breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएलक्रिकेटखेल
Trending

Highlights IPL16 Match 16th MIvsDC- मुंबई ने खोला जीत का खाता, दिल्ली ने लगाया हार का चौका

#आईपीएल2023 (#IPL16) के 16वें मुकाबलें में मुंबई इंडियन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से मात दे दी.

Highlights-ipl16-match-16 MIvsDC Mumbai-indians-beats-Delhi-Capitals-by-6-wicket

दिल्ली (समयधारा) : #आईपीएल2023 (#IPL16) के 16वें मुकाबलें में मुंबई इंडियन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से मात दे दी l

भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई और देश की राजधानी दिल्ली के बीच दिल्ली में हुए मुकाबलें में रोहित की सेना ने दिल्ली को हरा दिया l

यह मैच भी अंतिम गेंद तक चला इस आईपीएल में अब तक कई मुकाबलें अंतिम ओवर की अंतिम गेंद तक चले और उनके नतीजे भी अंतिम गेंद तक आये l 

Highlights IPL16 Match 15th RCBvsLSG – रोमांचक मैच में लखनऊ की नवाबी जीत

Highlights IPL16 Match 15th RCBvsLSG – रोमांचक मैच में लखनऊ की नवाबी जीत

मैच का संक्षिप्त विवरण : 

मुंबई इंडियन्स ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l

दिल्ली ने शुरुआत तो अच्छी की पर उसकी पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पायी और दिल्ली की पारी 172 रनों पर सिमट गयी l

अंतिम गेंद तक चले मुकाबलें में मुंबई इंडियन्स ने जीत दर्ज कर ली l मुंबई को आखिरी ओवर में पांच तो आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रन चाहिए थे।

Highlights IPL16 Match 14 SRHvsPBKS- एकतरफा मुकाबलें में हैदराबाद ने पंजाब को दी मात

Highlights IPL16 Match 14 SRHvsPBKS- एकतरफा मुकाबलें में हैदराबाद ने पंजाब को दी मात

कैमरन ग्रीन और टिम डेविड ने मिलकर मुंबई के लिए दो रन भागे और लगातार तीन हार के बाद अपनी टीम को सीजन की पहली जीत दिलाई।

दूसरी ओर डेविड वार्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की यह चार मैच में लगातार चौथी हार है।

Highlights-ipl16-match-16 MIvsDC Mumbai-indians-beats-Delhi-Capitals-by-6-wicket

अंतिम 6 गेंदों का रोमांच

Highlights IPL16 Match 13 KKRvsGT-5 गेंदों पर 5 छक्को से कोलकाता ने गुजरात को दी पटखनी

Highlights IPL16 Match 13 KKRvsGT-5 गेंदों पर 5 छक्को से कोलकाता ने गुजरात को दी पटखनी

  1. 19.1- एनरिक नॉर्ट्जे की बॉल पर कैमरन ग्रीन ने सिंगल लिया। अब मुंबई को जीत के लिए 5 गेदों पर 4 रन की दरकार
  2. 19.2- एनरिक नॉर्ट्जे की बॉल पर टिम डेविड का कैच ड्रॉप, कोई रन नहीं, अब 4 गेंदों पर 4 रन की दरकार
  3. 19.3- एनरिक नॉर्ट्जे की बॉल पर टिम डेविड ने डॉट बॉल खेली, कोई रन नहीं, अब 3 गेंदों पर 4 रन की दरकार
  4. 19.4- एनरिक नॉर्ट्जे की बॉल पर टिम डेविड ने सिंगल लिया, अब 2 गेंदों पर 3 रन की दरकार
  5. 19.5- एनरिक नॉर्ट्जे की बॉल पर कैमरन ग्रीन ने सिंगल लिया, अब 1 गेंदों पर 2 रन की दरकार
  6. 19.6- एनरिक नॉर्ट्जे की बॉल पर टिम डेविड ने जैसे-तैसे 2 रन पूरे किए, थर्ड अंपायर ने रन आउट चेक किया और मुंबई की जीत

Highlights IPL16 Match 12 CSKvsMI-चेन्नई ने मुंबई को दी मात

Highlights IPL16 Match 12 CSKvsMI-चेन्नई ने मुंबई को दी मात

अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों ही टीमें अपनी पहली जीत की तलाश में एक दूसरे पर दबाव बनाने की कोशिश में थी, जिसमें मुंबई को सफलता हाथ लगी।

हालंकि मैच का फैसला आखिरी ओवर में हुआ क्योंकि जब लगने लगा था कि मुंबई इंडियंस 173 रन का लक्ष्य हासिल करने की ओर बढ़ रही है,

तभी तिलक वर्मा (29 गेंद में 41 रन, एक चौका, चाक छक्का), रोहित शर्मा (45 गेंद में 65 रन, छह चौके, चार छक्के) और सूर्यकुमार यादव (0) एक के बाद एक आउट होते गए।

Highlights-ipl16-match-16 MIvsDC Mumbai-indians-beats-Delhi-Capitals-by-6-wicket

Highlights IPL16 Match 11 RRvsDC – राजस्थान का जलवा जारी, दिल्ली लगातार तीसरी बार हारी

Highlights IPL16 Match 11 RRvsDC – राजस्थान का जलवा जारी, दिल्ली लगातार तीसरी बार हारी

19वें ओवर में कैमरन ग्रीन ने दो छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत की खूशबू दिलाई, वरना दिल्ली मैच पलटा ही देती।

मैच में टॉस गंवाकर दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल की 25 गेंद में पांच छक्कों और चार चौकों से 54 रन की पारी और कप्तान डेविड वार्नर (47 गेंद में 51 रन, छह चौके) के साथ उनकी छठे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी के बूते 19.4 ओवर में 172 रन बनाए।

इन दोनों के अलावा दिल्ली का कोई बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया।

मुंबई की तरफ से अनुभवी लेग स्पिनर चावला ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 रन जबकि बेहरेनडोर्फ ने 23 रन पर तीन-तीन विकेट हासिल किए।

Highlights IPL16 Match 10 SRHvsLSG-लखनऊ की लगातार दूसरी जीत

Highlights IPL16 Match 10 SRHvsLSG-लखनऊ की लगातार दूसरी जीत

रिली मेरेडिथ (34 रन पर दो विकेट) ने भी दो विकेट चटकाए।

Highlights IPL16 Match 9 KKRvsRCB-कोलकाता को मिली सीजन की पहली जीत

Highlights IPL16 Match 8 – रोमांचक मैच में पंजाब ने राजस्थान को 5 रनों से हराया

Highlights IPL16 Match 7 GTvsDC – गुजरात की लगातार दूसरी जीत

Highlights IPL16 CSKvsLSG Match-6: चेन्नई ने खोला जीत का खाता

Highlights IPL16 RCBvsMI Match-5 : विराट जीत के साथ बैंगलोर का जलवा, मुंबई को धुल चटाई

IPL16-Highlights Match-4 SRHvsRR – राजस्थान ने हैदराबाद को धुल चटाई

Highlights-ipl16-match-16 MIvsDC Mumbai-indians-beats-Delhi-Capitals-by-6-wicket

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button