Highlights 56th Match DCvsRR – दिल्ली ने राजस्थान को हरा जीत का लगाया छक्का
आईपीएल 2024 (IPL17) के 56वें मुकाबलें में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराया
Highlights 56th Match DCvsRR Delhi Capitals Won By 20 Runs
नई दिल्ली: आईपीएल 2024 (IPL17) के 56वें मुकाबलें में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराया l
आईपीएल 2024 में बेहतरीन फॉर्म में चल रही राजस्थान रॉयल्स को लगातार दूसरी हार मिली है।
हैदराबाद के खिलाफ हारने के बाद राजस्थान को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी हार झेलनी पड़ी है।
अरुण जेटली स्टेडियम पर हुए हाई स्कोरिंग मैच को दिल्ली ने 20 रन से अपने नाम किया।
पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने 8 विकेट पर 221 रन बनाए।
जवाब में राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन ने तूफानी बैटिंग की। इसके बाद भी टीम 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी।
The Punch.ev Electric Striker of the Match between Delhi Capitals & Rajasthan Royals goes to Jake Fraser-McGurk.#TATAIPL | @Tataev | #PunchevElectricStriker | #BeyondEveryday | #DCvRR pic.twitter.com/Bik8qPUpx6
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2024
सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल और जेक फ्रेजर-मैकगर्क के अर्धशतक से दिल्ली कैपिटल्स की टीम इतने बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
पोरेल ने 36 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों से 65 रन की पारी खेली।
उन्होंने फ्रेजर-मैकगर्क के साथ पहले विकेट के लिए सिर्फ 4.2 ओवर में 60 रन की साझेदारी भी की। मैकगर्क ने सिर्फ 19 गेंदों पर फिफ्टी ठोक दी।
Highlights 56th Match DCvsRR Delhi Capitals Won By 20 Runs
Highlights 42nd Match PBKSvsKKR-पंजाब का बड़ा धमाका,रन चेज का इतिहास बना रसगुल्ले से किया मुहं मीठा
20 गेंदों पर उन्होंने सात चौके और तीन छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली। आवेश के एक ओवर में उन्होंने 28 रन भी ठोके थे।
ट्रिस्टन स्टब्स ने अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
स्टब्स ने 20 गेंद में 41 रन रनों की पारी खेली। दिल्ली की टीम अंतिम तीन ओवर में 53 रन जोड़ने में सफल रही।
Highlights 56th Match DCvsRR Delhi Capitals Won By 20 Runs
Highlights 54th Match KKRvsLSG-नवाबों को बुरी तरह से रौंदा खान की टीम ने
रॉयल्स की ओर से रविचंद्रन अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए। ट्रेंट बोल्ट के चार ओवर में 48 रन, युजवेंद्र चहल के चार ओवर में 48 रन और आवेश खान के दो ओवर में 42 रन पड़े।
Highlights 56th Match DCvsRR Delhi Capitals Won By 20 Runs
राजस्थान रॉयल्स को लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले ही ओवर में झटका लग गया। यशस्वी जायसवाल चार रन बनाकर खलील का शिकार बने। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने मोर्चा संभाला।
Highlights 53rd Match CSKvsPBKS-पंजाब से बदला ले चेन्नई का प्ले ऑफ में जाने का दावा अभी बाकी
एक छोर से किसी ने लंबे समय तक उनका साथ नहीं निभाया लेकिन संजू ने गेंदबाजों की कुटाई जारी रखी।
28 गेंदों पर उन्होंने सीजन की अपनी 5वीं फिफ्टी पूरी की। इसके बाद उन्होंने और तेजी से रन बनाए।
लेकिन मुकेश कुमार की गेंद पर संजू सैमसन बाउंड्री पर लपके गए। इसके बाद जमकर ड्रामा हुआ लेकिन संजू को पवेलियन लौटना पड़ा।
Highlights 52nd Match RCBvsGT-पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी ने बेंगलुरु को दिलाई आसान जीत
संजू ने 46 गेंदं पर 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।
18वें ओवर में कुलदीप यादव ने दो विकेट लेकर दिल्ली की जीत पक्की कर दी। कुलदीप ने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर 2 विकेट लिए।
संजू के आउट होने के बाद राजस्थान की टीम ने 26 गेंदों पर सिर्फ 39 रन बनाए और 4 विकेट खो दिए।’
Highlights 56th Match DCvsRR Delhi Capitals Won By 20 Runs