![Highlights 53rd Match CSKvsPBKS ChennaiSuperKings Won By 28 Runs,](/wp-content/uploads/2024/05/Highlights-53rd-Match-CSKvsPBKS-ChennaiSuperKings-Won-By-28-Runs.webp)
Highlights 53rd Match CSKvsPBKS ChennaiSuperKings Won By 28 Runs
धर्मशाला: आईपीएल 2024 (IPL17) के 53वें मुकाबलें में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रनों से हराया l
आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ 2021 से लगातार 5 हार के बाद आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिल गई है।
5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई ने आखिरी बार 16 अप्रैल 2021 को पंजाब किंग्स को आईपीएल में हराया था।
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार थी।
All eyes on @KKRiders and the Points Table 👀 🔥
At the end of Match 5️⃣4️⃣ of #TATAIPL 2024, this is how all teams stand! 🙌
Predict the final standings after 7️⃣0️⃣ matches of your team 👇 pic.twitter.com/LfIvptd6u3
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2024
चेन्नई सुपर किंग्स ने यहां पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में पंजाब को दूसरे ओवर से ही झटका लगना शुरू हो गया।
टीम 9 विकेट पर 139 रन ही बना सकी। चेन्नई ने 28 रनों से मैच को अपने नाम किया।
रुतुराज गायकवाड़ की टीम के 11 मैच में 12 पॉइंट हो गए हैं। वहीं 11 मैच में पंजाब की यह 7वीं हार है।
पंजाब के अलावा चेन्नई आईपीएल में सिर्फ मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही लगातार 5 मैच हारी है।
पंजाब के पास मुंबई का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था लेकिन रुतुराज गायकवाड़ की सेना ने ऐसा नहीं होने दिया।
Highlights 53rd Match CSKvsPBKS ChennaiSuperKings Won By 28 Runs
Highlights 52nd Match RCBvsGT-पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी ने बेंगलुरु को दिलाई आसान जीत
पंजाब किंग्स के लिए लेग स्पिनर राहुल चाहर और हर्षल पटेल की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन किया।
चाहर ने चार ओवर में 23 तो वहीं मध्यम तेज गति के गेंदबाज हर्षल ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन-तीन विकेट लिये।
अर्शदीप सिंह को दो जबकि कप्तान सैम कुरेन को एक सफलता मिली। सीएसके के लिए रविंद्र जडेजा ने 26 गेंद में 43 रन की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाये।
शानदार लय में चल रहे कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 21 गेंद में 32 जबकि डेरिल मिचेल ने 19 गेंद में 30 रन का योगदान दिया।
दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 32 गेंद में 57 रन की साझेदारी की। बल्लेबाजी के बाद रविंद्र जडेजा ने चेन्नई के लिए गेंद से भी कमाल किया।
Highlights 51st Match KKRvsMI-कोलकाता ने मुंबई की प्लेऑफ की उम्मीदों को किया खत्म
Highlights 53rd Match CSKvsPBKS ChennaiSuperKings Won By 28 Runs
दूसरे ही ओवर में तुषार देशपांडे ने इनफॉर्म जॉनी बेयरस्टो और राइली रूसो को बोल्ड कर दिया।
तीसरे विकेट के लिए प्रभसिमरन सिंह ने शशांक के साथ 53 रनों की साझेदारी की। लेकिन शशांक का विकेट गिरते ही पंजाब की पारी पटरी से उतर गई।
16 रन बनाने में पंजाब ने 5 विकेट खो दिए। यही से टीम की हार पक्की हो गई।
अंत में टीम के अंतिम चार बल्लेबाज दहाई के स्कोर तक पहुंचे लेकिन इससे सिर्फ हार का अंतर ही कम हुआ। चेन्नई के लिए 20 रन देकर रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए।
Highlights 53rd Match CSKvsPBKS ChennaiSuperKings Won By 28 Runs