breaking_newsअन्य ताजा खबरेंचटपट चुटकले व शायरीजोक्स

पति-पत्नी-सांस का मजेदार Funny जोक्स

पत्नी द्वारा घरेलू हिंसा को लेकर बेहतरीन चुटकुला

husband wife jokes in hindi

जब अमेरिका में लाइट जाती है.

तो वे पावर ऑफिस में फोन करते हैं।

जब जापान में लाइट जाती है,

तो फ्यूज चेक करते हैं..??

और जब अपने भारत में लाइट जाती है तो..?

सबसे पहले बाहर निकलकर देखते है. 

सबकी गई है न,

फिर राहत की सांस लेते हैं..l 

क्या आप भी पैन-आधार लिंक करने से गए है चूक, घबराएं नहीं अब यह है अंतिम तारीख

पत्नी बीमार पति को पीट रही थी।

सास ने वजह पूछी।

पत्नी : जी आयुर्वेदिक दवाई लायी थी।

वैद्य जी ने कहा था, अच्छे से कूट के देना l 

pati patni jokes , joke-of-the-day, husband-wife-jokes-in-hindi, पति-पत्नी जोक्स, मियां बीवी के जोक्स, चुटकुलेबाजी, फीमेल जोक्स, चुटकुले
पति-पत्नी जोक्स, मियां बीवी के जोक्स, 

माँ के साथ साथ

बीवी की भी इज्जत ज़रूर कीजिये

क्योंकि,

अगर माँ  ने तुम्हे “चंदा मामा” दिखाया,

तो बीवी ने “तारे”

और वो भी दिन में

सबसे ज्यादा बेइज्जती
तब होती है जब…

भीड़भरी दुकान पर आप कुछ ले रहे हो,

और बच्चे जोर से बोलें …

“पापा ये मत लो..मम्मी डांटेगी.!”

CA की पत्नी ने पुछा

“क्यों जी, ये महंगाई दर क्या होती है ?”

CA – “पहले तुम्हारी आयु 21 वर्ष,

कमर 28 और वजन था 45 किलो..! 

अब तुम्हारी आयु 35 वर्ष,कमर है

38 और वजन है 75 किलो.!

अब तुम्हारे पास सबकुछ पहले से

ज्यादा है फिर भी वैल्यू कम है!

यही मंहगाई दर है.!”

Moral – अर्थशास्त्र उतना भी

कठिन नहीं है यदि सही उदाहरण

देकर समझाया जाए..!

husband wife jokes in hindi

यह जोक्स भी पढ़े: 

April Fool’s Day के मजेदार Funny चुटकुले जो आपको हँसा-हँसा कर पागल कर दें

Hindi Jokes-देश के बाबाओं के जोक्स व सोशल मीडिया पर वायरल जोक्स

पत्नी के जोक्स : माँ के साथ-साथ बीवी की भी इज्जत ज़रूर कीजिये, क्योंकि

(साभार सोशल मीडिया से)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button