IND vs AUS 1st ODI 2023 Highlights:भारत(India)के लिए आज का दिन शानदार रहा। पहले वनडे(ODI)मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर जीत दर्ज(India beats Australia by 5 wickets) की। भारतीय क्रिकेट टीम की जीत में केएल राहुल और जडेजा का अहम योगदान रहा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया(IndvsAus)के बीच खेले जा रहे मैच(IND vs AUS 1st ODI 2023)में जहां केएल राहुल ने हॉफ सेंचुरी बनाकर भारत को जीत दर्ज कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तो वहीं रविंद्र जडेजा(Ravindra Jadeja)ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करके भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट से जीत दिलाने में योगदान दिया।उन्हें मैन ऑफ द मैच मिला है।
1ST ODI. India Won by 5 Wicket(s) https://t.co/BAvv2E8K6h #INDvAUS @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
राहुल 75 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं जडेजा ने 45 रनों की पारी खेली। एक समय भारत के 5 विकेट 83 रन पर गिर गए थे लेकिन इसके बाद राहुल और जडेजा ने संभल कर बैटिंग की और भारत को जीत के दरवाजे पर पहुंचा (India beats Australia by 5 wickets)दिया।
1⃣ Brilliant catch
2⃣ Wickets
4⃣5⃣* RunsFor his superb all-round performance, @imjadeja bags the Player of the Match award as #TeamIndia beat Australia in the first #INDvAUS ODI 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/BAvv2E8K6h @mastercardindia pic.twitter.com/xaPDmpRX0p
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क को 3 विकेट मिले तो वहीं स्टोइनिस को 2 विकेट मिला। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को 35.4 ओवर में 188 रन पर समेट दिया।
भारत की ओर की मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिये। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श से सबसे ज्यादा 81 रन बनाये।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे मैच-IND vs AUS 1st ODI 2023 Highlights
#TeamIndia go 1⃣-0⃣ up in the series! 👏 👏
An unbeaten 1⃣0⃣8⃣-run partnership between @klrahul & @imjadeja as India sealed a 5⃣-wicket win over Australia in the first #INDvAUS ODI 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/BAvv2E8K6h @mastercardindia pic.twitter.com/hq0WsRbOoC
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
भारतीय इलेवन
शुभमन गिल, इशान किशन (w), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (c), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (c), मार्नस लाबुस्चगने, जोश इंगलिस (w), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
चौक्का माकर जडेजा ने भारत को दिलाई जीत
India vs Australia: जडेजा ने स्टार्क की गेंद पर चौका मारकर भारत को 5 विकेट से जीत दिला दी। भारत की ओर से केएल राहुल 75 रन बनाकर नाबाद रहे, जडेजा ने 45 रन की नाबाद पारी खेली, दोनों के बीच छठे विकेट केलिए 108 रनों की साझेदारी हुई।
जीत के साथ ही भारतीय टीम 3 मैतों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।
Highlights INDvsNZ 1st ODI – न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया
IND vs AUS 1st ODI 2023 Highlights