Highlights 68th Match CSKvsRCB Royal Challengers Bengaluru won by 27 runs
बेंगलुरु / नयी दिल्ली (समयधारा) : आईपीएल 2024 (IPL-17) के 68वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हराया l
इस जीत के साथ ही IPL के शुरुआती 8 मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ में पहुंच गई है।
चेन्नई सुपर किंग्स को आरसीबी ने 27 रनों से हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की की। यह फाफ डु प्लेसिस की टीम की लगातार छठी जीत है।
पहले खेलते हुए आरसीबी ने 5 विकेट पर 218 रन बनाए। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे चेन्नई को 200 या उससे अंदर रोकना था।
पूरी कोशिश के बाद भी चेन्नई की टीम 7 विकेट पर 191 रन ही बना सकी।
📽️ RAW Reactions post a surreal win ❤️
When emotions spoke louder than words at Chinnaswamy 🏟️
A special lap of honour for the @RCBTweets fans that continue to believe in their side 👏👏#TATAIPL | #RCBvCSK pic.twitter.com/CrBQUBRKEI
— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2024
इस हार से चेन्नई सुपर किंग्स टेबल में 5वें स्थान पर रही। केकेआर, राजस्थान और हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुके हैं।
कप्तान फाफ डुप्लेसिस की अगुआई में शीर्ष क्रम के शानदार प्रदर्शन से आरसीबी मजबूत स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
डुप्लेसिस ने अपनी 54 रनों की पारी में 39 गेंदों का सामना किया और तीन चौके के साथ तीन छक्के भी मारे।
उनके अलावा विराट कोहली ने 29 गेंदों पर 47 जबकि रजत पाटीदार ने 23 गेंद 41 रनों की पारी खेली।
कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल ने भी 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ पारी की पहली गेंद पर ही ग्लेन मैक्सवेल का शिकार हो गए।
The Punch.ev Electric Striker of the Match between Royal Challengers Bengaluru & Chennai Super Kings goes to Cameron Green#TATAIPL | @Tataev | #PunchevElectricStriker | #BeyondEveryday | #RCBvCSK pic.twitter.com/5e2kUZQmDp
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2024
डेरिल मिचेल भी सिर्फ 4 रन बना सके। 19 रन पर दो विकेट गिरने के बाद रचिन रविंद्र और अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाला।
दोनों ने खुलकर शॉट खेले औऱ तीसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी बनाई। रहाणे 22 गेंद पर 33 रन बनाकर फर्ग्युसन का शिकार बने।
इसके बाद उतरे शिवम दुबे क्रीज पर जूझ रहे थे। इस बीच रचिन रविंद्र ने फिफ्टी पूरी की।
The @RCBTweets skipper stepped up to the challenge tonight ❤️
Faf du Plessis bags the Player of the Match Award in a must win game 🏆
Scorecard ▶️ https://t.co/7RQR7B2jpC#TATAIPL | #RCBvCSK | @faf1307 pic.twitter.com/r6xSwyRMtn
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2024
वह खुलकर शॉट खेल रहे थे लेकिन दुबे के साथ तालमेल बिगड़ने की वजह से रन आउट होना पड़ा।
अगले ओवर में दुबे खुद भी आउट हो गए। ग्रीन के शिकार बनने वाले शिवम दुबे ने 15 गेंदों पर 7 रन बनाए।
फाफ ने कमाल का कैच लेकर सैंटनर का वापस भेज दिया। जब वह आउट हुए तो चेन्नई का स्कोर 15 ओवर में 6 विकेट पर 129 रन था।
यहां से रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी ने पारी को आगे बढ़ाया। आखिरी ओवर में चेन्नई को 17 रन चाहिए थे।
धोनी ने यश दयाल की पहली गेंद पर छक्का मारा। लेकिन दूसरी गेंद पर वह आउट हो गए।
अगली चार गेंद पर दयाल ने सिर्फ एक रन दिए और अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचा दिया।
Match Preview CSKvsRCB-इंद्र देवता का कहर बरसने की पूरी संभावना, चेन्नई का प्ले ऑफ में जाना तय..!!!
आईपीएल 2024 के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का महामुकाबला आज बेंगलुरु में खेला जाने वाला है l
और वहा से अब तक की सबसे बड़ी अपडेट आई है कि वहां बारिश होने की पूरी संभावना है l
इंद्र देवता का कहर बरसने की मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है l ऐसे में चेन्नई के प्ले ऑफ में जाने की पूरी संभावना बन गईं’ हैl
मैच की शुरुआत के समय शाम 7.30 बजे तापमान 23°सेल्सियस पर रहेगा, जबकि आसमान में 100 फीसदी बादल छाए रहेंगे।
Highlights 61st Match CSKvsRR-चेन्नई की जीत ने प्लेऑफ की दौड़ को बनाया रोचक
हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि चिन्नास्वामी का ड्रेनेज सिस्टम बहुत अच्छा है, जिससे बारिश थमने के 30 मिनट के भीतर ही खेल शुरू हो सकता है।
अगर मैच धुल जाता है तो बेंगलुरु के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना भी धुल जाएगी।
अगर वह पहले बल्लेबाजी करते हैं और 200 का स्कोर बनाते हैं तो उन्हें कम से कम 18 रनों की जीत दर्ज करनी होगी,
वहीं लक्ष्य का पीछा करते वक्त उन्हें 11 गेंद पहले ही मैच जीतना होगा। इस सप्ताह दो मैच पहले ही बारिश के कारण धुल चुके हैं।
Match Preview CSKvsRCB Weather Report Match May Abandoned
आइये अब जानते है अभी तक खेले गए सभी मैचों की विस्तृत जानकारी :
Match Preview CSKvsRCB Weather Report Match May Abandoned