
Highlights 64th Match Delhi Capitals Won By 19 Runs
नई दिल्ली: आईपीएल 2024 (IPL17) के 64वां मुकाबलें में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 19 रन से हराया l
दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन ही बना पाई।
दिल्ली की इस जीत के साथ ही लखनऊ के लिए प्लेऑफ में पहुंचना अब लगभग नामुमकिन सा हो गया।
वहीं दिल्ली के लिए भी अब सारी उम्मीदें खत्म सी हो गई है। दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन का अपना अंतिम लीग मैच खेलने मैदान पर उतरी थी।
इस तरह टीम ने सीजन में 14 मैचों में 7 जीत और 7 हार के साथ सिर्फ 14 अंक ही जुटा पाई। दिल्ली आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ से बाहर नहीं हुई है,
The RuPay on the go four of the Match between Delhi Capitals & Lucknow Super Giants goes to Nicholas Pooran#TATAIPL | @RuPay_npci | #AskforRuPay | #RuPayCreditCardOnUPI | #DCvLSG pic.twitter.com/WszZ1I635d
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2024
लेकिन खराब रन रेट के कारण उसके लिए राहें मुश्किल हो चुकी है। वहीं दिल्ली की टीम के जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स अब प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है।