Trending

Highlights 68th Match CSKvsRCB- रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को धो कर बेंगलुरु पहुंचा प्लेऑफ में

आईपीएल 2024 (IPL-17) के 68वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हराया.

Highlights 68th Match CSKvsRCB Royal Challengers Bengaluru won by 27 runs

बेंगलुरु / नयी दिल्ली (समयधारा) : आईपीएल 2024 (IPL-17) के 68वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हराया l 

इस जीत के साथ ही IPL के शुरुआती 8 मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ में पहुंच गई है।

चेन्नई सुपर किंग्स को आरसीबी ने 27 रनों से हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की की। यह फाफ डु प्लेसिस की टीम की लगातार छठी जीत है।

पहले खेलते हुए आरसीबी ने 5 विकेट पर 218 रन बनाए। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे चेन्नई को 200 या उससे अंदर रोकना था।

पूरी कोशिश के बाद भी चेन्नई की टीम 7 विकेट पर 191 रन ही बना सकी।

इस हार से चेन्नई सुपर किंग्स टेबल में 5वें स्थान पर रही। केकेआर, राजस्थान और हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुके हैं।

कप्तान फाफ डुप्लेसिस की अगुआई में शीर्ष क्रम के शानदार प्रदर्शन से आरसीबी मजबूत स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।

डुप्लेसिस ने अपनी 54 रनों की पारी में 39 गेंदों का सामना किया और तीन चौके के साथ तीन छक्के भी मारे।

उनके अलावा विराट कोहली ने 29 गेंदों पर 47 जबकि रजत पाटीदार ने 23 गेंद 41 रनों की पारी खेली।

कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल ने भी 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ पारी की पहली गेंद पर ही ग्लेन मैक्सवेल का शिकार हो गए।

डेरिल मिचेल भी सिर्फ 4 रन बना सके। 19 रन पर दो विकेट गिरने के बाद रचिन रविंद्र और अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाला।

दोनों ने खुलकर शॉट खेले औऱ तीसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी बनाई। रहाणे 22 गेंद पर 33 रन बनाकर फर्ग्युसन का शिकार बने।

इसके बाद उतरे शिवम दुबे क्रीज पर जूझ रहे थे। इस बीच रचिन रविंद्र ने फिफ्टी पूरी की।

वह खुलकर शॉट खेल रहे थे लेकिन दुबे के साथ तालमेल बिगड़ने की वजह से रन आउट होना पड़ा।

अगले ओवर में दुबे खुद भी आउट हो गए। ग्रीन के शिकार बनने वाले शिवम दुबे ने 15 गेंदों पर 7 रन बनाए।

फाफ ने कमाल का कैच लेकर सैंटनर का वापस भेज दिया। जब वह आउट हुए तो चेन्नई का स्कोर 15 ओवर में 6 विकेट पर 129 रन था।

यहां से रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी ने पारी को आगे बढ़ाया। आखिरी ओवर में चेन्नई को 17 रन चाहिए थे।

धोनी ने यश दयाल की पहली गेंद पर छक्का मारा। लेकिन दूसरी गेंद पर वह आउट हो गए।

अगली चार गेंद पर दयाल ने सिर्फ एक रन दिए और अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचा दिया।

Match Preview CSKvsRCB-इंद्र देवता का कहर बरसने की पूरी संभावना, चेन्नई का प्ले ऑफ में जाना तय..!!!

इससे पहले, 

आईपीएल 2024 के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का महामुकाबला आज बेंगलुरु में खेला जाने वाला है l

और वहा से  अब तक की सबसे बड़ी अपडेट आई है कि वहां बारिश होने की पूरी संभावना है l

इंद्र देवता का कहर बरसने की मौसम विभाग  ने चेतावनी जारी कर दी है l ऐसे में चेन्नई के प्ले ऑफ में जाने की पूरी संभावना बन गईं’ हैl 

मैच की शुरुआत के समय शाम 7.30 बजे तापमान 23°सेल्सियस पर रहेगा, जबकि आसमान में 100 फीसदी बादल छाए रहेंगे।

Highlights 61st Match CSKvsRR-चेन्नई की जीत ने प्लेऑफ की दौड़ को बनाया रोचक

हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि चिन्नास्वामी का ड्रेनेज सिस्टम बहुत अच्छा है, जिससे बारिश थमने के 30 मिनट के भीतर ही खेल शुरू हो सकता है।

अगर मैच धुल जाता है तो बेंगलुरु के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना भी धुल जाएगी।

अगर वह पहले बल्लेबाजी करते हैं और 200 का स्कोर बनाते हैं तो उन्हें कम से कम 18 रनों की जीत दर्ज करनी होगी,

वहीं लक्ष्य का पीछा करते वक्त उन्हें 11 गेंद पहले ही मैच जीतना होगा। इस सप्ताह दो मैच पहले ही बारिश के कारण धुल चुके हैं।

