breaking_newsअन्य खेल खबरेंअन्य ताजा खबरेंआईपीएलआईपीएल 2022आईपीएल-13क्रिकेटखेल

Highlights 55th Match SRHvsMI-सूर्या के शतक ने दिलाई मुंबई को आसान जीत

आईपीएल 2024 (IPL17) के 55वें मुकाबलें में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

Highlights 55th Match SRHvsMI Mumbai Indians Won By 7 Wickets 

मुंबई: आईपीएल 2024 (IPL17) के 55वें मुकाबलें में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया l 

आखिरकार 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने लगातार 4 हार के बाद जीत का स्वाद चखा।  उन्होंने रेड हॉट फॉर्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया।

मुंबई इंडियंस की इस जीत में ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अहम भूमिका निभाई।

वहीं तिलक वर्मा ने भी उनका पूरा साथ दिया। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदरबााद ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन बनाए थे।

Highlights 54th Match KKRvsLSG-नवाबों को बुरी तरह से रौंदा खान की टीम ने

Highlights 54th Match SRHvsMI Mumbai Indians Won By 7 Wickets 

174 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी ज्यादा खराब रही थी।

उन्होंने 5 रन के भीतर (26 से 31 रन के स्कोर तक जाने में) ही अपने 3 विकेट खो दिए थे। लग रहा था कि मुंबई यह टारगेट चेज नहीं कर पाएगी।

लेकिन सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की मैच विनिंग साझेदारी ने सब कुछ पलट दिया। दोनों ने मिलकर हैदराबाद को जमकर कूटा।

सूर्या ने 51 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 102 रन की नाबाद पारी खेली। मुंबई इंडियंस ने 17.2 ओवर में ही टारगेट चेज कर लिया।

Highlights 54th Match SRHvsMI Mumbai Indians Won By 7 Wickets 

Highlights 53rd Match CSKvsPBKS-पंजाब से बदला ले चेन्नई का प्ले ऑफ में जाने का दावा अभी बाकी

Highlights 54th Match SRHvsMI Mumbai Indians Won By 7 Wickets 

Highlights 52nd Match RCBvsGT-पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी ने बेंगलुरु को दिलाई आसान जीत

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button