breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएलआईपीएल 2022आईपीएल-13क्रिकेटखेल

Highlights 70th Match RRvsKKR – राजस्थान और कोलकाता के बीच मैच बारिश की भेंट चड़ा

आईपीएल 2024 (IPL-17) के 70वां मुकाबला रद्द हो गया, इस हार के साथ राजस्थान रॉयल तीसरे स्थान पर रही

Highlights 70th Match RRvsKKR Match Abandoned Due To Rain 

गुवाहाटी: आईपीएल 2024 (IPL-17) के 70वां मुकाबला रद्द हो गया, इस हार के साथ राजस्थान रॉयल तीसरे स्थान पर रही l

इस आईपीएल में एक और मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है। गुवाहाटी में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी।

यह इस सीजन का आखिरी ग्रुप मैच था। मैच शुरू होने से पहले ही बारिश आ गई थी।

एक बार बारिश रुकी तो टॉस हुआ और मैच 7-7 ओवर का खेले जाने का फैसला किया गया। केकेआर ने बॉल चुनी थी।

लेकिन खेल शुरू होने के बाद फिर बारिश आ गई। इसके बाद बारिश नहीं रुकी और मैच को रद्द करना पड़ा।

इस सीजन बारिश की वजह से रद्द होने वाला यह तीसरा मुकाबला है। इसके साथ ही दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट से संतोष करना पड़ा।

Highlights 69th Match SRHvsPBKS-हैदराबाद ने पंजाब को हराया

Highlights 70th Match RRvsKKR Match Abandoned Due To Rain 

इस मैच में एक पॉइंट मिलने के बाद राजस्थान रॉयल्स के 17 और केकेआर के 20 पॉइंट हो गए।

केकेआर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहा जबकि राजस्थान तीसरे नंबर पर चली गई। राजस्थान ने लीग के शुरुआती 9 मैचों में 8 जीत हासिल की थी।

लेकिन उसके बाद उसे लगातार चार हार मिली। यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। हैदराबाद के भी 17 ही पॉइंट हैं

लेकिन बेहतर नेट रन रेट की वजह से पैट कमिंस की टीम दूसरे स्थान पर रही।

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु ने चौथे स्थान पर रहकर प्लेऑफ में जगह बनाई है। उसके 14 पॉइंट हैं।

Highlights 70th Match RRvsKKR Match Abandoned Due To Rain 

आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।

वहीं एलिमिनेटर राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा।

पहला क्वालीफायर 21 मई और एलिमिनेटर 22 मई को होगा।

इस क्वालीफायर में जीतने वाली टीम को सीधे फाइनल में एंट्री मिलेगी तो एलिमिनेटर हारने वाले टीम बाहर हो जाएगी।

इसके बाद 24 मई को पहला क्लीफायर हारने और एलिमिनेटर की विजेता के बीच दूसरा क्वालीफायर होगा।

इसकी विजेता टीम फाइनल में पहुंचेगी। 26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर पहले और दूसरे क्वालीफायर के विजेता के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

इसी मैदान पर दूसरा क्वालीफायर भी होगा। पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर अहमदाबाद में होगा।

Highlights 70th Match RRvsKKR Match Abandoned Due To Rain 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button