Happy Mother’s Day 2020: दूर होकर भी पास है,’मां’ तू मेरे लिए खास है, भेजें ऐसी ही विशेज
भारत में मदर्स डे मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। आज देश में मदर्स डे 2020 मनाया जा रहा है...
नई दिल्ली: Happy Mother’s Day 2020 Hindi wishes-quotes- विश्व की प्रत्येक मां के सम्मान में मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया जाता है। आज देशभर में रविवार,10 मई को मदर्स डे मनाया जा (Mother’s Day 2020 today) है।
भले ही लॉकडाउन (Lockdown)के चलते आप संभवत: अपनी मां से दूर हो लेकिन आपके लिए वो कितनी खास है, कितनी महत्वपूर्ण है…इसका अहसास आप उन्हें दूर रहकर भी मदर्स डे विश (Happy Mother’ s Day 2020) करके दिला सकते है।
आधुनिक मदर्स डे (Mother’s Day) की आरंभ संयुक्त राज्य अमेरिका में 20 वीं शताब्धी की शुरूआत में अन्ना जार्विस की पहल पर हुई थी।
हालांकि विश्वभर में मदर्स डे (Mother’s Day) विभिन्न दिनों में मार्च से मई के महीने में मनाया जाता है।
भारत में मदर्स डे मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। आज देश में मदर्स डे 2020 मनाया जा रहा (Happy Mother’s Day 2020) है।
आज के दिन आप भी छोटे लेकिन अहम तरीकों से अपनी मां को खास महसूस करा सकते है।
अमेरिका,ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, चीन, जापान और फिलिपींस में मदर्स डे 12 मई को सेलिब्रेट किया जाता है।
जबकि अरेबियन कंट्रीज में मदर्स डे 21 मार्च को को मनाया जाता है। मां ईश्वर का दूसरा रूप होती है।
इसलिए हमारे देश में तो मां को ईश्वर का दर्जा दिया जाता है। इस दुनिया में सबसे ज्यादा निश्च्छल प्रेम, समपर्ण, त्याग और ममता का प्रतिरूप मां ही होती है।
मां की डांट-फटकार और सीख बच्चे को जीवन में एक काबिल इंसान बनने में मदद करती है। मां इस दुनिया में सभी बच्चों के लिए उनकी पहली टीचर होती है, जो उन्हें जीवन जीने का सलीका सिखाती है।
नौ महीने अपने गर्भ में रखकर मां (Mother) ही हमें इस दुनिया में जन्म लेने का सौभाग्य देती है।
जीवन की आपा-धापी में हम भले ही मां को भूल जाएं लेकिन वो कभी हमें नहीं भूलती।
बुढ़ापे और बीमारी में भले ही वो हमें एहसास नहीं करा पाती कि आज भी हम उसके लिए कितने खास है लेकिन एक मां के लिए उसके हर बच्चे का महत्व होता है।
मदर्स डे पर प्रत्येक बेटा-बेटी और बहू-दामाद भी मां को स्पेशल फील कराते है। अपने बच्चों के लिए ताउम्र फिक्रमंद रहने वाली सिर्फ मां ही होती है। हमें जीवन देने वाली सिर्फ मां ही होती है।
हमारे व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करने वाली सिर्फ मां ही होती है। इसलिए जरूरी है कि एक दिन ऐसा हो जब हम अपनी-अपनी मां को याद करें और उन्हें सम्मानित (Happy Mother’s Day 2020 Hindi wishes-quotes) करें।
मां ने हमें जन्म दिया और उस जन्म व परवरिश की बदौलत ही आज हम अपना जीवन जी रहे है…इसके लिए मां को धन्यवाद करें।
आज मदर्स डे पर भले ही आप अपनी मां के साथ हो या दूर, उन्हें स्पेशल जरूर फील कराएं और इसके लिए अपनी मां को धन्यवाद देते हुए शुभकामना संदेश (Happy Mother’s Day 2020 Hindi wishes-quotes) भेजें,
दिल को छू लेने वाली हिंदी शायरी, मां के लिए जज़्बाती कोट्स और और व्हाट्सएप स्टेट्स (Whatsapp status) भेंजे।
चूंकि शब्दों में वो ताकत होती है जो महंगे से महंगे गिफ्ट्स में भी नहीं हो सकती।
इसलिए आज हम मदर्स डे पर खास आपके लिए लाएं है- हैप्पी मदर्स डे के विश मैसेज (Happy Mother’s Day 2020 Hindi wishes), इमेजेस (Mother’s day quotes), कोट्स और मदर्स डे हिंदी शायरी (Mother’s day Hindi Shayari)।
इन्हें भेजकर आप अपनी मां को स्पेशल फील कराएं और कहें- हैप्पी मदर्स डे (Happy Mother’s Day 2020):
सबकुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से,
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते।
Happy Mother’s Day 2020
उम्र भर तेरी मोहब्बत मेरी खिदमतगार रही माँ,
मैं तेरी खिदमत के काबिल जब हुआ तू चली गयी माँ।
Happy Mother’s Day 2020
मां के बिना जिंदगी वीरान होती है
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती हैं
जिंदगी में मां का होना जरूरी है
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है
हैप्पी मदर्स डे 2020
तुने किया क्या मेरे लिए मां,जब…पूछती है औलाद
जन्म देकर तेरा अस्तित्व बनाया, मां का दिल… करता है यह फरियाद
Happy Mothers Day 2020
दूरी है, मजबूरी है
मां कैसे कहूं तू मेरे लिए सबसे जरूरी है।
Happy Mother’s Day 2020
मैं जो अनजाने में करूं कोई गलती,
मेरी मां इस पर भी मुस्कुरा देती है
क्या खूब बनाया है रब ने रिश्ता मां का,
वीरान घर को भी मां जन्नत बना देती हैं
Happy Mother’s Day 2020
Happy Mother’s Day 2020 Hindi wishes-quotes
https://www.youtube.com/watch?v=1ovD0gLLo-g&t=2s