Highlights 59th Match GTvsCSK- गुजरात ने चेन्नई की राह में बिछाएं काटें
आईपीएल 2024 (IPL17) के 59वें मुकाबलें में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रनों से हरा दिया.
Highlights 59th Match Gujarat Titans Won By 35 Runs
अहमदाबाद (समयधारा) : आईपीएल 2024 (IPL17) के 59वें मुकाबलें में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रनों से हरा दियाl
प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए गुजरात को किसी भी कीमत पर जीत चाहिए थी। वही हार ने चेन्नई के लिए अंतिम चार की राह मुश्किल कर दी है।
12 मैचों में चेन्नई के 12 पॉइंट हैं। लखनऊ और दिल्ली के भी इतने ही मैच में इतने ही पॉइंट हैं। राजस्थान और केकेआर के 16 जबकि हैदराबाद के 14 पॉइंट हैं।
पहले खेलते हुए गुजरात टाइटंस ने कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शतकीय पारी की मदद से 231 रन बनाए।
IPL के अब तक छप्पन.! हुए मैचों का लेखा-जोखा, कोहली-बुमराह का जलवा
चेन्नई ने एक समय 10 रन पर 3 विकेट खो दिए थे। इसके बाद भी चेन्नई की टीम 8 विकेट पर 196 रनों तक पहुंच गई।
कप्तान शुभमन गिल ने 104 और साई सुदर्शन 103 रनों की पारी खेली।
दोनों के बीच शुरुआती विकेट के लिए 104 गेंद में 210 रन की साझेदारी के दम पर गुजरात टाइटंस इतने बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
Highlights 59th Match Gujarat Titans Won By 35 Runs
गिल ने 55 गेंद की पारी में नौ चौके और छह छक्के लगाये तो वही सुदर्शन ने आईपीएल में अपनी पहली शतकीय पारी के दौरान 51 गेंद में पांच चौके और सात छक्के जड़े।
Highlights 57th Match SRHvsLSG-हैदराबादी बिरयानी की आंधी में उड़े नवाब
दोनों के बीच 210 रन की यह साझेदारी इस सत्र में किसी की विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
गिल और सुदर्शन ने इसके साथ पहले विकेट के लिए आईपीएल की सबसे बड़ी साझेदारी की बराबरी भी की।
इससे पहले लोकेश राहुल और क्विंटन डिकॉक ने 210 रन की साझेदारी की थी।
Highlights 59th Match Gujarat Titans Won By 35 Runs
दोनों बल्लेबाजी पारी के 18 ओवर में तुषार देशपांडे (33 रन पर दो विकेट) की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में आउट हुए।
सीएसके के गेंदबाजों ने आखिरी पांच ओवरों में सिर्फ 41 रन खर्च किये और गुजरात की पारी को 240 के अंदर रोक दिया।
चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही। दो रन पर दोनों ओपनर अजिंक्य रहाणे और रचिन रविंद्र पवेलियन लौट गए।
10 के स्कोर तक कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी वापस चल गए।
Highlights 55th Match SRHvsMI-सूर्या के शतक ने दिलाई मुंबई को आसान जीत
इसके बाद डेरिल मिचेल और मोईन अलीने 57 गेंद में 109 रन की साझेदारी की सीएसके की उम्मीदें जतायी
लेकिन मोहित शर्मा ने दोनों बल्लेबाजों को आउट कर सीएसके के खेमे की परेशानी बढ़ा दी।
Highlights 59th Match Gujarat Titans Won By 35 Runs
मिचेल ने 34 गेंद की पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाकर 63 तो वहीं मोईन ने 36 गेंद में चार चौके और इतने ही छक्के लगाकर 56 रन बनाए।