Happy Mahashivratri 2023:शिव है ओंकार,देते है शक्ति अपार,भेजें ऐसे महाशिवरात्रि स्टेट्स,Quotes,Messages
हिंदू पंचागानुसार मान्यता है कि महाशिवरात्रि(Mahashivratri)प्रतिवर्ष फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुदर्शी तिथि को हर्षोउल्लास से मनाई जाती है। इसी दिन भगवान शंकर ने माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था और भोलेनाथ की बारात धूम से निकली थी।
Mahashivratri-quotes-2023-status-Messages-in-hindi-Images-Happy-Mahashivratri-wishes-hindi-shayari-शिव-शक्ति के विवाह का महापर्व यानि महाशिवरात्रि(Mahashivratri 2023) आज,18 फरवरी,शनिवार को धूमधाम से देशभर में मनाई जा रही है।
इस बार महाशिवरात्रि पर प्रदोष व्रत पड़ने से महाशिवरात्रि की पूजा(Mahashivratri puja shubh muhurat)का और अधिक महत्व बढ़ गया है।
हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का पावन पर्व शिव(Shiv)और मां पार्वती(Parvati) की कृपा पाने के लिए अत्यंत लाभकारी माना जाता है।
हिंदू पंचागानुसार मान्यता है कि महाशिवरात्रि(Mahashivratri)प्रतिवर्ष फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुदर्शी तिथि को हर्षोउल्लास से मनाई जाती है।
इसी दिन भगवान शंकर ने माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था और भोलेनाथ की बारात धूम से निकली थी।
यही कारण है कि वर्ष में आने वाली 12 शिवरात्रियों(Shivratri)में से महाशिवरात्रि(Maharshivratri) की सर्वाधिक मान्यता है।
मान्यता है कि देवों के देव महादेव को प्रसन्न करने के लिए महाशिवरात्रि का दिन सर्वोत्तम है। ।
महाशिवरात्रि (Mahashivratri)के दिन शिव परिवार की पूजा-अर्चना से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती है और भोलेनाथ की कृपा ताउम्र आप पर बनी रहती है।
महाशिवरात्रि के पवित्र त्यौहार पर आप भी अपने दोस्तों,रिश्तेदारों और प्रियजनों को महाशिवरात्रि कोट्स(Mahashivratri-quotes-2023),महाशिवरात्रि बधाई संदेश(Happy-Mahashivratri-wishes),महाशिवरात्रि स्टेट्स(Mahashivratri Status),महाशिवरात्रि हिंदी शायरी (Mahashivratri Hindi shayari),महाशिवरात्रि फोटोज (Mahashivratri images)भेजें और महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दे(Happy Mahashivratri messages)ताकि आप पर और आपके सभी अपनों पर भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा हमेशा बनी रहें और सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो:
Mahashivratri-quotes-2023-status-Messages-in-hindi-Images-Happy-Mahashivratri-wishes-hindi-shayari
हर जख्म आपके भर जायेगे, चेहरे पर मुस्कान लौट आएँगी,
तू करना याद महादेव को, तुझे हर तरफ़ खुशियां नज़र आएँगी
Happy Mahashivratri 2023
महादेव की बनी रहे आप पर छाया,
जो पलट दे आपके तकदीर की काया,
आपको वो सब अपने जीवन में मिलें
जो कभी किसी ने नही पाया.
Happy Mahashivratri 2023
शिव की महिमा अपरम्पार, शिव करते सब जन का उद्धार।
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
ॐ में ही आस्था,ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत। जय शिव शंकर।
Happy Mahashivratri 2023
काल भी तुम और महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्य भी तुम।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं। हर हर महादेव !!
Happy Mahashivratri 2023
जो भी करें महाशिवरात्रि में अभिषेक, पूरी हो उसकी हर मुराद,
जो भी पढ़ें यह मैसेज उसके भी पूरे हो सभी ख्वाब।
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई !!
भक्ति शिव की करें ताकि शिव शक्ति मिले,
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आपको जीवन में तरक्की मिलें
Happy Mahashivratri 2023
समयधारा की ओर से महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
Happy Mahashivratri 2023 !
Mahashivratri-quotes-2023-status-Messages-in-hindi-Images-Happy-Mahashivratri-wishes-hindi-shayari