Happy Akshaya Tritiya 2024 पर अपनों को भेजें यह शुभकामनाएं संदेश
शुभ अक्षय तृतीया - माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी, आपके पास अक्षय धन का भंडार होगा,
Akshaya-Tritiya-Wishes-Status-Images-Quotes-Messages-Vibes-Greetings
हर त्यौहार खास हो जाता है हर दिन ख़ास हो जाता है जब आप जिसे अपना मानते हो और उसे अपनी शुभकामनाएं भेजते होl
आज के दौर में स्टेटस भेजना मैसेज भेजना या फिर कोई शॉर्ट्स या रील भेजकर अपने दोस्त को परिवार को चाहने वालों को आप बहुत ही खास महसूस कराते हो l
इसी भावना को समझते हुए आज हम लाये है अक्षय तृतीया विशेस स्टेटस मैसेज कार्ड्स l जरुर भेजें यह शुभकामनाएं संदेश l
माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी,
आपके पास अक्षय धन का भंडार होगा,
शुभ अक्षय तृतीया
आपके घर में धन-धान्य की वर्षा हो
लक्ष्मी की गंध
संकट का नाश हो
शुभ अक्षय तृतीया
इस अक्षय तृतीया पर
आपको हर ख़ुशी मिले
सभी मनोकामनाएं पूरी हो
आपको और आपके परिवार को
शुभ अक्षय तृतीया
भले ही माता लक्ष्मी हमें वरदान मत देना
लेकिन प्यार ज़रूर देना
आपके चरणों में हमें पूरा जीवन बिताने दो
बस अपना आशीर्वाद बनाएं रखना
जय माता लक्ष्मी
हर काम आसान हो जाये,
कुछ भी अधूरा न रहे,
जीवन धन और प्रेम से भर जाए,
हर दिन घर में विराजे लक्ष्मी मां।
शुभ अक्षय तृतीया।
Akshaya-Tritiya-Wishes-Status-Images-Quotes-Messages-Vibes-Greetings