Highlights INDvsAUS 2nd Test-जडेजा की फिरकी में ऑस्ट्रेलिया फंसा, भारत सीरीज में 2-0 से आगे
AUSvsIND-भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, प्लेयर ऑफ़ द मैच-रविन्द्र जडेजा

Highlights 2nd Test INDvsAUS india beat australia by 6 wickets ravindra jadeja
नयी दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दूसरें टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही मैच का नतीजा मिल गया l
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरीं पारी में 113 रनों पर रोक दिया l जीत के लिए जरुरी 115 रन भारत ने 4 विकेट खोकर पा लिया l
इस तरह से भारत ने यह मैच 6 विकेट से अपने नाम कर दियाl मैन ऑफ़ द मैच रहे भारत के हरफनमौला रविन्द्र जडेजाl
इस शानदार जीत के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मेजबानों के पास 2-0 की अजेय लीड भी हो गई।
Highlights 2nd Test Day2 INDvsAUS-हरफनमौला अक्षरपटेल ने बचाई भारत की लाज
Highlights 2nd Test Day2 INDvsAUS-हरफनमौला अक्षरपटेल ने बचाई भारत की लाज
इससे पहले भारत ने नागपुर में खेला गया पहला टेस्ट भी तीन दिन में ही जीता था।
अब लगातार दूसरे मैच में कंगारू बल्लेबाज अपने स्पिनर्स के आगे घुटने टेकते नजर आए।
सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा।
टेस्ट फॉर्मेट में भारत की यह ऑस्ट्रेलिया पर 32वीं जीत थी। इसी के साथ किसी एक टीम के खिलाफ यह सबसे ज्यादा जीत हो गई।
इंग्लैंड के विरुद्ध 31 तो श्रीलंका के खिलाफ भारतीय धुरंधरों ने 22 मैच जीते हैं।
अब तीनों फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम टॉप पर पहुंच चुकी है। टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट मिलाकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 100वीं जीत दर्ज की।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह 32वीं टेस्ट जीत थी, जो एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा है।
अपना 100वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा ने विनिंग शॉट लगाकर मुकाबले को यादगार बनाया।
17 मैच में 10 जीत और 4 ड्रॉ के साथ ऑस्ट्रेलिया 136 अंक लेकर टॉप पर है।
अब भारत ने भी 10वां मैच जीत लिया है। 16 मुकाबलों में 2 ड्रॉ के साथ टीम इंडिया के फिलहाल 123 पॉइंट्स है और वह दूसरी पोजिशन पर है।
अगर यहां से भारत ऑस्ट्रेलिया को तीन मैच में हराएगा तो उसका WTC फाइनल क्वालिफिकेशन पक्का हो जाएगा l
भारतीय टीम पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 263 के जवाब में 262 पर पर सिमट गई थी। इस सदी में अभी तक सिर्फ एक बार ही ऐसा हुआ था,
जब किसी मेहमान टीम ने भारत के खिलाफ पहली इनिंग्स में 300 से भी कम रन बनाने के बावूजद भारत के खिलाफ बढ़त लेने में कामयाब रही थी।
साल 2017 में पुणे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ऐसा किया था और इसी टीम ने दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में एक रन की बढ़त के साथ अपने इतिहास को दोहरा दिया।
In his 1️⃣0️⃣0️⃣th Test, @cheteshwar1 finishes off the chase in style 🙌🏻#TeamIndia secure a 6️⃣-wicket victory in the second #INDvAUS Test here in Delhi 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/hQpFkyZGW8@mastercardindia pic.twitter.com/Ebpi7zbPD0
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
इससे पहले,
दूसरें टेस्ट के सेकंड डे भारत की पहली पारी 262 रन पर सिमट गयी,
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरीं पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए है l
हरफनमौला अक्षर पटेल ने भारत की लाज बचा ली l अक्षर को गेंदबाजी में तो कोई सफलता नहीं मिली थी,
पर उन्होंने बल्ले से 74 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और भारत का स्कोर 262 रनों तक पहुँचाया l
