Highlights 46th Match SRHvsCSK-चेन्नई ने हैदराबाद की हेकड़ी निकाली
आईपीएल 2024 (IPL17) के 46वें मुकाबलें में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रनों के भारी अंतर से हराया
Highlights 46th Match SRHvsCSK Chennai Super Kings Won By 78 Runs
चेन्नई: आईपीएल 2024 (IPL17) के 46वें मुकाबलें में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रनों के भारी अंतर से हराया l
इस मैच में कप्तान रूतुराज गायकवाड़ लगातार दूसरे शतक से मामूली अंतर से चूक गए l लेकिन उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराने में कोई गलती नहीं की।
आईपीएल के मौजूदा सीजन में रनों की आंधी आई हुई है। 250+ रन बनना आम बात हो गई है।
चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 212 रन बनाए। रुतुराज गायकवाड़ ने 54 गेंद में 98 रन की पारी खेली।
जब चेन्नई ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 213 रन का लक्ष्य रखा तो लग रहा था कि मुकाबला बराबरी का होगा।
इसके बाद मीडियम पेसर तुषार देशपांडे के चार विकेटों के चलते सनराइजर्स हैदराबाद को 18.5 ओवर में 134 रन पर ही रोक दिया।
The RuPay on the go four of the Match between @ChennaiIPL & @SunRisers goes to Ruturaj Gaikwad#TATAIPL | @RuPay_npci | #AskforRuPay | #RuPayCreditCardOnUPI | #CSKvSRH pic.twitter.com/qmIAtvZYe1
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2024
हैदराबाद जीत से 78 रन दूर रह गई। इस तरह नौ मैच में पांचवीं जीत के साथ सीएसके पॉइंट्स टेबल पर अब तीसरी पोजिशन पर आ चुकी है..
Highlights 46th Match SRHvsCSK Chennai Super Kings Won By 78 Runs
जबकि इतने ही मैच में इतने ही जीत और इतने ही हार के साथ हैदराबाद एक पोजिशन नीचे यानी चौथे पर खिसक गई।
वैसे भी ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन और एडन मार्करम के रूप में हैदराबाद के पास आईपीएल का सबसे खतरनाक टॉप ऑर्डर है,
लेकिन इस मैच में सारे सूरमा ढेर हो गए। अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर में तुषार देशपांडे ने लगातारा दो गेंदों में पहले ट्रेविस हेड और फिर अनमोलप्रीत सिंह को आउट किया।
चौथे ओवर में अभिषेक शर्मा को भी निपटा दिया। 18वें ओवर में उन्होंने पैट कमिंस को भी चलता किया। इस तरह तीन ओवर में उन्होंने 27 रन देते हुए चार विकेट झटके।
Highlights 45th Match RCBvsGT-बेंगलुरु की गुजरात पर धमाकेदार जीत
पिछले मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ रुतुराज गायकवाड़ ने 56 गेंद में शतक बनाया था, लेकिन उनकी टीम मैच हार गई थी,
लेकिन इस बार जब वह 98 रन पर आउट हुए तो उनकी टीम मैच जीतने में कामयाब रही। यह सीजन में गायकवाड़ की लगातार दूसरी सेंचुरी होती,
Highlights 46th Match SRHvsCSK Chennai Super Kings Won By 78 Runs
लेकिन आखिरी ओवर में वह नटराजन की गेंद पर कैच आउट हो गए। 10 चौकै, तीन छक्के की मदद से 54 गेंद में 98 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।