Highlights 47th Match KKRvsDC-पठान की टीम ने दिल्ली को दी करारी मात
आईपीएल 2024 (IPL17) के 47वें मुकाबलें में कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया
Highlights 47th Match KKRvsDC Kolkata Knight Riders Won By 7 Wickets
कोलकाता: वरुण चक्रवर्ती की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद फिल साल्ट के शानदार अर्धशतक के बूते कोलकाता नाइटराइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया।
ईडन गार्डंस में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स नौ विकेट खोकर सिर्फ 153 रन ही बना पाई।
बाद में कोलकाता ने इस लक्ष्य को 21 गेंद पहले सात विकेट रहते हासिल कर लिया।
कप्तान श्रेयस अय्यर 23 गेंद में 33 रन तो वेंकटेश अय्यर 23 गेंद में 26 रन बनाकर नाबाद लौटे।
Highlights 46th Match SRHvsCSK-चेन्नई ने हैदराबाद की हेकड़ी निकाली
कोलकाता की जीत का क्रेडिट उसके गेंदबाजों का जाता है, जिन्होंने दिल्ली को घुटनों पर ला दिया।
इस जीत के साथ कोलकाता नाइटराइडर्स ने दो अहम पॉइंट्स हासिल किए।
Highlights 47th Match KKRvsDC Kolkata Knight Riders Won By 7 Wickets
अब केकेआर के पास नौ मैच में छह जीत के साथ 12 पॉइंट्स हो चुके हैं, उसका नेट रनरेट भी बढ़िया है।
The Punch.ev Electric Striker of the Match between Kolkata Knight Riders & Delhi Capitals goes to Phil Salt.#TATAIPL | @Tataev | #PunchevElectricStriker | #BeyondEveryday | #KKRvDC pic.twitter.com/eTcRmGlqj7
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2024
ऐसे में अब बचे पांच मैच में दो जीत भी उसे प्लेऑफ का टिकट दिला देगी। अन्य टीमों के कोलकाता की स्थिति काफी बेहतर है।
दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स 11 मैच में छठी हार के साथ 10 अंक पर ही अटकी है।
Highlights 45th Match RCBvsGT-बेंगलुरु की गुजरात पर धमाकेदार जीत
शानदार फॉर्म में चल रहे इंग्लिश ओपनर फिल साल्ट ने हर मैच की तरह इस मुकाबले में भी केकेआर को जोरदार शुरुआत दिलाई।
Highlights 47th Match KKRvsDC Kolkata Knight Riders Won By 7 Wickets
सुनीन नरेन के साथ मिलकर 6.1 ओवर में 79 रन जोड़े। गेंदबाजी में सिर्फ 24 रन देकर एक विकेट लेने वाले सुनील नरेन भले ही इस मैच में 10 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हो गए,
लेकिन फिल साल्ट की पिटाई जारी रही। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सीजन का चौथा अर्धशतक जमाया।
वह सिर्फ 33 गेंद में 68 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल ने उन्हें नौवें ओवर में क्लीन बोल्ड किया,
लेकिन तब तक केकेआर का स्कोर 96 रन हो चुका था।
Highlights 47th Match KKRvsDC Kolkata Knight Riders Won By 7 Wickets
जबकि उनके अलावा कप्तान ऋषभ पंत (20 गेंद में 27 रन, दो चौके एक छक्का) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए।
Highlights 43rd Match DCvsMI – एक और हाई स्कोरिंग मैच में दिल्ली ने जीता दिल
पृथ्वी शॉ (13), जेक फ्रेजर-मैकगर्क (12), शाई होप (06), अभिषेक पोरेल (18) फेल रहे।
वरुण चक्रवर्ती ने 16 रन पर तीन विकेट, हर्षित राणा ने 28 रन पर दो विकेट और वैभव अरोड़ा ने 29 रन पर दो विकेट जैसे कातिलाना स्पैल फेंके।
Highlights 47th Match KKRvsDC Kolkata Knight Riders Won By 7 Wickets
सुनील नरेन (24 रन पर एक विकेट) और मिचेल स्टार्क (43 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट चटकाया।