Highlights 52nd Match RCBvsGT-पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी ने बेंगलुरु को दिलाई आसान जीत
आईपीएल 2024 (IPL17) के 52वें मुकाबलें में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया
Highlights 52nd Match RCBvsGT Royal Challengers Bengaluru Won By 4 Wickets
बेंगलुरु: आईपीएल 2024 (IPL17) के 52वें मुकाबलें में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से हराया l
फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की तूफानी बल्लेबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को अपने घर में 4 विकेट से पीट दिया।
मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते गुजरात की पारी को 19.3 ओवर में ही 147 रन पर समेट दिया था।
The Punch.ev Electric Striker of the Match between Royal Challengers Bengaluru & Gujarat Titans goes to Faf du Plessis. #TATAIPL | @Tataev | #PunchevElectricStriker | #BeyondEveryday | #RCBvGT pic.twitter.com/z81XCaGqYL
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2024
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने मिलकर धूम मचा कर दी।
फाफ डु प्लेसिस ने 23 गेंद में 10 चौके और 3 छक्के के साथ 64 रनों की धुआंधार पारी खेली।
इस दौरान उन्होंने सिर्फ 18 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी।
Highlights 51st Match KKRvsMI-कोलकाता ने मुंबई की प्लेऑफ की उम्मीदों को किया खत्म
Highlights 52nd Match RCBvsGT Royal Challengers Bengaluru Won By 4 Wickets
सिर्फ फाफ डु प्लेसिस ही नहीं, विराट कोहली ने भी बल्ले से खूब धमाल मचाया। कोहली ने 27 गेंद में 42 रनों की पारी खेली।
हालांकि फाफ के आउट होने के बाद आरसीबी की पारी पावर प्ले खत्म होते ही लड़खड़ा गई,
लेकिन दिनेश कार्तिक एक बार फिर से फिनिशर की भूमिका निभाते हुए आरसीबी को जीत दिलाकर वापस लौटे।
Highlights 50th Match SRHvsRR – आखिरी बॉल…2 रन और मैच जीत गया…
इस जीत के साथ ही आरसीबी के अब 11 मैचों में 8 अंक हो गए हैं। ऐसे में बचे हुए तीनों मैचों में अगर आरसीबी जीत हासिल करती है,
तो रनरेट के समीकरण से उसके पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका बरकरार रहेगा।
वहीं गुजरात टाइटंस के लिए अब प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गई है।
गुजरात 11 मैचों में 8 अंक के साथ 9वें स्थान पर है और रन रेट भी आरसीबी से खराब हो गया है।
Highlights 52nd Match RCBvsGT Royal Challengers Bengaluru Won By 4 Wickets