Mask Jokes : मास्क पहनो रे, नहीं तो फिर 150 की क्वार्टर 600 में लेने होगी
मास्क पहनने की आदत न छोड़ें... नहीं तो... फिर से घर के झाडू, पोछा, बर्तन करना पडेगा अब इससे ज्यादा और कैसे समझाएं.!!
mask jokes in hindi corona jokes in hindi, mask jokes, hindi jokes, corona jokes, lockdown jokes, new corona jokes in hindi, latest trending jokes in hindi, india jokes, जोक्स, मास्क जोक्स, कोरोना जोक्स
मास्क पहनने की आदत न छोड़ें…
नहीं तो…
फिर से घर के झाडू, पोछा,
बर्तन करना पडेगा
अब इससे ज्यादा और कैसे समझाएं.!!
होली के जोक्स : मेरी ओर से सरकारी नौकरी वालों को Happy Holi 2021
Holi से पहले होली के रंगों में हँसा-हँसा कर लोटपोट करदेने वाले चुटकुले
मास्क पहनो रे
नहीं तो फिर 150 की क्वार्टर 600 में लेने होगी
टीचर : मास्क के फायदे बताओ
छात्र: सर जी, मास्क लगा
कर कांग्रेसी भी राहुल के
भाषण पर हंस सकते हैं
एक 60 साल के बुजुर्ग ने अस्पताल में डॉक्टर से कहा –
डॉ साहेब जरूरत पड़ने पर और पैसे देने को तैयार हूं
पर मेरे इलाज के पूरे समय नर्स जरा सुंदर सी रखना।
डॉक्टर-
अंकल इस उम्र मे आप ऐसी बात कर रहे है..?
अंकल- डॉक्टर, आप ग़लत समझ रहे हैं, मेरे दो बेटे हैं।
नर्स सुंदर होगी तो, वे दोनों सुबह-शाम दो बार हाल पूछने आएंगे…!!
रिश्ता वही, सोच नयी
तीन घंटे पड़ोस की बहु या सास को कोसने पर और फिर
यह कहना की भाड में जाए हमें क्या करना है
कहने वाली महिलाओं को भी happy women’s day की हार्दिक शुभकामनाएं l
उन लड़कों को भी महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जिनके पेट में कोई बात नहीं पचती
भैया मुझे बस में उल्टी होती है बहाना बनाकर
विंडो सीट हथिया लेने वाली महिलाओं-लड़कियों को भी
happy women’s day की हार्दिक शुभकामनाएं
घर में, अपने माँ के आने पर खुश और सास के
आने पर बिमारी का बहाना बना लेने वाली महिलाओं को भी
happy women’s day की हार्दिक शुभकामनाएं
पड़ोसन को देखते ही, ठीक वैसा ही नेकलेस और साडी
लाने के लिए पति का खून पिने वाली महिलाओं को भी
happy women’s day की हार्दिक शुभकामनाएं
विदाई में साडी मिलने पर अरे इसकी क्या जरुरत थी
और घर आकर एसी साडी तो हमारी नौकरानी भी ना पहने..बोलने
वाली महिलाओं को भी happy women’s day की हार्दिक शुभकामनाएं
भैया मुझसे ऊपर चढ़ा नहीं जाएगा यह बोलकर
ट्रेन में लोअर बर्थ हथिया लेने वाली महिलाओं को भी
happy women’s day की हार्दिक शुभकामनाएं
8 मार्च अंतराष्ट्रीय पुरुष मौन दिवस है l
चुप रहे…खुश रहे …!!!!