![Highlights 62nd Match RCBvsDC Royal Challengers Bengaluru won by 47 runs](/wp-content/uploads/2024/05/Highlights-62nd-Match-RCBvsDC-Royal-Challengers-Bengaluru-won-by-47-runs.webp)
Highlights 62nd Match RCBvsDC Royal Challengers Bengaluru won by 47 runs
बेंगलुरु: आईपीएल 2024 (IPL17) के 62वें मुकाबलें में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से हराया l
आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगातार 5वीं जीत दर्ज कर ली है।
इस हार के साथ ही दिल्ली के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। दिल्ली और आरसीबी दोनों के 13 मैच में 12 पॉइंट हैं।
हालांकि दिल्ली का नेट रन रेट माइनस में है और इसी वजह से उसके आगे जाने की संभावना काफी कम है।
चेन्नई की जीत के बाद आरसीबी के लिए भी आगे जाना मुश्किल हो गया है। पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट पर 187 रन बनाए।
दिल्ली की टीम आखिरी ओवर में 140 रनों पर ऑलआउट हो गई।
With a 'Q' to their name, #KKR stand tall at the 🔝 of the points table 💜
Time is running out for the others to qualify for the #TATAIPL playoffs‼️@KKRiders pic.twitter.com/j03BMgSJMU
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2024
Highlights 62nd Match RCBvsDC Royal Challengers Bengaluru won by 47 runs
रजत पाटीदार ने 32 गेंद में तीन छक्कों और तीन चौकों से 52 रन की पारी खेली। उन्होंने विल जैक्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी भी की।
जैक्स के बल्ले से 29 गेंद में 41 रन निकले। कैमरन ग्रीन ने अंत में 24 गेंद में नाबाद 32 रन बनाए। दिल्ली की ओर से रसिख सलाम
और खलील अहमद ने दो-दो विकेट चटकाए। ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट चटकाया।
Highlights 60th Match KKRvsMI-मुंबई को हरा कोलकाता प्लेऑफ में पहुँचने वाली पहली टीम बनी
Highlights 62nd Match RCBvsDC Royal Challengers Bengaluru won by 47 runs
दिल्ली के कार्यवाहक कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आरसीबी ने चौथे ओवर में 36 रन के स्कोर तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों कप्तान फाफ डु प्लेसी और विराट कोहली के विकेट गंवा दिए।
27 रन बनाने वाले कोहली ने ईशांत शर्मा पर दो छक्के जड़े लेकिन इस तेज गेंदबाज की गेंद पर विकेटकीपर अभिषेक पोरेल को कैच दे बैठे।
पाटीदार ने आते ही मुकेश पर तीन चौके मारे जबकि अक्षर का स्वागत छक्के के साथ किया। आरसीबी ने पावरप्ले में दो विकेट पर 61 रन बनाए।
Highlights 59th Match GTvsCSK- गुजरात ने चेन्नई की राह में बिछाएं काटें
Highlights 62nd Match RCBvsDC Royal Challengers Bengaluru won by 47 runs
दिल्ली के कार्यवाहक कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आरसीबी ने चौथे ओवर में 36 रन के स्कोर तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों कप्तान फाफ डु प्लेसी और विराट कोहली के विकेट गंवा दिए।
27 रन बनाने वाले कोहली ने ईशांत शर्मा पर दो छक्के जड़े लेकिन इस तेज गेंदबाज की गेंद पर विकेटकीपर अभिषेक पोरेल को कैच दे बैठे।
पाटीदार ने आते ही मुकेश पर तीन चौके मारे जबकि अक्षर का स्वागत छक्के के साथ किया। आरसीबी ने पावरप्ले में दो विकेट पर 61 रन बनाए।