वही ऑस्ट्रेलिया की और से लायन ने 5 विकेट चटकाए l
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 12 ओवर की बल्लेबाजी जिसमें उन्होंने एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं।
Live 2nd Test INDvsAUS- राहुल-रोहित-पुजारा-अय्यर आउट, भारत-88/4
Live 2nd Test INDvsAUS- राहुल-रोहित-पुजारा-अय्यर आउट, भारत-88/4
ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रीज पर ट्रेविड हेड 39 और मार्नश लाबुशेन 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने शानदार बैटिंग करते हुए शतकीय साझेदारी की, जिससे टीम इंडिया की इज्जत बच गई।
विराट कोहली (84 गेंदों में 44 रन) और रविंद्र जडेजा (74 गेंदों पर 26 रन) ने लंच के बाद के सत्र में पांचवें विकेट के लिए 59 रन जोड़कर भारतीय पारी को स्थिरता प्रदान की लेकिन टॉड मर्फी पदार्पण कर रहे बाएं हाथ के स्पिनर मैट कुहनेमैन ने दोनों को जल्दी-जल्दी आउट कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
Highlights 2nd Test INDvsAUS india beat australia by 6 wickets ravindra jadeja
इससे पहले,
सलामी बल्लेबाज राहुल ऑस्ट्रेलिया के दो डीआरएस (अंपायर के फैसले की समीक्षा) अपील में बच गए
लेकिन इसके बाद लायन की गेंद पर पगबाधा होकर पवेलियन लौटे।
कप्तान रोहित शर्मा (32) ही अच्छी लय में दिखे। जामठा (नागपुर) की तुलना में कोटला की पिच की गति थोड़ी अधिक थी।
ऐसे में लायन ने ‘फ्लाइटेड’ गेंदों का शानदार इस्तेमाल किया। इससे बल्लेबाजों के मन में संदेह पैदा हुआ और वे बार-बार चकमा खाते दिखे।
लायन ने ‘राउंद द विकेट’ से गेंदबाजी की और उनकी गेंद को उम्मीद से ज्यादा टर्न मिली।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (#INDvsAUS) के दूसरें टेस्टमैच (#2ndTestMatch) के दूसरें दिन (#2ndDay) में भारत (#India) का दूसरा विकेट भी गिर गया है l
के एल राहुल 17 रोहित शर्मा 32 वही पुजारा 0 रन बनाकर आउट हुए l इस समय पुजारा और कोहली क्रीज पर है l
ऑस्ट्रेलिया के Nathan Lyon ने भारत के तीनों बल्लेबाजों को आउट किया l
राहुल की लगातार असफलता के बाद एक बार फिर से शानदार लय में चल रहे शुभमन गिल को अंतिम एकादश में मौका नहीं देने के टीम प्रबंधन के फैसले पर सवाल उठने लगे हैं।
पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले रोहित एक बार फिर स्वीप शॉट को प्रभावी तरीके से खेल रहे थे,
लेकिन वह लायन की सीधी गेंद को पढ़ने में चूक कर बोल्ड हो गये।
Highlights 2nd Test INDvsAUS india beat australia by 6 wickets ravindra jadeja
स्टेडियम में लगभग 20,000 दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट ने 100वें टेस्ट में पुजारा का स्वागत किया लेकिन वह पगबाधा हो गये।
पुजारा ने लायन की फ्लाइटेड गेंद को रक्षात्मक तरीके से खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके पैड से टकरा गयी।
मैदानी अंपायर के नॉट आउट के फैसले के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने डीआरएस लिया और पुजारा को पवेलियन लौटना पड़ा।
चोट से वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर (चार) क्रीज पर सहज दिखे लेकिन उनकी बैकफुट फ्लिक को शॉटलेग पर खड़े पीटर हैंड्सकॉम्ब ने लपक लिया।
इससे पहले,
पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने बिना विकेट गवाए 21 रन बना लिए थे l
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन की समाप्ति हो चुकी है। Highlights 2nd Test Day2 INDvsAUS-india 1st innings 262 australia 61 for 1
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था।
मेहमान टीम के लिए बल्लेबाजी में उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकांब के अलावा और कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर सके और उनकी पूरी टीम 263 रन पर सिमट गई।
