
corona-virus-jokes funny-corona-jokes corona-jokes majedar-jokes
आज सब्जी लेने गया तो सब्जी वाले ने
बड़ी बारीकी से सब्जी तोल कर दी।
मुझ से रहा नहीं गया तो सब्जी वाले से कहा
“कमाल है भाई, तुम तो सब्जी ऐसे तोल रहे हो
जैसे कि सुनार हो ।”
सब्जी वाला बोला “बस कर पगले, अब रुलाएगा क्या ?
मैं सुनार ही हूं, दुकान बंद है तो ये धंधा कर रहा हूँ”…
===================
2020 में विवाह योग्य लड़कियों की अपेक्षाओं में भारी बदलाव…
लड़का भारत मे जॉब करने वाला हो,चीन,इटली,अमेरिका, दुबई,रूस जैसे फालतू देशों में जॉब करने वाला न हो..😉
भारत में भी दिल्ली, मुम्बई, बैंगलोर, पूना, जयपुर जैसे महानगरों का न हो।
एवं किसानी या किराने की दुकान करने वाले लड़कों को विशेष प्राथमिकता रहेगी..
========================
सिर्फ रामायण देखने से कुछ नहीं होगा।
इस वक्त रामायण के 1 पात्र से हमें कुछ सीखना होगा=
और उस पात्र का नाम है
कुंभकर्ण
वहीं एक पात्र है जो हमें कोरोना से बचा सकता है..
corona-virus-jokes funny-corona-jokes corona-jokes majedar-jokes
=======================
कोरोना खत्म होने के बाद….
अगर कोई चीनी चपटा सड़क पर
मिल गया…..
तो
अतिथि देवो भवः
भूल जाऊँगा
========================
यह शायरीयां और जोक्स भी पढ़े :
कोरोना शायरी : मेरा कत्ल करने की उनकी साजिश तो देखो,
कोरोना वायरल जोक्स : देश भर में लोग दे रहे है खुली धमकी..! आऊ क्या मिलने..!!
जोक्स : पति पत्नी और वो का अब तक के सबसे बेहतरीन चुटकुलें
जनता कर्फ्यू जोक्स : चाहे कुछ भी करना पड़े रहूंगा घर पर ही कोरोना बाहर बुलायेगा मगर जाने का
जोक्स : कोरोना के कहर से Picture hall बंद, conference बंद, स्कूल कॉलेज बंद,
कोरोना जोक्स : यह भी अच्छी बात है,कि कोरोना वायरस से खाँसी हो रही है,
मारवाड़ी-कोरोना जोक्स : ऐ चाइना तू कितने भी वायरस..पैदा कर दे तेरा वायरस कभी
corona politics jokes : पंजाब के मुख्यमंत्री ने पंजाबीयों से निवेदन किया है कि
जोक्स : कोरोना वायरस और भारतीय बीवी पर टूटें पहाड़ के वायरल चुटकुले
(इनपुट सोशल मीडिया से)
corona-virus-jokes funny-corona-jokes corona-jokes majedar-jokes