IPL16-Highlights Match-3 LSGvsDC- मार्क वुड के पंजे में फंसा दिल्ली, लखनऊ से हारी दिल्ली
आईपीएल 2023 के तीसरें मुकाबलें में लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल को 50 रनों से हरा दिया
highlights-ipl16-3rd-match-LSGvsDC Lucknow-Super-Giants-beat-delhi-capitals-by-50-runs
लखनऊ (समयधारा) : आईपीएल 2023 के तीसरें मुकाबलें में लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल को 50 रनों से हरा दियाl
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने घरेलू दर्शकों के बीच आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत जीत से की।
टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने अटल बिहारी स्टेडियम में छह विकेट खोकर 193 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जवाब में सितारों से सजी दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित 20 ओवर्स में 143/9 रन ही बना पाई।
IPL16-Highlights Match-2 KKRvsPBKS- कोलकाता के रस्गुल्लें पर भारी पंजाब की लस्सी
IPL16-Highlights Match-2 KKRvsPBKS- कोलकाता के रस्गुल्लें पर भारी पंजाब की लस्सी
कप्तान डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा 48 गेंदों में 56 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।
लखनऊ के लिए बल्ले से कैरेबियाई प्लेयर ने ताबड़तोड़ 38 गेंदों में 73 रन बनाए,
वही मार्क वुड ने चार ओवर में सिर्फ 14 रन देते हुए पांच विकेट निकाले और दिल्ली को हार की तरफ धकेल दिया।
मैच का संक्षिप्त विवरण (Match Details) :
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनायें l
highlights-ipl16-3rd-match-LSGvsDC Lucknow-Super-Giants-beat-delhi-capitals-by-50-runs
जवाब में दिल्ली की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी l
दिल्ली की पारी
194 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को पृथ्वी और और कप्तान डेविड वार्नर ने तेज शुरुआत दिलाई। मगर पांचवें में मैच का रुख बदल गया। टीम ने 4.2 ओवर में 41 रन बना लिए थे,
Highlights IPL16- 1st Match CSKvsGT- ऋतुराज की पारी भी हार से नहीं बचा पायी चेन्नई को
Highlights IPL16- 1st Match CSKvsGT- ऋतुराज की पारी भी हार से नहीं बचा पायी चेन्नई को
लेकिन अपने दूसरे ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार पृथ्वी शॉ (12) और मिचेल मार्श (0) को क्लीन बोल्ड कर इंग्लिश पेसर मार्क वुड ने पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।
यहां दिल्ली को उसके नियमित कप्तान ऋषभ पंत की कमी खली। सरफराज खान सस्ते में निपट गए। रावमैन पॉवेल भी कुछ खास नहीं कर पाए।
राइली रूसो बढ़िया लय में दिख रहे थे, लेकिन रवि बिश्नोई ने उन्हें आउट कर आखिरी उम्मीद भी तोड़ दी।
डेविड वार्नर 16वें ओवर में जब आउट हुए तब तक मैच दिल्ली की पकड़ से काफी दूर जा चुका था।
लखनऊ की पारी :
लखनऊ के कैरेबियाई ओपनर काइल मेयर्स ने 14 रन के स्कोर पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 73 रन (दो चौके और सात छक्के) की अर्धशतकीय पारी खेली,
highlights-ipl16-3rd-match-LSGvsDC Lucknow-Super-Giants-beat-delhi-capitals-by-50-runs
जिससे लखनऊ सुपरजायंट्स ने धीमी शुरुआत से उबरते हुए 193 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
मेयर्स ने नौंवे ओवर में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (35 रन देकर एक विकेट) पर छक्का जड़कर 28 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।
दीपक हुड्डा (17 रन) और मेयर्स के बीच दूसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी हुई।
मेयर्स के अलावा वेस्टइंडीज के ही निकोलस पूरन ने 36 रन का योगदान दिया जबकि अंत में आयुष बदोनी ने सात गेंद में 18 रन जोड़े।
लखनऊ की पारी में कुल 16 छक्के और महज पांच चौके लगे।
आयुष बदोनी के आउट होने के बाद अंतिम बॉल खेलने के लिए ‘इंपैक्ट प्लेयर’ कृष्णप्पा गौतम को उतारा,
जिन्होंने इस पर छक्का जड़ा। लखनऊ की टीम ने अंतिम पांच ओवर में दो विकेट गंवाए और 66 रन जोड़े।
Highlights INDvAUS – सीरीज के साथ नंबर 1 रैंकिंग से भी फिसला
कृणाल पंड्या 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपरजाइंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कमाल का खेल दिखाया।
मार्क वुड ने लगातार दो गेंद पर दो विकेट लेकर दिल्ली कैपिटल्स के होश उड़ा गिए।
पारी के पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्क वुड का पहला शिकार दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ बने।
पृथ्वी वुड की की गेंद जब तक समझ पाते गेंद ने उनकी गिल्लियों को हवा दिया था।
पृथ्वी शॉ ने दिल्ली के लिए 9 गेंद में 12 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने दो चौके लगाए।