breaking_newsअन्य खेल खबरेंअन्य ताजा खबरेंआईपीएलआईपीएल 2022आईपीएल-13क्रिकेटखेल
Trending

Highlights 49th Match PBKSvsCSK – चेन्नई को हरा पंजाब ने प्लेऑफ की दौड़ को बनाया रोचक

आईपीएल 2024 (IPL17) के 49वें मुकाबलें में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 7 विकेट से करारी मात दी l

Highlights 49th Match PBKSvsCSK Punjab Kings won by 7 Wickets

चेन्नई: आईपीएल 2024 (IPL17) के 49वें मुकाबलें में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 7 विकेट से करारी मात दी l 

राहुल चाहर (16 रन देकर दो विकेट) और हरप्रीत बरार (17 रन देकर दो विकेट) की शानदार फिरकी के बाद

बल्लेबाजों के संयमित खेल से पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराते हुए टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज कर ली।

चेन्नई सुपरकिंग्स की हार के साथ टूर्नामेंट और भी खुल गया है। पॉइंट्स टेबल में प्लेऑफ के लिए रोमांचक रेस जारी है।

Highlights 48th Match LSGvsMI-नवाबों ने शान से मुंबई को धोया

मैच की बात करें तो अपने घर एम. चिदंबरम स्टेडियम में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स सिर्फ 162 रन ही बना पाई,

जिसमें कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने अकेले 62 रन का योगदान दिया। जवाब में पंजाब किंग्स ने 13 गेंद पहले तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

कप्तान सैम करन 20 गेंद में 25 रन तो शशांक सिंह 26 गेंद में 25 रन बनाकर नाबाद लौटेl

Highlights 49th Match PBKSvsCSK Punjab Kings won by 7 Wickets

प्लेऑफ के लिहाज से चेन्नई सुपरकिंग्स को ये हार कचोटेगी। अब उसके 10 मैच में 10 पॉइंट ही रह गए हैं।

+0.627 नेट रनरेट के साथ चेन्नई पॉइंट्स टेबल पर चौथे नंबर पर बरकरार है ,

जबकि सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स भी 10 पॉइंट्स के साथ क्रमश: पांचवें और छठे क्रम पर है।

Highlights 49th Match PBKSvsCSK Punjab Kings won by 7 Wickets

पंजाब ने अपने 10वें मैच में चौथी जीत हासिल कर आठ पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं और उसकी प्लेऑफ की राह अब भी खुली हुई है।

अपने बचे चारों मैच जीतकर पंजाब टॉप-4 में पहुंच सकती है, लेकिन -0.062 का NRR उसका सबसे बड़ा दुश्मन है।

लक्ष्य का बचाव करते हुए सीएसके को पारी की दूसरी गेंद पर ही दीपक चाहर को चोटिल होने से झटका लगा।

Highlights 46th Match SRHvsCSK-चेन्नई ने हैदराबाद की हेकड़ी निकाली

वह मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर चले गए। मथिशा पथिराना इंजर्ड होकर इस मैच से बाहर थे तो तुषार देशपांडे बीमारी के चलते ये मैच नहीं खेल रहे थे,

ऐसे में चेन्नई का पेस अटैक एकदम कमजोर नजर आ रहा था। चाहर की जगह पहला ओवर पूरा करने आए शार्दुल ठाकुर का स्वागत प्रभसिमरन सिंह ने छक्के से किया।

शार्दुल ने 48 रन देकर एक विकेट झटका। मैदान पर ओस के कारण रविंद्र जडेजा और मोईन प्रभावी गेंदबाजी नहीं कर सकें।

इस मैच में शिवम दुबे ने भी बॉलिंग की और 14 रन देकर एक विकेट भी लिया।

Highlights 45th Match RCBvsGT-बेंगलुरु की गुजरात पर धमाकेदार जीत

कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 48 गेंद में 62 रन बनाकर चेन्नई की इज्जच बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।
पंजाब किंग्स के स्पिनर्स के आगे सीएसके की मजबूत बैटिंग लाइन अप धराशायी हो गई।
राहुल चाहर और हरप्रीत बराड़ ने दो-दो विकेट चटकाने के अलावा अपने कोटे के चार-चार ओवर में बिना कोई बाउंड्री खाए क्रमश: 16 और 17 रन दिए।https://samaydhara.com/suvichar/tuesday-thoughts-positive-thinking-motivational-inspirational-quotes/

बल्लेबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियों में गायकवाड़ ने एक छोर संभाले रखा और 48 गेंद की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाकर लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया।

वह इससे साथ ही इस सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उनके नाम 10 मैचों में 509 रन हो गए हैं।

Highlights 27th Match RRvsPBKS – पंजाब ने मैच हारा पर दिल जीता

Highlights 1st Match CSKvsRCB : IPL 2024 के पहले मुकाबले में नए ‘ऋतू’ ने भी बनाये रखा CSK का ‘राज’ RCB को 6 विकेट से हराया 

Highlights 38th Match RRvsMI – रॉयल्स ने मुंबई को धोया

Highlights 39th Match LSGvsCSK-इस सीजन में लखनऊ ने फिर दी चेन्नई को मात

Highlights 40th Match DCvsGT-रोमांचक मुकाबलें में दिल्ली ने जीता दिल

Highlights 41st Match RCBvsSRH-हैदराबाद को हरा रॉयल ने प्लेऑफ में जाने की उम्मीद को रखा जिंदा 

Highlights 42nd Match PBKSvsKKR-पंजाब का बड़ा धमाका,रन चेज का इतिहास बना रसगुल्ले से किया मुहं मीठा

Highlights 43rd Match DCvsMI – एक और हाई स्कोरिंग मैच में दिल्ली ने जीता दिल

Highlights 44th Match RRvsLSG-रॉयल ने फिर मारा मैदान, नवाबों को चटाई धुल

Highlights 45th Match RCBvsGT-बेंगलुरु की गुजरात पर धमाकेदार जीत

Highlights 46th Match SRHvsCSK-चेन्नई ने हैदराबाद की हेकड़ी निकाली

Highlights 42nd Match PBKSvsKKR-पंजाब का बड़ा धमाका,रन चेज का इतिहास बना रसगुल्ले से किया मुहं मीठा

(इनपुट एजेंसी व NBT से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button