![Highlights-IPL16-Match-RCB-vs-CSK-live-score-chennai-super-kings-beats-Bangalore-by-8-runs-today-update](/wp-content/uploads/2023/04/Highlights-IPL16-Match-RCB-vs-CSK-live-score-CSK-beats-RCB.webp)
Highlights-IPL16-Match-RCB-vs-CSK: ताबड़तोड़ गिरे RCB के विकेट,शानदार मुकाबले में 8 रन से चेन्नई ने बैंगलोर को हराया
आईपीएल 2023(IPL 2023) सीरीज के 24वें मैच में आज मुकाबला RCB-vs-CSK के बीच चल रहा था,जिसमें अपने शानदार प्रदर्शन के साथ चेन्नई ने आठ रन से बैंगलोर पर जीत हासित कर ली है।
बेंगलुरू:Highlights-IPL16-Match-RCB-vs-CSK-live-score-chennai-super-kings–beats-Bangalore-by-8-runs-today-update
आईपीएल 2023(IPL 2023)सीरीज के 24वें मैच में आज मुकाबला (RCB-vs-CSK) के बीच चल रहा था,जिसमें अपने शानदार प्रदर्शन के साथ चेन्नई ने आठ रन से बैंगलोर पर जीत हासित कर ली(chennai-super-kings-beats-Bangalore-by 8-runs)है।
चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(Royal Challengers Bangalore)के सामने 227 रनों का लक्ष्य रखा,जिसे साधते हुए बैंगलोर ने अपने सात विकेट गंवा दिए और फिर मुकाबला जीत लिया।
बैंगलोर को सुपर आठ रनों से हराते हुए आईपीएल का 24मैच चेन्नई ने जीत लिया (Highlights-IPL16-Match-RCB-vs-CSK-live-score-chennai-super-kings-beats-Bangalore-by-8-runs-today-update)है।
इससे पहले जहां, शाहबाज़ अहमद 12 रन बनाकर आउट हो गए है। इससे पहले दिनेश कार्तिक के आउट होते ही जहां पांचवा विकेट गिरा तो वहीं अब शाहबाज अहमद के आउट होते ही छठा विकेट भी बैंगलोर ने खो दिया है।वेन पार्नेल भी आउट हो गए और इस तरह चेन्नई को सातवां विकेट मिल गया है।
आपको बता दें कि आरसीबी(RCB)ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।
कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने आतिशी बल्लेबाज़ी करते हुए 23 गेंद में अर्धशतक जड़ा, जिसके बाद वे 62 रन बनाकर आउट हुए।
दूसरी तरफ मैक्सवैल भी चेन्नई के गेंदबाज़ों की लगातार पिटाई कर रहे थे। लेकिन 76 के स्कोर पर महीश तीक्ष्णा ने उन्हें आउट कर चेन्नई को बड़ी सफलता दिलाई और चेन्नई(Chennai Super Kings)ने सुपर आठ रनों से बैंगलोर को हरा दिया।
चेन्नई के दिए 227 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 218/8 रन ही बना सकी. बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 62, मैक्सवैल ने 76 और दिनेश कार्तिक ने 28 रन बनाए.
एक समय मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था. लेकिन सुयश प्रभुदेसाई के आउट होते ही मुकाबला चेन्नई की पकड़ में आ गया. चेन्नई की तरफ से तुषार देशपांडे ने 3 और मथीशा पथिराना को 2 विकेट मिले.
Highlights-IPL16-Match-RCB-vs-CSK-live-score-chennai-super-kings–beats-Bangalore-by-8-runs-today-update
Chennai Super Kings win a thriller in a high voltage clash against Royal Challengers Bangalore.
: IPL/BCCI#CricTracker #MSDhoni #RCBvsCSK #CricTracker pic.twitter.com/frtcOYi0pF
— CricTracker (@Cricketracker) April 17, 2023
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स-Chennai Super Kings Vs Royal Challengers Bangalore
इससे पहले आरसीबी के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 226/6 रन बनाए. चेन्नई की तरफ से शिवम ने बेहद सुंदरम बल्लेबाज़ी करते हुए 5 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 52 रन बनाए. वहीं कॉनवे ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए. कॉनवे ने अपनी पारी में 6 ही छक्के और 6 ही चौके लगाए. रहाणे ने भी 37 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं बैंगलोर की तरफ से हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल सभी को 1-1 विकेट मिला.
Lost the match at this very moment.
Very disappointed with Dinesh Karthik Anna. pic.twitter.com/XtUuBiO9hX— Abhishek Ojha (@vicharabhio) April 17, 2023
Highlights-IPL16-Match-RCB-vs-CSK-live-score-chennai-super-kings–beats-Bangalore-by-8-runs-today-update
दोनों टीमों की XI इस प्रकार है:
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन):
डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन):
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (कप्तान), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज
Highlights IPL16 Match 14 SRHvsPBKS- एकतरफा मुकाबलें में हैदराबाद ने पंजाब को दी मात
Highlights-IPL16-Match-RCB-vs-CSK-live-score-chennai-super-kings–beats-Bangalore-by-8-runs-today-update