Highlights Qualifier-2 GTvsMI – लगातार दूसरी बार गुजरात ने रखा फाइनल में कदम, मुंबई की करारी हार
आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात का मुकाबला चेन्नई से होगा, गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस (GT vs MI) को 62 रन से हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया.
Highlights Qualifier-2 GTvsMI Gujarat Titans defeated Mumbai Indians by 62 runs stepped into the final cskvsgt
अहमदाबाद: हाई स्कोरिंग क्वॉलिफायर-2 में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस (GT vs MI) को 62 रन से हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया।
मौजूदा चैंपियन टीम रविवार को अपने खिताब की रक्षा के लिए चेन्नई सुपर किंग्स से खेलेगी।
टाइटंस के होमग्राउंड पर शुभमन गिल (Shubman Gill) की सीजन की तीसरी सेंचुरी के बूते मुंबई को 234 का टारगेट दिया था।
मुंबई की बल्लेबाजी अपने नाम के अनुरुप खेल नहीं दिखा पाई और 171 रनों पर ऑलआउट हो गई।
मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने 5 बल्लेबाजों का शिकार किया।
Highlights LSGvsKKR – 1 रन से हार, रिंकू सिंह का जलवा हुआ बेकार, लखनऊ प्ले ऑफ़ में
Highlights LSGvsKKR – 1 रन से हार, रिंकू सिंह का जलवा हुआ बेकार, लखनऊ प्ले ऑफ़ में
खराब शुरुआत के बाद मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (61 रन, 38 गेंद) और तिलक वर्मा (43 रन, 14 गेंद) के जरिए खुद को मैच में बनाए रखा था।
तिलक को राशिद खान ने आउट किया। इसके बावजूद सूर्य के क्रीज पर रहते कुछ भी हो सकता था।
कप्तान हार्दिक पंड्या ने मोहित शर्मा को 15वें ओवर में मोर्चे पर लगाया। सूर्य ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर सिक्स लगाया।
मोहित की अगली गेंद पर सूर्य बोल्ड हो गए। मोहित ने इस ओवर में चोटिल ईशान किशन की जगह उतरे विष्णु विनोद को भी चलता किया।
मोहित ने महज 14 गेंदों में कुल पांच विकेट लेकर मुंबई की उम्मीदों को पूरी तरह चकनाचूर कर डाला।
केवल 10 रन पर पांच विकेट मोहित शर्मा के आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
Highlights Qualifier-2 GTvsMI Gujarat Titans defeated Mumbai Indians by 62 runs stepped into the final cskvsgt
Highlights CSKvsDC – चेन्नई के आगे दिल्ली का निकला दम, 12वीं बार IPL-प्लेऑफ में CSK
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने हार के बाद कहा- यह एक अच्छा टोटल था, शुभमन ने अच्छी बल्लेबाजी की।
विकेट अच्छा था लेकिन हमने 25 रन अधिक दे दिए। जब हमने बल्लेबाजी की तो हम काफी पॉजिटिव थे।
लेकिन साझेदारी नहीं कर सके। ग्रीन और सूर्या ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हम ट्रैक से उतर गए।
हमने पावरप्ले में विकेट खोए और इस तरह की चेज में ऐसा नहीं कर सकते।
मुंबई इंडियंस पर गुजरात टाइटंस की जीत के बाद मोहित शर्मा का सेलिब्रेशन काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
हर विकेट के बाद मोहित आसमान को देखकर हाथ जोड़ ले रहे थे। मुंबई इंडियंस का आखिरी विकेट भी मोहित शर्मा को ही मिला।
टीम को जीत मिलने के बाद हार्दिक पंड्या ने भी मोहित के सेलिब्रेशन को कॉपी किया।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में भी उन्होंने ऐसा किया था। धोनी का विकेट लेकर के बाद मोहित ने हाथ जोड़ा था।
Highlights Qualifier-2 GTvsMI Gujarat Titans defeated Mumbai Indians by 62 runs stepped into the final cskvsgt
Highlights SRHvsRCB – फाफ-कोहली के तूफ़ान के आगे नतमस्तक हैदराबाद
गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर का बेस्ट बोलिंग डालते हुए 2.2 ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट झटके।
मगर 60 गेंद में 129 रन बनाकर शुभमन गिल गुजरात की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे।
अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में दाएं हाथ के इस युवा ओपनर का सबसे बड़ा हाथ रहा।
सीजन में उनके बल्ले से कुल तीन शतक निकले। क्वालीफायर-2 जैसे बड़े मुकाबले में मुंबई जैसी बड़ी टीम के खिलाफ गिल ने सात चौके और 10 छक्के उड़ाए।
इस सेंचुरी और दूसरे विकेट के लिए साई सुदर्शन (43 रन, 31 गेंद, 5 फोर, 1 सिक्स) के साथ उनकी 138 रन की साझेदारी से टाइटंस ने तीन विकेट पर 233 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
Highlights Qualifier-2 GTvsMI Gujarat Titans defeated Mumbai Indians by 62 runs stepped into the final cskvsgt
Highlights KKRvsCSK – धोनी की हार के साथ हुई विदाई, कोलकाता 6 विकेट से जीता