वहीं दिन की समाप्ति तक भारत ने 9 ओवरों के खेल में बिना किसी नुकसान पर 21 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल चार रन पर खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए ख्वाजा ने 81 रनों की पारी खेली जबकि और हैंड्सकांब 72 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं कप्तान पैट कमिंस ने 33 रनों की पारी खेली।
ख्वाजा ने अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया जबकि हैंड्सकांब की पारी में नौ चौके शामिल हैं।
दिल्ली की पिच स्पिनरों के लिए अनुकूल है लेकिन भारत के सबसे सफल गेंदबाज शमी रहे। उन्होंने 60 रन देकर चार विकेट लिए,
Highlights 2nd Test INDvsAUS india beat australia by 6 wickets ravindra jadeja
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (57 रन देकर तीन) और बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा (68 रन देकर तीन) ने उनका अच्छा साथ दिया।
Live 2nd Test INDvsAUS-india lost 3 wickets rahul rohit sharma pujara depart
कमिन्स ने लगातार दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ख्वाजा और डेविड वॉर्नर (15) ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।
ख्वाजा अधिक विश्वास के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे और उनका फुटवर्क भी अच्छा था लेकिन वॉर्नर को संघर्ष करना पड़ा।
दिल्ली की पिच स्पिनरों के लिए अनुकूल है लेकिन भारत के सबसे सफल गेंदबाज शमी रहे। उन्होंने 60 रन देकर चार विकेट लिए।
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (57 रन देकर तीन) और बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा (68 रन देकर तीन) ने उनका अच्छा साथ दिया।
कमिन्स ने लगातार दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
बड़ा झटका…! उद्धव ठाकरे से छिन गयी बाप की विरासत, शिंदे गुट को मिला शिवसेना नाम सहित चुनाव चिन्ह
ख्वाजा और डेविड वॉर्नर (15) ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।
ख्वाजा अधिक विश्वास के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे और उनका फुटवर्क भी अच्छा था लेकिन वॉर्नर को संघर्ष करना पड़ा।
भारत को दूसरे सत्र में भी पहली सफलता शमी ने दिलाई। सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे ट्रेविस हेड (12) ने उनकी गेंद पर दूसरी स्लिप में खड़े राहुल को कैच थमाया।
राहुल का मैच का दूसरा कैच बेहतरीन था जिससे ख्वाजा पवेलियन लौटे। यह इस सत्र का सबसे महत्वपूर्ण मोड़ था।
मैदान के दोनों तरफ अच्छी तरह से शॉट खेल रहे ख्वाजा ने पारी के 46वें ओवर में जडेजा की गेंद को रिवर्स स्वीप किया लेकिन राहुल ने एक हाथ से शानदार कैच लेकर उन्हें चलता कर दिया।
जडेजा का यह टेस्ट मैचों में 250वां विकेट था। एलेक्स कैरी (शून्य) दूसरे सत्र में आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज थे।
उन्होंने अश्विन की गेंद पर पहली स्लिप में खड़े विराट कोहली को कैच दिया। हैंड्सकांब ने एक छोर संभाले रखा।
उन्होंने ख्वाजा के साथ 59 रन जोड़ने के बाद कमिंस के साथ भी इतने ही रन की साझेदारी की।
कमिंस ने अपनी पारी में आक्रामक रवैया अपनाया तथा अश्विन पर दो छक्के भी लगाए।
Highlights 2nd Test INDvsAUS india beat australia by 6 wickets ravindra jadeja
जडेजा ने कमिंस को एलबीडबल्यू आउट करने के बाद इसी ओवर में टॉड मरफी को बोल्ड किया।
शमी ने अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे मैथ्यू कुहनमैन (छह) का विकेट उखाड़ कर ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया।
भारत नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी और 132 रन से जीत दर्ज करके चार मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है।
(इनपुट एजेंसी से भी)