Highlights 50th Match SRHvsRR – आखिरी बॉल…2 रन और मैच जीत गया…
आईपीएल 2024 (IPL17) के 50वें मुकाबलें में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हरा दिया l
Highlights 50th Match SRHvsRR Sunrisers Hyderabad Won By 1 Run
जीत के करीब पहुंचकर राजस्थान रॉयल्स आखिरी गेंद पर जरूरी दो रन नहीं बना पाई क्योंकि भुवनेश्वर कुमार ने अपनी जादुई गेंद से रोवमैन पॉवेल (15 गेंद में 27 रन) को आउट कर दिया।
आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे।
शुरुआती पांच गेंद में रोवमैन पॉवेल 11 रन बनाने में कामयाब रहे, लेकिन अंतिम बाधा पार नहीं कर पाए।
The RuPay on the go four of the Match between @SunRisers & @rajasthanroyals goes to Riyan Parag#TATAIPL | @RuPay_npci | #AskforRuPay | #RuPayCreditCardOnUPI | #SRHvRR pic.twitter.com/lKZLp7DUEr
— IndianPremierLeague (@IPL) May 2, 2024
इससे पहले टॉस जीतकर हैदराबाद ने अपने घर पर तीन विकेट खोकर 201 रन बनाए थे।
जवाब में यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने अर्धशतक जरूर लगाए,
Highlights 50th Match SRHvsRR Sunrisers Hyderabad Won By 1 Run
लेकिन उनकी टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 200 रन ही बना पाई।
Highlights 49th Match PBKSvsCSK – चेन्नई को हरा पंजाब ने प्लेऑफ की दौड़ को बनाया रोचक
आखिरी ओवर का रोमांच (छह गेंद में 13 रन दरकार)
पहली बॉल- सिंगल
दूसरी बॉल- डबल
तीसरी बॉल- चौका
चौथी बॉल- डबल
पांचवीं बॉल-डबल
छठी बॉल-LBW आउट
स्कोरबोर्ड पर 201 रन टांगने के बाद इस स्कोर को डिफेंड करने की जिम्मेदारी सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी की थी।
अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में राजस्थान को दो करारे झटके दे दिए।
दूसरी गेंद पप जोस बटलर बिना खाता खोले आउट हुए तो पांचवीं बॉल पर संजू सैमसन अपनी पहली ही गेंद पर 0 पर क्लीन बोल्ड हो गए।
पहले ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर सिर्फ एक रन था।
भुवनेश्वर कुमार ने अपने चार ओवर के कोटा में कुल 41 रन देते हुए तीन अहम विकेट लिए।
नितिश ने 42 गेंद में आठ छक्कों और तीन चौकों से नाबाद 76 रन की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली।
उन्होंने 44 गेंद में तीन छक्के और छह चौके की मदद से 58 रन बनाने वाले ट्रेविस हेड के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की।
इसके अलावा हेनरिक क्लासेन (19 गेंद में नाबाद 42, तीन छक्के, तीन चौके) के साथ भी चौथे विकेट के लिए 70 रन की अटूट साझेदारी की।
Highlights 50th Match SRHvsRR Sunrisers Hyderabad Won By 1 Run
आवेश खान राजस्थान रॉयल्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 39 रन देकर दो विकेट चटकाए।
भारत की टी-20 विश्व कप टीम में जगह बनाने वाले युजवेंद्र चहल काफी महंगे साबित हुए, उन्होंने चार ओवर में 62 रन लुटाए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।
रविचंद्रन अश्विन ने नौ की इकॉनमी से बिना कोई विकेट लिए 36 रन लुटा दिए।
संदीप शर्मा ने सिर्फ 31 रन देकर एक अहम विकेट लिया।
Highlights 42nd Match PBKSvsKKR-पंजाब का बड़ा धमाका,रन चेज का इतिहास बना रसगुल्ले से किया मुहं मीठा
Highlights 47th Match KKRvsDC-पठान की टीम ने दिल्ली को दी करारी मात
Highlights 48th Match LSGvsMI-नवाबों ने शान से मुंबई को धोया
Highlights 49th Match PBKSvsCSK – चेन्नई को हरा पंजाब ने प्लेऑफ की दौड़ को बनाया रोचक
Highlights 50th Match SRHvsRR Sunrisers Hyderabad Won By 1 Run