Match Preview CSKvsRCB Weather Report Match May Abandoned

आइये अब जानते है अभी तक खेले गए सभी मैचों की विस्तृत जानकारी :

Highlights 1st Match CSKvsRCB : IPL 2024 के पहले मुकाबले में नए ‘ऋतू’ ने भी बनाये रखा CSK का ‘राज’ RCB को 6 विकेट से हराया 

Highlights 38th Match RRvsMI – रॉयल्स ने मुंबई को धोया

Highlights 39th Match LSGvsCSK-इस सीजन में लखनऊ ने फिर दी चेन्नई को मात

Highlights 46th Match SRHvsCSK-चेन्नई ने हैदराबाद की हेकड़ी निकाली

Highlights 40th Match DCvsGT-रोमांचक मुकाबलें में दिल्ली ने जीता दिल

Highlights 41st Match RCBvsSRH-हैदराबाद को हरा रॉयल ने प्लेऑफ में जाने की उम्मीद को रखा जिंदा 

Highlights 42nd Match PBKSvsKKR-पंजाब का बड़ा धमाका,रन चेज का इतिहास बना रसगुल्ले से किया मुहं मीठा

Highlights 43rd Match DCvsMI – एक और हाई स्कोरिंग मैच में दिल्ली ने जीता दिल

Highlights 44th Match RRvsLSG-रॉयल ने फिर मारा मैदान, नवाबों को चटाई धुल

Highlights 45th Match RCBvsGT-बेंगलुरु की गुजरात पर धमाकेदार जीत

Highlights 46th Match SRHvsCSK-चेन्नई ने हैदराबाद की हेकड़ी निकाली

Highlights 44th Match RRvsLSG – रॉयल ने फिर मारा मैदान, नवाबों को चटाई धुल

Highlights 47th Match KKRvsDC-पठान की टीम ने दिल्ली को दी करारी मात

Highlights 48th Match LSGvsMI-नवाबों ने शान से मुंबई को धोया 

Highlights 49th Match PBKSvsCSK – चेन्नई को हरा पंजाब ने प्लेऑफ की दौड़ को बनाया रोचक

Highlights 50th Match SRHvsRR – आखिरी बॉल…2 रन और मैच जीत गया…

Highlights 51st Match KKRvsMI-कोलकाता ने मुंबई की प्लेऑफ की उम्मीदों को किया खत्म

Highlights 52nd Match RCBvsGT-पहले गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी ने बेंगलुरु को दिलाई आसान जीत

Highlights 53rd Match CSKvsPBKS-पंजाब से बदला ले चेन्नई का प्ले ऑफ में जाने का दावा अभी बाकी l

Highlights 36th Match KKRvsRCB-जीत या हार सांस रोकने वाले मैच में अंतिम गेंद पर जीता कोलकाता

Highlights 54th Match KKRvsLSG-नवाबों को बुरी तरह से रौंदा खान की टीम ने 

Highlights 55th Match SRHvsMI-सूर्या के शतक ने दिलाई मुंबई को आसान जीत

Highlights 56th Match DCvsRR – दिल्ली ने राजस्थान को हरा जीत का लगाया छक्का

Highlights 57th Match SRHvsLSG-हैदराबादी बिरयानी की आंधी में उड़े नवाब

Highlights 58th Match RCBvsPBKS – पंजाब को 60 रनों से हरा बेंगलुरु ने प्ले ऑफ की उम्मीदों को रखा जिंदा 

Highlights 59th Match GTvsCSK- गुजरात ने चेन्नई की राह में बिछाएं काटें

Highlights 29th Match CSKvsMI : धोनी-पथिराना के जलवे से चेन्नई की मुंबई पर धमाकेदार जीत

Highlights 60th Match KKRvsMI-मुंबई को हरा कोलकाता प्लेऑफ में पहुँचने वाली पहली टीम बनी l

Highlights 61st Match CSKvsRR-चेन्नई की जीत ने प्लेऑफ की दौड़ को बनाया रोचक

Highlights 62nd Match RCBvsDC-बेंगलुरु ने दिल्ली पर चिपकाया जीत का पंजा

Highlights 63rd Match GTvsKKR-बारिश ने गुजरात की उम्मीदों पर फेरा पानी

Highlights 64th Match DCvsLSG-दिल्ली की जीत ने तोडा लखनऊ का सपना,राजस्थान को पहुँचाया प्लेऑफ में 

Highlights 65th Match PBKSvsRR-लखनऊ की जीत, राजस्थान ने लगाया हार का चौका

Highlights 66th Match SRHvsGT-हैदराबाद भी प्ले ऑफ में, अब चौथी टीम के लिए इन दो टीमों में होगी मारकाट

Highlights 22nd Match CSKvsKKR-चेन्नई ने 7 विकेट से कोलकाता को दी कराती मात

(इनपुट एजेंसी व NBT से भी)

 

Match Preview CSKvsRCB Weather Report Match May Abandoned

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button