गिल ने अपनी इस शतकीय पारी के दौरान कई कीर्तिमान बना डाले। आईपीएल के किसी प्लेऑफ में सर्वाधिक स्कोर (129 रन) उनके नाम हो गया।
प्लेऑफ में अपनी पारी में 10 सिक्स लगाने वह पहले बैटर बने। इसके अलावा गुजरात टाइटंस की ओर से पांच सबसे बड़ी पारियां भी उनके नाम हुईं।
इस टीम की ओर से इकलौते शतकवीर वही हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक ही आईपीएल सीजन में दो शतक लगाने वाले पहले बैटर भी बने।
महज 23 साल की उम्र में आईपीएल में तीन शतक केवल उनके नाम ही हैं।
Highlights Qualifier-2 GTvsMI Gujarat Titans defeated Mumbai Indians by 62 runs stepped into the final cskvsgt
10 दिन बाद ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होने वाला है।
7 जून से टीम इंडिया ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मुकाबला खेलेगी।
शुभमन गिल उसमें रोहित शर्मा के साथ भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करेंगे।
रोहित शर्मा ने कहा- शुभमन को श्रेय देना चाहिए, वह शानदार फॉर्म में है और मुझे उम्मीद है कि वह इसे जारी रखेगा।
ये बोलने के बाद रोहित हंसने भी लगे। इसके बाद उनका इंटरव्यू ले रहे कमेंटेटर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
इससे पहले,
Qualifier 2 यानी आईपीएल का सेमीफाइनल
जो टीम जीतेगी सीधे फाइनल में चेन्नई से होगा मुकाबला l आइये सबसे पहले जान लेते है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच कैसी हैl
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। यहां चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम से बिल्कुल उलट माहौल होगा।
Highlights Eliminator MIvsLSG – मुंबई ने लखनऊ को 81 रनों से रौंदा
तेज गेंदबाजों के लिए पेस और बाउंस होगा तो आउटफील्ड भी तेज होगी। एक लाख लोगों वाले इस स्टेडियम में स्पिनरों को बहुत मदद नहीं मिलेगी,
लेकिन राशिद खान और पीयूष चावला जैसे स्पिनर किसी भी मैदान पर विकेट झटकने में माहिर हैं।
हालांकि, यहां अगर लाल मिट्टी वाली पिच पर होता है तो स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। बाउंड्री थोड़ी बड़ी है तो हो सकता है कि छक्के उतने देखने को नहीं मिले।
Highlights Qualifier-2 GTvsMI Gujarat Titans defeated Mumbai Indians by 62 runs stepped into the final cskvsgt
इसमें कोई शक नहीं है कि अहमदाबाद में हार्दिक पंड्या की टीम को हराना मुंबई के लिए आसान नहीं होगा।
Highlights GtvsCSK Qualifier 1- चेन्नई की दहाड़, गुजरात को हरा रिकॉर्ड 10वीं बार CSK फाइनल में
हालांकि, पिछले कुछ मैचों में जिस अंदाज में मुंबई इंडियंस खेली है उससे अब उसके चैंपियन बनने के चांसेज बढ़ गए हैं।
बावजूद इसके टेबल टॉपर रही गुजरात के पास कई मैच विनर हैं जो मुंबई को कड़ी टक्कर देंगे l
Highlights Qualifier-2 GTvsMI Gujarat Titans defeated Mumbai Indians by 62 runs stepped into the final cskvsgt
गुजरात टाइटंस का यह होम ग्राउंड है तो रोहित शर्मा भी इस मैदान से खूब परिचित हैं। दोनों ही टीमों में क्वॉलिटी प्लेयर्स हैंl
IPL PLAY OFF में इन चार टीमों का होगा जलवा, जानें कब-कौन सा मैच
मुंबई इंडियंस टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), अरशद खान, जेसन बेहरेनडॉर्फ, देवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, टिम डेविड, राघव गोयल, कैमरून ग्रीन, ईशान किशन, डुआन जानसन, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, शम्स मुलानी, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, ट्रिस्टन स्टब्स, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, सूर्यकुमार यादव, संदीप वारियर, रिले मेरेडिथ, क्रिस जॉर्डन
संभावित प्लेयिंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), पीयूष चावला, टिम डेविड, ईशान किशन, आकाश मधवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा,टिम डेविड, जेसन बेहरेनडॉर्फ,कैमरून ग्रीन,
Highlights GtvsCSK Qualifier 1- चेन्नई की दहाड़, गुजरात को हरा रिकॉर्ड 10वीं बार CSK फाइनल में
IPL PLAY OFF में इन चार टीमों का होगा जलवा, जानें कब-कौन सा मैच
Highlights GTvsRCB -विराट पर भारी गिल का शतक, RCB के खिताब जीतने का सपना फिर टूटा
Highlights Qualifier-2 GTvsMI Gujarat Titans defeated Mumbai Indians by 62 runs stepped into the final cskvsgt
Live GTvsRCB – विराट के आगे गुजरात के गेंदबाजों ने मांगी पनाह, जड़ा IPL का 7वां शतक
Highlights SRHvsMI – ग्रीन के तूफानी शतक से मुंबई की शानदार जीत
Highlights CSKvsDC – चेन्नई के आगे दिल्ली का निकला दम, 12वीं बार IPL-प्लेऑफ में CSK
Highlights SRHvsMI – ग्रीन के तूफानी शतक से मुंबई की शानदार जीत