दो चौके और एक छक्का मारा, लेकिन जीत के लिए जरूरी 19 रन नहीं बना पाए।

दिल्ली की ओर से रसिक सलाम (44 रन पर तीन विकेट) ने तीन जबकि कुलदीप यादव (29 रन पर दो विकेट) ने दो विकेट चटकाए।

Highlights 37th Match GTvsPBKS – पंजाब को उसी के घर में गुजरात ने धोया

ऋषभ पंत का धमाकेदार कमबैक Highlights 40th Match DCvsGT Delhi Capitals Won By 4 Runs

जानलेवा हादसे में घायल होने के बाद डेढ़ साल तक मैदान से बाहर रहने वाले ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में कहर ढा रहे हैं।

इस मैच में उन्होंने 43 गेंद में पांच चौकों और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 88 रन की तेजतर्रार पारी खेली।

साथ ही विकेटकीपिंग में दो शानदार कैच भी लपके। अक्षर पटेल (43 गेंद में पांच चौकों और चार छक्कों से 66 रन) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए उस समय 113 रन की साझेदारी की जब टीम 44 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद संकट में थी।

पंत ने 34 गेंद में फिफ्टी ठोकी। पंत ने मोहित के पारी के अंतिम ओवर में चार छक्कों और एक चौके से 31 रन जुटाए और टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।

Highlights 36th Match KKRvsRCB-जीत या हार सांस रोकने वाले मैच में अंतिम गेंद पर जीता कोलकाता

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button